ETV Bharat / state

अपनी कोठी से हुए रवाना देव श्री बाड़ा देव जी नालनी सुकेत देवता, इस बार चांदी के 5 छत्रों के साथ देंगे दर्शन - देवता

174 देवी देवता श्री बाड़ा देव जी नालनी सुकेत देवता के साथ सर्व देवता मेले में करेंगे शिरकत.

अपनी कोठी से हुए रवाना देव श्री बाड़ा देव जी नालनी सुकेत देवता
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 8:53 PM IST

सुंदरनगर: 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले नालनी सुकेत देवतामेले के लिए सर्वदेवता कमेटी सुंदरनगर ने मेले में आने वाले प्रमुखदेवी देवताओं के रवाना होने का टाइम टेबल जारी कियाहै.

कमेटी के प्रमुख अभिषेक सोनीने बताया कि 174 देवी देवताओं को निमंत्रण भेजा गया है और उन्हीं के भव्य स्वागत और उनके ठहरनेकी बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि देव श्री बाड़ा देव जी नालनी सुकेत मेले के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अपनी कोठी से रवाना हो गए हैं. देवता जी डोलधार, मलोह, फागला, बोबर, डैहर, ऋषिकेश, जलोड़, सलवणा, कांगू, हराबाग, भवाणा, पुगं होते हुए राज्य स्तरीय श्री सुकेत देवता मेला सुंदरनगर मेले में हाजरी लाएंगे.

कमेटी के प्रमुख अभिषेक सोनीने बताया कि इस बार देवता को नए चांदी के पांचछत्रों के साथ लाया जा रहा है. सुंदरनगरजनपद का क्षेत्र देवता के अधीनहै और देवता इस क्षेत्र (हारी) के मालिक भी है. उन्होंने बताया कि देवता जी के 51 थड्डे हैं, जो कि सुंदरनगर, करसोग और बिलासपुर आदि स्थानों में स्थित है.

सर्वदेवता मेला
सर्वदेवता मेला

देवता के कारदार सुरेश शर्मा ने बताया है कि इस वर्ष देवता जी 100 देवलुओं के संग अपने मूल स्थान से प्रस्थान कर चुके हैं और10 अप्रैल को सुंदरनगर मेंले में पहुंचेंगे. इसी के साथ राज्य स्तरीय श्री सुकेत देवता मेला सुंदरनगर 2019 केलिए प्रमुख देवताओं में मूल मंहूनाग, बखारी करसोगरविवार को प्रस्थान करेंगे, जबकि देव श्री बडेयोगी, मडयूनी 28 मार्च को निकल चुकेहैं.

देवता के कारदार सुरेश शर्मा ने बताया कि देव महासू, बखरास 03 अप्रैल को और देव श्री बाड़ा देव, नालनी शनिवारको निकलगए हैं, जबकि देव बडा़ देव कमरूनाग, रोहाण्डा, नारदा शारदा, प्रेसी, देव बाला टिक्का जी, हलेल,08 अप्रैल को देव बाला टिक्का जी लटोगली, घिडी, देवी मूल संतोषी, तरोट, कनैड, देवी कालका भगवती, भनवाड़, देव महूनाग जी, उडकी और देव महूनाग, संगाहन सुंदरनगरके देवता मेले के लिएरवाना होंगे. वहीं, सबसे आखिरमें देव बाला कामेश्वर जी, मझरोट,देव बाला टिक्का जी, मानगढ़- 09 अप्रैल को मेलेमें पहुंचेंगे.


सुंदरनगर: 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले नालनी सुकेत देवतामेले के लिए सर्वदेवता कमेटी सुंदरनगर ने मेले में आने वाले प्रमुखदेवी देवताओं के रवाना होने का टाइम टेबल जारी कियाहै.

कमेटी के प्रमुख अभिषेक सोनीने बताया कि 174 देवी देवताओं को निमंत्रण भेजा गया है और उन्हीं के भव्य स्वागत और उनके ठहरनेकी बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि देव श्री बाड़ा देव जी नालनी सुकेत मेले के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अपनी कोठी से रवाना हो गए हैं. देवता जी डोलधार, मलोह, फागला, बोबर, डैहर, ऋषिकेश, जलोड़, सलवणा, कांगू, हराबाग, भवाणा, पुगं होते हुए राज्य स्तरीय श्री सुकेत देवता मेला सुंदरनगर मेले में हाजरी लाएंगे.

कमेटी के प्रमुख अभिषेक सोनीने बताया कि इस बार देवता को नए चांदी के पांचछत्रों के साथ लाया जा रहा है. सुंदरनगरजनपद का क्षेत्र देवता के अधीनहै और देवता इस क्षेत्र (हारी) के मालिक भी है. उन्होंने बताया कि देवता जी के 51 थड्डे हैं, जो कि सुंदरनगर, करसोग और बिलासपुर आदि स्थानों में स्थित है.

