ETV Bharat / state

हिमाचल विधानसभा चुनाव: 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, जानें कहां से सबसे ज्यादा और सबसे कम

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के 68 सीटों के दंगल में इस बार 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. साल 2017 के चुनाव से इस बार उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है. इनमें से सबसे ज्यादा 11 उम्मीदवार मंडी जिले की जोगिंद्रनगर विधानसभा सीट पर हैं तो वहीं सबसे कम प्रत्याशी वाली तीन सीटें हैं. चुराह, लाहौल-स्पीति और द्रंग में तीन तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पढ़ें

Most candidates in Joginder Nagar
Most candidates in Joginder Nagar
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 8:31 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 8:39 PM IST

शिमला: पहाड़ी राज्य (himachal assembly election 2022) की सीटों में प्रत्याशियों की संख्या के लिहाज से जोगिंद्रनगर विधानसभा सीट से सबसे अधिक (Most candidates in Joginder Nagar) तो चुराह, लाहौल-स्पीति और द्रंग से सबसे कम प्रत्याशी (least candidate seat in himachal) मैदान में हैं. चुराह चंबा जिले के अंतर्गत और द्रंग मंडी जिले के अंतर्गत आती है. जोगिंद्रनगर सीट हिमाचल की अहम सीटों में से एक है. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंदर पाल, बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश राणा, सीपीआईएमएल के खुशाल भारद्वाज, बीएसपी के नरेंदर सिंह, आप पार्टी के नरेंदर पाल सिंह, आरडीपी यानी राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के कमल कांत, राष्ट्रीय लोक नीति पार्टी क मेहर चंद और निर्दलीय के तौर पर संजीव भंडारी, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ठाकुर, कुलभूषण, बाबा लाल गिरी मैदान में हैं.

पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे BJP के दिग्गज, स्टार प्रचारकों की कमी से जूझ रही कांग्रेस!

कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला: वहीं द्रंग सीट से तीन प्रत्याशी कांग्रेस के कौल सिंह, बीजेपी के पूर्ण चंद ठाकुर और बीएसपी के रमेश कुमार हैं. लाहौल स्पीति सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर बीजेपी के राम लाल मारकंडा और आप से सुदर्शन चुनावी मैदान में हैं. तो वहीं चुराह सीट से भी तीन प्रत्याशी हिमालच के दंगल में किस्मत आजमाएंगे. कांग्रेस प्रत्याशी यशवंत सिंह, बीजेपी प्रत्याशी हंस राज और आप के नंद कुमार जरवाल मैदान में हैं.

जिलेवार प्रत्याशियों की संख्या: हिमाचल के 12 जिलों के 68 सीटों की जंग के लिए सभी पार्टियां ताल ठोक रही हैं. जिलेवार अगर प्रत्याशियों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा कांगड़ा में 91 उम्मीदवार हैं. वहीं लाहौल स्पीति में सबसे कम 3 प्रत्याशी हैं जबकि शिमला में 50,मंडी में 67, सोलन 32, सिरमौर और बिलासपुर 29 ,हमीरपुर 32, किन्नौर 5, चंबा और कुल्लू में 24 वहीं ऊना में 26 प्रत्याशी हैं.

himachal assembly election 2022
चुनावी मैदान में 412 प्रत्याशी

2017 में प्रत्याशियों का कैसा रहा प्रदर्शन: चुराह सीट पर बीजेपी के हंसराज ने जीत दर्ज की थी. उनको 28293 वोट पड़े थे. वहीं कांग्रेस के सुरेंदर भारद्वाज को हार का मुंह देखना पड़ा था. सुरेंदर को 23349 वोट मिले थे. लाहौल स्पीति में बीजेपी के राम लाल मारकंडा ने कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर को हराया था. राम लाल को 45.81 फीसदी और रवि ठाकुर को 37.08 फीसदी वोट मिले थे. द्रंग सीट से बीजेपी के जवाहर ठाकुर जीते थे उन्हें 48.37 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह की हार हुई थी. कौल सिंह को 38.29 फीसदी वोट मिले थे. जोगिंद्रनगर सीट से आईएनडी के प्रकाश राणा को 47.71 फीसदी वोट मिले थे और वे चुनाव जीत गए थे वहीं बीजेपी के गुलाब सिंह ठाकुर को 37.57 फीसदी वोट मिले थे उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.

