सुंदरनगर: 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित किए जाने वाले नालनी सुकेत देवतामेले के लिए सर्वदेवता कमेटी सुंदरनगर ने मेले में आने वाले प्रमुखदेवी देवताओं के रवाना होने का टाइम टेबल जारी कियाहै.
कमेटी के प्रमुख अभिषेक सोनीने बताया कि 174 देवी देवताओं को निमंत्रण भेजा गया है और उन्हीं के भव्य स्वागत और उनके ठहरनेकी बेहतरीन व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि देव श्री बाड़ा देव जी नालनी सुकेत मेले के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अपनी कोठी से रवाना हो गए हैं. देवता जी डोलधार, मलोह, फागला, बोबर, डैहर, ऋषिकेश, जलोड़, सलवणा, कांगू, हराबाग, भवाणा, पुगं होते हुए राज्य स्तरीय श्री सुकेत देवता मेला सुंदरनगर मेले में हाजरी लाएंगे.
कमेटी के प्रमुख अभिषेक सोनीने बताया कि इस बार देवता को नए चांदी के पांचछत्रों के साथ लाया जा रहा है. सुंदरनगरजनपद का क्षेत्र देवता के अधीनहै और देवता इस क्षेत्र (हारी) के मालिक भी है. उन्होंने बताया कि देवता जी के 51 थड्डे हैं, जो कि सुंदरनगर, करसोग और बिलासपुर आदि स्थानों में स्थित है.
देवता के कारदार सुरेश शर्मा ने बताया है कि इस वर्ष देवता जी 100 देवलुओं के संग अपने मूल स्थान से प्रस्थान कर चुके हैं और10 अप्रैल को सुंदरनगर मेंले में पहुंचेंगे. इसी के साथ राज्य स्तरीय श्री सुकेत देवता मेला सुंदरनगर 2019 केलिए प्रमुख देवताओं में मूल मंहूनाग, बखारी करसोगरविवार को प्रस्थान करेंगे, जबकि देव श्री बडेयोगी, मडयूनी 28 मार्च को निकल चुकेहैं.
देवता के कारदार सुरेश शर्मा ने बताया कि देव महासू, बखरास 03 अप्रैल को और देव श्री बाड़ा देव, नालनी शनिवारको निकलगए हैं, जबकि देव बडा़ देव कमरूनाग, रोहाण्डा, नारदा शारदा, प्रेसी, देव बाला टिक्का जी, हलेल,08 अप्रैल को देव बाला टिक्का जी लटोगली, घिडी, देवी मूल संतोषी, तरोट, कनैड, देवी कालका भगवती, भनवाड़, देव महूनाग जी, उडकी और देव महूनाग, संगाहन सुंदरनगरके देवता मेले के लिएरवाना होंगे. वहीं, सबसे आखिरमें देव बाला कामेश्वर जी, मझरोट,देव बाला टिक्का जी, मानगढ़- 09 अप्रैल को मेलेमें पहुंचेंगे.