जोगिंद्रनगर: कोरोना काल में मंडी जिला के उपमंडल जोगिंद्रनगर में स्टेट म्युनिसिपल सर्विस की परीक्षा सुरक्षा के कड़े पहरे में संपन्न हुई. शहर के दो मुख्य परीक्षा केंद्रों में 230 अभ्यार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया. कोरोना संक्रमण के बचाव पर पूरे एहतियात चिन्हित परीक्षा केंद्रों में बरते गए.
पारदर्शी परीक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी कड़ा पहरा बिठाया गया था. वहीं, स्थानीय प्रशासन के नेतृत्व में एसडीएम अमित मैहरा की अगुवाई में राजकीय बाल और कन्या पाठशाला में यह परीक्षा रविवार को संपन्न हुई.
आदर्श कन्या पाठशाला में 149 अभ्यार्थियों के बैठने के पुख्ता प्रबंध किए गए थे, लेकिन यहां पर 117 अभ्यार्थी ही पहुंच पाए. 32 अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. वहीं, बाल पाठशाला जोगिंद्रनगर में 160 अभ्यार्थियों की परीक्षा के पुख्ता प्रबंध थे यहां पर 47 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे. 113 अभ्यार्थियों ने पूरे एहतियात के साथ परीक्षा में हिस्सा लिया.
नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल को परीक्षा केंद्रों में उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के अलावा परीक्षा सबंधी तमाम व्यवस्थाओं को जांचने का जिम्मा सौंपा गया था. उन्होंने कोरोना काल में स्टेट म्युनिसिपल सर्विस की सफल परीक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों परीक्षा केंद्रों में 309 अभ्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी इनमें 79 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 230 अभ्यार्थियों ने पूरी एहतियात के साथ परीक्षा में हिस्सा लिया.
आदर्श कन्या पाठशाला के प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर, बाल पाठशाला के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर पूरे प्रबंध किए गए थे। अभ्यार्थियों का शारीरिक तापमान जांचने के साथ हाथ सेनिटाइज करवाने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिलाया गया.