himachal assembly election 2022
कांग्रस और बीजेपी के बीच मुकाबला

आप ने बढ़ाई मुश्किलें: 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 44 सीटों पर कब्जा किया था. वहीं कांग्रेस के खाते में 21 सीटें आईं थीं. अन्य दलों को तीन सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाबी मिली थी. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत झोंक रही है. पंजाब से सटा राज्य होने की वजह से हिमाचल में पार्टी को काफी उम्मीदें हैं.

himachal assembly election 2022
कांग्रस और बीजेपी के बीच मुकाबला

हिमाचल की 68 सीटों पर जानिए किस पार्टी ने किसे अपना उम्मीदवार बनाया है..

क्र.सं.सीटउम्मीदवार (बीजेपी)उम्मीदवार (कांग्रेस)उम्मीदवार (आप)
1सराजजय राम ठाकुर चेतराम ठाकुर गीता नन्द ठाकुर
2चुराह (SC)हंस राज यशवंत सिंह खन्ना नंद कुमार जरवाल
3चंबाइंदिरा कपूर नीरज नैय्यर शशि कांत
4भरमौर (ST)जनक राज ठाकुर सिंह भरमौरी प्रकाश चंद
5डलहौजीडीएस ठाकुर आशा कुमारी मनीष सरीन
6भटियातविक्रम जरयालकुलदीप सिंह पठानिया नरेश कुमार
7 नूरपुररणवीर सिंहअजय महाजनमनीषा कुमारी
8इंदौर (SC)रीता धीमानमलेंद्र राजनवर्षा जगदीश बग्गा
9फतेहपुर राकेश पठानियाभवानी सिंह पठानियाराजन सुशांत
10जवालीसंजय गुलेरिया चंदर कुमारबलदेव राज
11जसवां-परागपुरविक्रम ठाकुर सुरिंदर सिंह मनकोटियासाहिल चौहान
12जयसिंहपुर (SC)रविन्दर धीमानयादविंदर गोमा संतोष कुमार
13सुलहविपिन सिंह परमारगदीश सपहियारविंदर सिंह रवि
14नगरोटा अरुण कुमार महरा रघुवीर सिंह बालीउमाकान्त डोगरा
15कांगड़ापवन काजल सुरेंदर सिंह काकूराजकुमार जयसवाल
16शाहपुर सरवीण चौधरीकेवल सिंह पठानियाअभिषेक ठाकुर
17धर्मशाला राकेश चौधरी सुधीर शर्माकुलवंत राणा
18बैजनाथ (SC)मुल्खराज प्रेमीकिशोरी लालप्रमोद चंद
19पालमपुरत्रिलोक कपूर आशीष बुटेलसंजय भारद्वाज
20लाहौल-स्पीति (ST)रामलाल मारकंडारवि ठाकुर सुदर्शन
21मनाली गोविन्द सिंह ठाकुर भुवनेश्वर गौड़अनुराग प्रार्थी
22बंजारसुरेंद्र शौरीखीमी रामनीरज सैनी
23आनी (SC)लोकेंद्र कुमारबंसी लाल कौशलइन्दर पाल
24नाचन (SC)विनोद कुमार नरेश कुमारजबना चौहान
25सुंदरनगरराकेश जम्वाल सोहन लाल ठाकुर पूजा ठाकुर
26द्रंगपूर्ण चंद ठाकुरकौल सिंह ठाकुरसुनीता ठाकुर
27धरमपुररजत ठाकुरचंद्रशेखरराकेश कुमार
28जोगिन्दरनगरप्रकाश राणासुरेन्द्र पाल ठाकुर रविदेर पाल सिंह
