सुंदरनगरः जिला के उपमंडल सुंदरनगर में पिछले कई दिनों से घूम रहे दो सांपों के जोड़े ने प्रवासी मजदूरों के 19 वर्षीय बेटे को काट लिया. जिसे नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर तैनात ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर के जवानों ने घायल युवक को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुंदरनगर बस स्टैंड के पास रहने वाले 19 वर्षीय प्रवासी युवक को झुग्गी बस्ती के पास सांप द्वारा काटा लिया गया. इसके बाद पीड़ित की मां राज कौर कोई वाहन या एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण भाग कर पुराना बस स्टैंड स्थित पुलिस की नाकाबंदी पर पहुंच गई.
इसके उपरांत ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर इंचार्ज किशन कुमार नेगी ने कांस्टेबल चुहडू राम को परिवार की सहायता करने के लिए मौके पर भेजा. वहीं, पुलिस टीम द्वारा घायल युवक को सड़क से गुजर रहे एक वाहन के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस टीम के सभी कर्मियों द्वारा धन इकट्ठा कर पीड़ित परिवार की सहायता भी की. पीड़ित युवक अभी भी सिविल अस्पताल सुंदरनगर में उपचाराधीन है और खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
बता दें कि पीड़ित युवक बाला के पिता की चार साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. घायल युवक सुंदरनगर क्षेत्र में फेरी का कार्य करता है और परिवार का एकमात्र सहारा है. वहीं, पुराना बस स्टैंड के आसपास पिछले कुछ दिनों से दो सांपों के जोड़े को देखा जा रहा है. जिसको लेकर क्षेत्र में लोग दहशत में आ गए हैं. पीड़ित परिवार ने सुंदरनगर प्रशासन से परिवार की सहायता की अपील की है.
पढ़ेंः सुंदरनगर में 'नागिन डांस' करने लगा सांपों का जोड़ा, कई घंटों तक लगा रहा लोगों का जमघट