सर्वदेवता मेला
सर्वदेवता मेला

देवता के कारदार सुरेश शर्मा ने बताया है कि इस वर्ष देवता जी 100 देवलुओं के संग अपने मूल स्थान से प्रस्थान कर चुके हैं और10 अप्रैल को सुंदरनगर मेंले में पहुंचेंगे. इसी के साथ राज्य स्तरीय श्री सुकेत देवता मेला सुंदरनगर 2019 केलिए प्रमुख देवताओं में मूल मंहूनाग, बखारी करसोगरविवार को प्रस्थान करेंगे, जबकि देव श्री बडेयोगी, मडयूनी 28 मार्च को निकल चुकेहैं.

देवता के कारदार सुरेश शर्मा ने बताया कि देव महासू, बखरास 03 अप्रैल को और देव श्री बाड़ा देव, नालनी शनिवारको निकलगए हैं, जबकि देव बडा़ देव कमरूनाग, रोहाण्डा, नारदा शारदा, प्रेसी, देव बाला टिक्का जी, हलेल,08 अप्रैल को देव बाला टिक्का जी लटोगली, घिडी, देवी मूल संतोषी, तरोट, कनैड, देवी कालका भगवती, भनवाड़, देव महूनाग जी, उडकी और देव महूनाग, संगाहन सुंदरनगरके देवता मेले के लिएरवाना होंगे. वहीं, सबसे आखिरमें देव बाला कामेश्वर जी, मझरोट,देव बाला टिक्का जी, मानगढ़- 09 अप्रैल को मेलेमें पहुंचेंगे.


देव श्री बाड़ा देव जी नालनी सुकेत देवता  मेले के लिए  अपनी कोठी से हुए रवाना 
इस बार नए चांदी के पांच छत्रों के साथ देंगे भव्य दर्शन ,सर्व  देवता कमेटी  ने भेजा 174 देवी देवताओ को निमत्रण

सुंदरनगर (नितेश सैनी) 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले
सुंदरनगर के स्तरीय नलवाड़ के लिए सर्व  देवता कमेटी सुंदरनगर ने सुकेत देवता  मेले आने वाले प्रमुख  देवी देवताओ के रवाना होने का समय चार्ट  जारी किया  है। राज्य स्तरीय देवता मेले काफी संख्या में देवी देवताओ के आने की उम्मीद  की जा  रही है। कमेटी के प्रमुख अभिषेक सोनी  ने बताया  कि 174 देवी देवताओ को निमत्रण भेजा गया है। उन्ही के भव्य स्वागत और उनके ठहरने   की बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया की देव श्री बाड़ा देव जी नालनी सुकेत मेले के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम में अनुसार अपनी कोठी से रवाना हो गए। देवता जी डोलधार, मलोह, फागला, बोबर, डैहर, ऋषिकेश, जलोड़, सलवणा, कांगू, हराबाग, भवाणा, पुगं होते हुए राज्य स्तरीय श्री सुकेत देवता मेला सुंदरनगर मेले हाजरी भरेंगे।इस बार देवता जी को नए चांदी के पांच  छत्रों के साथ लाया जा रहा है। देवता के रथ के लिए इस वर्ष 05 नए छत्र बनाए गए हैं। सुंदरनगर  जनपद का क्षेत्र देवता के अधीन  है तथा देवता इस क्षेत्र (हारी) के मालिक भी है। देवता जी के 51 थड्डे है जो कि सुन्दरनगर, करसोग और बिलासपुर आदि स्थानों में स्थित है। देवता के कारदार सुरेश शर्मा ने बताया है कि इस वर्ष देवता जी 100 देवलुओ के संग अपने मुल स्थान से प्रस्थान कर चुके हैं तथा 10 अप्रैल को सुन्दरनगर मेंले में पहुंचेंगे। इसी के साथ राज्य स्तरीय श्री सुकेत देवता मेला सुंदरनगर 2019 के  लिए प्रमुख देवताओं में मूल मंहूनाग , बखारी करसोग  आज रविवार  को प्रस्थान  करेंगे। जबकि देव श्री बडेयोगी, मडयूनी  28 मार्च को निकल चुके  है। देव महासू, बखरास 03 अप्रैल को और देव श्री बाड़ा देव, नालनी शनिवार  को निकल  गए  है। जबकि देव बडा़ देव कमरूनाग, रोहाण्डा ,नारदा शारदा, प्रेसी ,देव बाला टिक्का जी, हलेल ,  08 अप्रैल को देव बाला टिक्का जी लटोगली, घिडी,देवी मूल संतोषी, तरोट, कनैड , देवी कालका भगवती, भनवाड़,देव महूनाग जी, उडकीऔर देव महूनाग, संगाहन सुंदरनगर  के देवता मेले  के लिए  रवाना होंगे। सबसे आखिर  में देव बाला कामेश्वर जी, मझरोट ,  देव बाला टिक्का जी, मानगढ- 09 अप्रैल को अपने भक्तो को सुंदरनगर के देवता मेले  में दर्शन  देंगे। 

फोटो-6  बाड़ा देव जी नालनी सुकेत देवता  मेले के लिए जाने  से पहले  अपनी कोठी  में 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.