29मंडीअनिल शर्मा चंपा ठाकुर श्याम लाल
30बल्ह (SC) इंद्र सिंह गांधीप्रकाश चौधरी तारा चंद भतिया
31सरकाघाटदलीप ठाकुरपवन कुमारधमेश्वर राम
32भोरंज (SC)डॉ. अनिल धीमान सुरेश कुमारराजनी कौशल
33हमीरपुरनरेन्द्र ठाकुर डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मासुशील कुमार सुर्रोच
34सुजानपुररणजीत सिंहराजेंद्र सिंह राणाअनिल राणा
35नादौनविजय अग्निहोत्रीसुखविंदर सिंह सुक्खूशैंकी ठुकराल
36चिंतपूर्णी (SC)बलबीर सिंह चौधरीसुदर्शन सिंह बबलू राम पॉल
37ऊनासतपाल सिंह सत्तीसतपाल रायजादा राजीव गौतम
38गगरेटराजेश ठाकुरचैतन्य शर्मामनोहर डडवाल
39कुटलैहड़वीरेंद्र कंवर देवेन्द्र कुमार भुट्टो अनिल मनकोटिया
40झंडूता (SC)जीत राम कटवाल विवेक कुमारसुधीर सुमन
41श्री नैना देवीजीरणधीर शर्माराम लाल ठाकुरनरेन्द्र ठाकुर
42बिलासपुरत्रिलोक जम्वालबंबर ठाकुरअमर सिंह चौधरी
43अर्कीगोविन्द राम शर्मा संजय अवस्थीजीत राम शर्मा
44घुमारवींराजेंद्र गर्गराजेश धर्माणीराकेश चोपड़ा
45नालागढ़लखविंदर राणाहरदीप बावा धर्मपाल चौहान
46दून सरदार परमजीत सिंहराम कुमार चौधरी सवर्ण सिंह सैनी
47सोलन (SC)डॉ. राजेश कश्यपधनी राम शांडिलअन्जु राठौड़
48कसौली (SC)डॉ. राजीव सैजलविनोद सुल्तानपुरी हर्मेल धीमान
49पच्छाद (SC) रीना कश्यपदयाल प्यारीअंकुश चौहान
50नाहनडॉ. राजीव बिंदलअजय सोलंकी सुनील शर्मा
51श्री रेणुकाजी (SC)नारायण सिंहविनय कुमारराम कृष्णन
52पांवटा साहिबसुखराम चौधरीकिरनेश जंग मनीष ठाकुर
53चौपालबलबीर वर्मा रजनीश किमटाउदय सिंघता
54शिलाईबलदेव तोमरहर्षवर्धन सिंह चौहाननाथूराम चौहान
55ठियोगअजय श्यामकुलदीप सिंह राठौरअतर सिंह चंदेल
56कसुम्पटी सुरेश भारद्वाजअनिरुद्ध सिंहराजेश चानना
57शिमला शहरीसंजय सूदहरीश जनारथाचमन राकेश
58शिमला ग्रामीणरवि मेहता विक्रमादित्य सिंहप्रेम ठाकुर
59जुब्बल-कोटखाईचेतन बरागटारोहित ठाकुरश्रीकांत चौहान
60रोहड़ू (SC)शशि बालामोहन लाल ब्राक्टाअश्वनी कुमार
61किन्नौर (ST)सूरत नेगी जगत सिंह नेगीतरसेम सिंह
62करसोग (SC) दीपराज कपूर महेश राज भगवंत सिंह
63देहरारमेश धवालाराजेश शर्मामनीष धीमान
64ज्वालामुखीरविंदर सिंह रविसंजय रतनहोशियार सिंह
65कुल्लूमहेश्वर सिंहसुंदर ठाकुरशेर सिंह शेरा नेगी
66बड़सरमाया शर्माइंद्र दत्त लखनपालगुलशन सोनी
67रामपुर (SC)कौल सिंह नेगीनन्द लालउदय सिंह डोगरा
68हरोली रामकुमारमुकेश अग्निहोत्री रविंदर पाल सिंह मनन

