ETV Bharat / state

19 वर्षीय प्रवासी युवक को सांप ने काटा, पुलिस ने बचाई पीड़ित की जान - sundernagar police

सुंदरनगर में पिछले कई दिनों से घूम रहे दो सांपों के जोड़े के होने की वजह से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इसी सांपों के जोड़े ने 19 वर्षीय प्रवासी मजदूर को काट लिया, जिसके बाद सुंदरनगर ट्रैफिक पुलिस की मदद से पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया गया.

police saved a life of snakebite victim
सुंदरनगर में 19 वर्षीय प्रवासी युवक को सांप ने काटा
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 8:44 PM IST

सुंदरनगरः जिला के उपमंडल सुंदरनगर में पिछले कई दिनों से घूम रहे दो सांपों के जोड़े ने प्रवासी मजदूरों के 19 वर्षीय बेटे को काट लिया. जिसे नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर तैनात ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर के जवानों ने घायल युवक को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुंदरनगर बस स्टैंड के पास रहने वाले 19 वर्षीय प्रवासी युवक को झुग्गी बस्ती के पास सांप द्वारा काटा लिया गया. इसके बाद पीड़ित की मां राज कौर कोई वाहन या एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण भाग कर पुराना बस स्टैंड स्थित पुलिस की नाकाबंदी पर पहुंच गई.

वीडियो.

इसके उपरांत ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर इंचार्ज किशन कुमार नेगी ने कांस्टेबल चुहडू राम को परिवार की सहायता करने के लिए मौके पर भेजा. वहीं, पुलिस टीम द्वारा घायल युवक को सड़क से गुजर रहे एक वाहन के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस टीम के सभी कर्मियों द्वारा धन इकट्ठा कर पीड़ित परिवार की सहायता भी की. पीड़ित युवक अभी भी सिविल अस्पताल सुंदरनगर में उपचाराधीन है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

बता दें कि पीड़ित युवक बाला के पिता की चार साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. घायल युवक सुंदरनगर क्षेत्र में फेरी का कार्य करता है और परिवार का एकमात्र सहारा है. वहीं, पुराना बस स्टैंड के आसपास पिछले कुछ दिनों से दो सांपों के जोड़े को देखा जा रहा है. जिसको लेकर क्षेत्र में लोग दहशत में आ गए हैं. पीड़ित परिवार ने सुंदरनगर प्रशासन से परिवार की सहायता की अपील की है.

पढ़ेंः सुंदरनगर में 'नागिन डांस' करने लगा सांपों का जोड़ा, कई घंटों तक लगा रहा लोगों का जमघट

सुंदरनगरः जिला के उपमंडल सुंदरनगर में पिछले कई दिनों से घूम रहे दो सांपों के जोड़े ने प्रवासी मजदूरों के 19 वर्षीय बेटे को काट लिया. जिसे नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर तैनात ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर के जवानों ने घायल युवक को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुंदरनगर बस स्टैंड के पास रहने वाले 19 वर्षीय प्रवासी युवक को झुग्गी बस्ती के पास सांप द्वारा काटा लिया गया. इसके बाद पीड़ित की मां राज कौर कोई वाहन या एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण भाग कर पुराना बस स्टैंड स्थित पुलिस की नाकाबंदी पर पहुंच गई.

वीडियो.

इसके उपरांत ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर इंचार्ज किशन कुमार नेगी ने कांस्टेबल चुहडू राम को परिवार की सहायता करने के लिए मौके पर भेजा. वहीं, पुलिस टीम द्वारा घायल युवक को सड़क से गुजर रहे एक वाहन के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस टीम के सभी कर्मियों द्वारा धन इकट्ठा कर पीड़ित परिवार की सहायता भी की. पीड़ित युवक अभी भी सिविल अस्पताल सुंदरनगर में उपचाराधीन है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

बता दें कि पीड़ित युवक बाला के पिता की चार साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. घायल युवक सुंदरनगर क्षेत्र में फेरी का कार्य करता है और परिवार का एकमात्र सहारा है. वहीं, पुराना बस स्टैंड के आसपास पिछले कुछ दिनों से दो सांपों के जोड़े को देखा जा रहा है. जिसको लेकर क्षेत्र में लोग दहशत में आ गए हैं. पीड़ित परिवार ने सुंदरनगर प्रशासन से परिवार की सहायता की अपील की है.

पढ़ेंः सुंदरनगर में 'नागिन डांस' करने लगा सांपों का जोड़ा, कई घंटों तक लगा रहा लोगों का जमघट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.