शिमलाः सरकार के आदेशों के बाद दसवीं कक्षा से प्रमोट किए गए विद्यार्थियों ने 11वीं कक्षा में दाखिला लेना शुरू कर दिया है. प्रदेश भर में विद्यार्थी ऑनलाइन दाखिला ले रहे हैं. इसके लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से वेबसाइट, फेसबुक पेज और फोन कॉल पर विद्यार्थियों का ब्यौरा लेकर दाखिला दिया जा रहा है. दसवीं से 11वीं कक्षा में प्रमोट किए गए इन विद्यार्थियों को 31 मई तक दाखिला लेना होगा.
स्कूल बंद, ऑनलाइन हो रहा काम
संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखा है. ऐसे में विद्यार्थियों के दाखिले की यह प्रक्रिया ऑनलाइन ही चल रही है. विद्यार्थी फिजिकल तौर पर स्कूल न आकर ऑनलाइन ही दाखिला ले रहे हैं. इसके लिए स्कूल प्रशासन की ओर से विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों का सहारा लिया जा रहा है.
कर्फ्यू के कारण ऑनलाइन तकनीकों का सहयोग लेकर प्रवेश प्रक्रिया
सरकारी स्कूल में विभागीय आदेश के अनुसार विद्यार्थियों को फोन कॉल, व्हाट्सएप्प, फेसबुक और वेबसाइट पर प्रवेश का लिंक दिया गया है. कर्फ्यू की वजह से स्कूल बंद होने के कारण ऑनलाइन तकनीकों का सहयोग लेकर प्रवेश प्रक्रिया जारी है.
शिमला में बड़ी संख्या में दाखिला ले रहे विद्यार्थी
प्रदेश की राजधानी शिमला में 11वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन ही चल रही है, लेकिन बावजूद इसके विद्यार्थी उत्साह के साथ एडमिशन करवा रहे हैं. बुधवार तक शिमला के लक्कड़ बाजार स्कूल में 41, लालपानी स्कूल में 25 और पोर्टमोर स्कूल में 201 विद्यार्थियों ने दाखिला ले लिया है.