शिमला: पहाड़ी राज्य (himachal assembly election 2022) की सीटों में प्रत्याशियों की संख्या के लिहाज से जोगिंद्रनगर विधानसभा सीट से सबसे अधिक (Most candidates in Joginder Nagar) तो चुराह, लाहौल-स्पीति और द्रंग से सबसे कम प्रत्याशी (least candidate seat in himachal) मैदान में हैं. चुराह चंबा जिले के अंतर्गत और द्रंग मंडी जिले के अंतर्गत आती है. जोगिंद्रनगर सीट हिमाचल की अहम सीटों में से एक है. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर सुरेंदर पाल, बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश राणा, सीपीआईएमएल के खुशाल भारद्वाज, बीएसपी के नरेंदर सिंह, आप पार्टी के नरेंदर पाल सिंह, आरडीपी यानी राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के कमल कांत, राष्ट्रीय लोक नीति पार्टी क मेहर चंद और निर्दलीय के तौर पर संजीव भंडारी, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ठाकुर, कुलभूषण, बाबा लाल गिरी मैदान में हैं.

पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव के प्रचार में जुटे BJP के दिग्गज, स्टार प्रचारकों की कमी से जूझ रही कांग्रेस!

कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला: वहीं द्रंग सीट से तीन प्रत्याशी कांग्रेस के कौल सिंह, बीजेपी के पूर्ण चंद ठाकुर और बीएसपी के रमेश कुमार हैं. लाहौल स्पीति सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर बीजेपी के राम लाल मारकंडा और आप से सुदर्शन चुनावी मैदान में हैं. तो वहीं चुराह सीट से भी तीन प्रत्याशी हिमालच के दंगल में किस्मत आजमाएंगे. कांग्रेस प्रत्याशी यशवंत सिंह, बीजेपी प्रत्याशी हंस राज और आप के नंद कुमार जरवाल मैदान में हैं.

जिलेवार प्रत्याशियों की संख्या: हिमाचल के 12 जिलों के 68 सीटों की जंग के लिए सभी पार्टियां ताल ठोक रही हैं. जिलेवार अगर प्रत्याशियों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा कांगड़ा में 91 उम्मीदवार हैं. वहीं लाहौल स्पीति में सबसे कम 3 प्रत्याशी हैं जबकि शिमला में 50,मंडी में 67, सोलन 32, सिरमौर और बिलासपुर 29 ,हमीरपुर 32, किन्नौर 5, चंबा और कुल्लू में 24 वहीं ऊना में 26 प्रत्याशी हैं.

himachal assembly election 2022
चुनावी मैदान में 412 प्रत्याशी

2017 में प्रत्याशियों का कैसा रहा प्रदर्शन: चुराह सीट पर बीजेपी के हंसराज ने जीत दर्ज की थी. उनको 28293 वोट पड़े थे. वहीं कांग्रेस के सुरेंदर भारद्वाज को हार का मुंह देखना पड़ा था. सुरेंदर को 23349 वोट मिले थे. लाहौल स्पीति में बीजेपी के राम लाल मारकंडा ने कांग्रेस प्रत्याशी रवि ठाकुर को हराया था. राम लाल को 45.81 फीसदी और रवि ठाकुर को 37.08 फीसदी वोट मिले थे. द्रंग सीट से बीजेपी के जवाहर ठाकुर जीते थे उन्हें 48.37 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह की हार हुई थी. कौल सिंह को 38.29 फीसदी वोट मिले थे. जोगिंद्रनगर सीट से आईएनडी के प्रकाश राणा को 47.71 फीसदी वोट मिले थे और वे चुनाव जीत गए थे वहीं बीजेपी के गुलाब सिंह ठाकुर को 37.57 फीसदी वोट मिले थे उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.

