ETV Bharat / state

मंडी: वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए CM जयराम करेंगे शहीद स्मारक का लोकार्पण - मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कारगिल विजय दिवस पर 26 जुलाई को शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दोपहर 12 बजे मंडी इंदिरा मार्केट के संकन गार्डन में नवनिर्मित शहीद स्मारक का लोकार्पण करेंगे. देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर सपूतों की स्मृतियों को समर्पित इस स्मारक में 1962, 1965, और 1971 के युद्धों के शहीदों के साथ साथ 1999 के ऑपरेशन विजय कारगिल के शहीदों के नाम अंकित हैं.

war memorial mandi
war memorial mandi
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 10:08 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कारगिल विजय दिवस पर 26 जुलाई को शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दोपहर 12 बजे मंडी इंदिरा मार्केट के संकन गार्डन में नवनिर्मित शहीद स्मारक का लोकार्पण करेंगे.

आपकों बता दें कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर सपूतों की स्मृतियों को समर्पित इस स्मारक में 1962, 1965, और 1971 के युद्धों के शहीदों के साथ साथ 1999 के ऑपरेशन विजय कारगिल के शहीदों के नाम अंकित हैं.

कारगिल युद्ध के दौरान मंडी जिला के जवानों ने जान की बाजी लगाकर देश की सरहद की रक्षा की. 1999 के जून-जुलाई माह में पाकिस्तानी घुसपैठियों को देश की सीमा से बाहर खदेडने के लिए मंडी जिला के ग्यारह वीर जवानों ने अपनी जान की बाजी लगा दी.

कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों अपने ग्यारह जवानों की शहादत से मंडी जिला गमगीन हो उठा था. इंदिरा मार्केट के बीच बने संकन पार्क में 16 दिसंबर, 2018 को इसका शिलान्यास किया गया और लोक निर्माण विभाग ने आठ महीनों में इसे तैयार कर दिया है. वहीं, इस स्मारक के सामने अमर जवान शिल्ला बनाई गई है.

लोकार्पण के मौके पर मंडी में सेरी मंच पर सैनिक कल्याण एवं जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सांसद राम स्वरूप शर्मा और हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम के अध्यक्ष ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे. सेरी मंच पर मुख्यमंत्री के ऑनलाईन लोकार्पण कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है.

पढ़ें: अंतिम चरण में अटल टनल का काम, ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम से मिलेगी ऑक्सीजन

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कारगिल विजय दिवस पर 26 जुलाई को शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दोपहर 12 बजे मंडी इंदिरा मार्केट के संकन गार्डन में नवनिर्मित शहीद स्मारक का लोकार्पण करेंगे.

आपकों बता दें कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर सपूतों की स्मृतियों को समर्पित इस स्मारक में 1962, 1965, और 1971 के युद्धों के शहीदों के साथ साथ 1999 के ऑपरेशन विजय कारगिल के शहीदों के नाम अंकित हैं.

कारगिल युद्ध के दौरान मंडी जिला के जवानों ने जान की बाजी लगाकर देश की सरहद की रक्षा की. 1999 के जून-जुलाई माह में पाकिस्तानी घुसपैठियों को देश की सीमा से बाहर खदेडने के लिए मंडी जिला के ग्यारह वीर जवानों ने अपनी जान की बाजी लगा दी.

कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों अपने ग्यारह जवानों की शहादत से मंडी जिला गमगीन हो उठा था. इंदिरा मार्केट के बीच बने संकन पार्क में 16 दिसंबर, 2018 को इसका शिलान्यास किया गया और लोक निर्माण विभाग ने आठ महीनों में इसे तैयार कर दिया है. वहीं, इस स्मारक के सामने अमर जवान शिल्ला बनाई गई है.

लोकार्पण के मौके पर मंडी में सेरी मंच पर सैनिक कल्याण एवं जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, सांसद राम स्वरूप शर्मा और हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम के अध्यक्ष ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहेंगे. सेरी मंच पर मुख्यमंत्री के ऑनलाईन लोकार्पण कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है.

पढ़ें: अंतिम चरण में अटल टनल का काम, ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम से मिलेगी ऑक्सीजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.