ETV Bharat / state

एसपी मंडी शालिनी अग्नीहोत्री की अपील,नियमों के अनुसार ही नए साल का जश्न मनाएं पर्यटक - पुलिस प्रशासन मंडी

नए साल को लेकर मंडी जिला पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. पुलिस प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ड्रोन कैमरे और गूगल मैप का सहारा ले रही है. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक मंडी ने अपील की है कि सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार ही नए साल का जश्न मनाएं ताकि जिला में ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे.

sp mandi
sp mandi
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 9:44 PM IST

मंडी: जिला पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था पर लगातार पैनी नजर बनाए हुए है. जिला में पुलिस प्रशासन जहां ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गूगल मैप का सहारा ले रही है, वहीं कुल्लू जिला पुलिस ड्रोन कैमरे से ट्रैफिक पर नजर रख रही है.

हजारों की संख्या में आ रहे पर्यटक

बता दें कि नए साल का जश्न मनाने के लिए कुल्लू मनाली और लाहौल स्पीति में हजारों की संख्या में पर्यटक इकट्ठा हो रहे हैं. मंडी जिला से पिछले दो दिनों में हजारों वाहन चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से गुजरे हैं, पुलिस अधीक्षक मंडी ने बताया कि मंडी पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पिछले 2 दिनों से पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर जाम लगने की संभावना रहती है वहां पर 6 नए ट्रैफिक बीट बनाए गए हैं, ताकि जाम की समस्या से तुरंत निपटा जा सके.

ओवर स्पीड के काटे चालान

पुलिस ने ओवर स्पीड के 40 चालान काटे हैं, वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने व हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस ने लगातार शिकंजा कसा हुआ है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पुलिस गाड़ियों को जब्त कर रही है.

देर रात तक जारी रहेगी पुलिस की गश्त
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला में आज रात पुलिस की गश्त देर रात तक जारी रहेगी, ताकि नए साल के जश्न के दौरान कोई भी व्यक्ति हुड़दंग बाजी करता हुआ सड़कों पर ना घूमे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार तय नियमों के अनुसार ही नए साल का जश्न मनाए, ताकि जिला में ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे.

मंडी: जिला पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था पर लगातार पैनी नजर बनाए हुए है. जिला में पुलिस प्रशासन जहां ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गूगल मैप का सहारा ले रही है, वहीं कुल्लू जिला पुलिस ड्रोन कैमरे से ट्रैफिक पर नजर रख रही है.

हजारों की संख्या में आ रहे पर्यटक

बता दें कि नए साल का जश्न मनाने के लिए कुल्लू मनाली और लाहौल स्पीति में हजारों की संख्या में पर्यटक इकट्ठा हो रहे हैं. मंडी जिला से पिछले दो दिनों में हजारों वाहन चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे से गुजरे हैं, पुलिस अधीक्षक मंडी ने बताया कि मंडी पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पिछले 2 दिनों से पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर जाम लगने की संभावना रहती है वहां पर 6 नए ट्रैफिक बीट बनाए गए हैं, ताकि जाम की समस्या से तुरंत निपटा जा सके.

ओवर स्पीड के काटे चालान

पुलिस ने ओवर स्पीड के 40 चालान काटे हैं, वहीं शराब पीकर गाड़ी चलाने व हुड़दंग मचाने वालों पर भी पुलिस ने लगातार शिकंजा कसा हुआ है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पुलिस गाड़ियों को जब्त कर रही है.

देर रात तक जारी रहेगी पुलिस की गश्त
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला में आज रात पुलिस की गश्त देर रात तक जारी रहेगी, ताकि नए साल के जश्न के दौरान कोई भी व्यक्ति हुड़दंग बाजी करता हुआ सड़कों पर ना घूमे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार तय नियमों के अनुसार ही नए साल का जश्न मनाए, ताकि जिला में ट्रैफिक व्यवस्था बनी रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.