ETV Bharat / state

प्रतिबंध के बाद मंच पर पहुंचे सत्ती के फिर बिगड़े बोल, 'BJP नेताओं की तरफ उंगली उठाने वालों की काट देंगे बाजू' - बयान

सत्ती ने कहा कि वे पंजाबी में बोलते हैं तो विरोधियों केा दिक्‍कत होना शुरू हो जाती है. अगर आचार संहिता नहीं लगी होती तो उन्होंने मंच से सब हिसाब-किताब पूरा कर देना था. उन्‍होंने शीर्ष नेताओं पर की जा रही टिप्‍पणियों पर सख्‍ती से पेश आने की बात कही और एक बार फिर से विवादित बयान दे डाला

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 5:30 PM IST

मंडी: चुनाव आयोग की कार्रवाई झेल चुके भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के बोल एक बार फिर बिगड़े हैं. मंडी के सेरी मंच पर आयोजित भाजपा की संकल्‍प रैली में सत्ती ने जोश-जोश में कह डाला कि जो भी भाजपा नेताओं की तरफ उंगली उठाएगा, उसकी बाजू काट दी जाएगी.

satpal satti
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती

सत्ती ने कहा कि वे पंजाबी में बोलते हैं तो विरोधियों केा दिक्‍कत होना शुरू हो जाती है. अगर आचार संहिता नहीं लगी होती तो उन्होंने मंच से सब हिसाब-किताब पूरा कर देना था. उन्‍होंने शीर्ष नेताओं पर की जा रही टिप्‍पणियों पर सख्‍ती से पेश आने की बात कही और एक बार फिर से विवादित बयान दे डाला.

मंडी के सेरी मंच पर सत्ती के संबोधन पर पंडाल में खूब ठहाके लगे. पंजाबी लहजे में भाषण देते हुए उन्‍होंने विरोधियों पर खूब तंज कसे. सत्ती ने पूर्व मंत्री अनिल शर्मा और उनके पिता पंडित सुखराम समेत कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्‍व को लेकर भी जमकर जुबानी हमले बोले. उन्होंने अनिल शर्मा को शरीफ बताते हुए उनकी तुलना गाय से कर डाली.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि क्या नेता बनने के लिए बिस्तर से 7 करोड़ की राशि निकलना जरूरी है और क्या 80 वर्ष की उम्र में उल्टी-सीधी कैसेट निकलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि नेता बनने के लिए ईमानदारी और शराफत चाहिए जो जयराम ठाकुर में है. उन्‍होंने सोनिया गांधी को दुर्गा और मनमोहन सिंह को शेर बताया. कहा कि जब दुर्गा शेर पर सवार हो जाती है तो शेर कुछ नहीं कर पाता और ऐसा ही देश ने 10 वर्षों तक देखा.

सत्ती ने मीडिया को भी नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के बीच भावनाओं में आकर कुछ बोल देते हैं तो मीडिया उसे बढ़ा चढ़ा कर दिखा देता है. बाद में सत्‍ती ने कहा कि आज उन्होंने कुछ नहीं बोला, इसलिए कोई कुछ न छापे.

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई विवादित टिप्‍पणी के कारण चुनाव आयोग ने सतपाल सत्‍ती पर 48 घंटे चुनावी प्रचार पर रोक लगा थी. अब दोबारा सत्ती जोश के साथ मंच पर पहुंचे और खूब तंज कसे.

मंडी: चुनाव आयोग की कार्रवाई झेल चुके भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के बोल एक बार फिर बिगड़े हैं. मंडी के सेरी मंच पर आयोजित भाजपा की संकल्‍प रैली में सत्ती ने जोश-जोश में कह डाला कि जो भी भाजपा नेताओं की तरफ उंगली उठाएगा, उसकी बाजू काट दी जाएगी.

satpal satti
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती

सत्ती ने कहा कि वे पंजाबी में बोलते हैं तो विरोधियों केा दिक्‍कत होना शुरू हो जाती है. अगर आचार संहिता नहीं लगी होती तो उन्होंने मंच से सब हिसाब-किताब पूरा कर देना था. उन्‍होंने शीर्ष नेताओं पर की जा रही टिप्‍पणियों पर सख्‍ती से पेश आने की बात कही और एक बार फिर से विवादित बयान दे डाला.

मंडी के सेरी मंच पर सत्ती के संबोधन पर पंडाल में खूब ठहाके लगे. पंजाबी लहजे में भाषण देते हुए उन्‍होंने विरोधियों पर खूब तंज कसे. सत्ती ने पूर्व मंत्री अनिल शर्मा और उनके पिता पंडित सुखराम समेत कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्‍व को लेकर भी जमकर जुबानी हमले बोले. उन्होंने अनिल शर्मा को शरीफ बताते हुए उनकी तुलना गाय से कर डाली.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि क्या नेता बनने के लिए बिस्तर से 7 करोड़ की राशि निकलना जरूरी है और क्या 80 वर्ष की उम्र में उल्टी-सीधी कैसेट निकलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि नेता बनने के लिए ईमानदारी और शराफत चाहिए जो जयराम ठाकुर में है. उन्‍होंने सोनिया गांधी को दुर्गा और मनमोहन सिंह को शेर बताया. कहा कि जब दुर्गा शेर पर सवार हो जाती है तो शेर कुछ नहीं कर पाता और ऐसा ही देश ने 10 वर्षों तक देखा.

सत्ती ने मीडिया को भी नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के बीच भावनाओं में आकर कुछ बोल देते हैं तो मीडिया उसे बढ़ा चढ़ा कर दिखा देता है. बाद में सत्‍ती ने कहा कि आज उन्होंने कुछ नहीं बोला, इसलिए कोई कुछ न छापे.

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई विवादित टिप्‍पणी के कारण चुनाव आयोग ने सतपाल सत्‍ती पर 48 घंटे चुनावी प्रचार पर रोक लगा थी. अब दोबारा सत्ती जोश के साथ मंच पर पहुंचे और खूब तंज कसे.

Intro:Body:

mandi news 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.