himachal assembly election 2022
कांग्रस और बीजेपी के बीच मुकाबला

आप ने बढ़ाई मुश्किलें: 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 44 सीटों पर कब्जा किया था. वहीं कांग्रेस के खाते में 21 सीटें आईं थीं. अन्य दलों को तीन सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाबी मिली थी. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी भी पूरी ताकत झोंक रही है. पंजाब से सटा राज्य होने की वजह से हिमाचल में पार्टी को काफी उम्मीदें हैं.

himachal assembly election 2022
कांग्रस और बीजेपी के बीच मुकाबला

हिमाचल की 68 सीटों पर जानिए किस पार्टी ने किसे अपना उम्मीदवार बनाया है..

क्र.सं.सीटउम्मीदवार (बीजेपी)उम्मीदवार (कांग्रेस)उम्मीदवार (आप)
1सराजजय राम ठाकुर चेतराम ठाकुर गीता नन्द ठाकुर
2चुराह (SC)हंस राज यशवंत सिंह खन्ना नंद कुमार जरवाल
3चंबाइंदिरा कपूर नीरज नैय्यर शशि कांत
4भरमौर (ST)जनक राज ठाकुर सिंह भरमौरी प्रकाश चंद
5डलहौजीडीएस ठाकुर आशा कुमारी मनीष सरीन
6भटियातविक्रम जरयालकुलदीप सिंह पठानिया नरेश कुमार
7 नूरपुररणवीर सिंहअजय महाजनमनीषा कुमारी
8इंदौर (SC)रीता धीमानमलेंद्र राजनवर्षा जगदीश बग्गा
9फतेहपुर राकेश पठानियाभवानी सिंह पठानियाराजन सुशांत
10जवालीसंजय गुलेरिया चंदर कुमारबलदेव राज
11जसवां-परागपुरविक्रम ठाकुर सुरिंदर सिंह मनकोटियासाहिल चौहान
12जयसिंहपुर (SC)रविन्दर धीमानयादविंदर गोमा संतोष कुमार
13सुलहविपिन सिंह परमारगदीश सपहियारविंदर सिंह रवि
14नगरोटा अरुण कुमार महरा रघुवीर सिंह बालीउमाकान्त डोगरा
15कांगड़ापवन काजल सुरेंदर सिंह काकूराजकुमार जयसवाल
16शाहपुर सरवीण चौधरीकेवल सिंह पठानियाअभिषेक ठाकुर
17धर्मशाला राकेश चौधरी सुधीर शर्माकुलवंत राणा
18बैजनाथ (SC)मुल्खराज प्रेमीकिशोरी लालप्रमोद चंद
19पालमपुरत्रिलोक कपूर आशीष बुटेलसंजय भारद्वाज
20लाहौल-स्पीति (ST)रामलाल मारकंडारवि ठाकुर सुदर्शन
21मनाली गोविन्द सिंह ठाकुर भुवनेश्वर गौड़अनुराग प्रार्थी
22बंजारसुरेंद्र शौरीखीमी रामनीरज सैनी
23आनी (SC)लोकेंद्र कुमारबंसी लाल कौशलइन्दर पाल
24नाचन (SC)विनोद कुमार नरेश कुमारजबना चौहान
25सुंदरनगरराकेश जम्वाल सोहन लाल ठाकुर पूजा ठाकुर
26द्रंगपूर्ण चंद ठाकुरकौल सिंह ठाकुरसुनीता ठाकुर
27धरमपुररजत ठाकुरचंद्रशेखरराकेश कुमार
28जोगिन्दरनगरप्रकाश राणासुरेन्द्र पाल ठाकुर रविदेर पाल सिंह
29मंडीअनिल शर्मा चंपा ठाकुर श्याम लाल
30बल्ह (SC) इंद्र सिंह गांधीप्रकाश चौधरी तारा चंद भतिया
31सरकाघाटदलीप ठाकुरपवन कुमारधमेश्वर राम
32भोरंज (SC)डॉ. अनिल धीमान सुरेश कुमारराजनी कौशल
33हमीरपुरनरेन्द्र ठाकुर डॉ. पुष्पेन्द्र वर्मासुशील कुमार सुर्रोच
34सुजानपुररणजीत सिंहराजेंद्र सिंह राणाअनिल राणा
35नादौनविजय अग्निहोत्रीसुखविंदर सिंह सुक्खूशैंकी ठुकराल
36चिंतपूर्णी (SC)बलबीर सिंह चौधरीसुदर्शन सिंह बबलू राम पॉल
37ऊनासतपाल सिंह सत्तीसतपाल रायजादा राजीव गौतम
38गगरेटराजेश ठाकुरचैतन्य शर्मामनोहर डडवाल
39कुटलैहड़वीरेंद्र कंवर देवेन्द्र कुमार भुट्टो अनिल मनकोटिया
40झंडूता (SC)जीत राम कटवाल विवेक कुमारसुधीर सुमन
41श्री नैना देवीजीरणधीर शर्माराम लाल ठाकुरनरेन्द्र ठाकुर
42बिलासपुरत्रिलोक जम्वालबंबर ठाकुरअमर सिंह चौधरी
43अर्कीगोविन्द राम शर्मा संजय अवस्थीजीत राम शर्मा
44घुमारवींराजेंद्र गर्गराजेश धर्माणीराकेश चोपड़ा
45नालागढ़लखविंदर राणाहरदीप बावा धर्मपाल चौहान
46दून सरदार परमजीत सिंहराम कुमार चौधरी सवर्ण सिंह सैनी
47सोलन (SC)डॉ. राजेश कश्यपधनी राम शांडिलअन्जु राठौड़
48कसौली (SC)डॉ. राजीव सैजलविनोद सुल्तानपुरी हर्मेल धीमान
49पच्छाद (SC) रीना कश्यपदयाल प्यारीअंकुश चौहान
50नाहनडॉ. राजीव बिंदलअजय सोलंकी सुनील शर्मा
51श्री रेणुकाजी (SC)नारायण सिंहविनय कुमारराम कृष्णन
52पांवटा साहिबसुखराम चौधरीकिरनेश जंग मनीष ठाकुर
53चौपालबलबीर वर्मा रजनीश किमटाउदय सिंघता
54शिलाईबलदेव तोमरहर्षवर्धन सिंह चौहाननाथूराम चौहान
55ठियोगअजय श्यामकुलदीप सिंह राठौरअतर सिंह चंदेल
56कसुम्पटी सुरेश भारद्वाजअनिरुद्ध सिंहराजेश चानना
57शिमला शहरीसंजय सूदहरीश जनारथाचमन राकेश
58शिमला ग्रामीणरवि मेहता विक्रमादित्य सिंहप्रेम ठाकुर
59जुब्बल-कोटखाईचेतन बरागटारोहित ठाकुरश्रीकांत चौहान
60रोहड़ू (SC)शशि बालामोहन लाल ब्राक्टाअश्वनी कुमार
61किन्नौर (ST)सूरत नेगी जगत सिंह नेगीतरसेम सिंह
62करसोग (SC) दीपराज कपूर महेश राज भगवंत सिंह
63देहरारमेश धवालाराजेश शर्मामनीष धीमान
64ज्वालामुखीरविंदर सिंह रविसंजय रतनहोशियार सिंह
65कुल्लूमहेश्वर सिंहसुंदर ठाकुरशेर सिंह शेरा नेगी
66बड़सरमाया शर्माइंद्र दत्त लखनपालगुलशन सोनी
67रामपुर (SC)कौल सिंह नेगीनन्द लालउदय सिंह डोगरा
68हरोली रामकुमारमुकेश अग्निहोत्री रविंदर पाल सिंह मनन
Last Updated : Nov 3, 2022, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.