ETV Bharat / state

बगाचनोगी  में पत्थर स्लेट खदान में हुई ब्लास्टिंग से 3 मजदूर घायल, एक की हालत गंभीर - blast in stone slate mine

बगाचनोगी के अंतर्गत शनिवार को अवैध तरीके से चलाई जा रही पत्थर स्लेट की खान में ब्लास्टिंग के लिए बारूद को डाला जा रहा था. तभी अचानक धमाका हो गया. धमाके की चपेट में वहां काम कर रहे तीन मजदूर आ गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

blast in stone slate mine
पत्थर की स्लेट खदान में विस्फोट
author img

By

Published : May 16, 2020, 10:13 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी में पुलिस थाना जंजैहली बगाचनोगी के कमिश्रर धार क्षेत्र में पत्थर स्लेट खदान में ब्लास्टिंग होने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों हुए मजदूरों को पीएचसी बगाचनोगी ले जाया गया, जहां से उन्हें बगस्याड़ रेफर कर दिया. दो घायलों का उपचार बगस्याड़ जबकि एक व्यक्ति जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया है. मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

घटना में घायलों की पहचान बलदेव राज (31), कादसु राम (41) और रमेश कुमार (55) के तौर पर हुई है. सभी स्थानीय मजदूर बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार बगाचनोगी के अंतर्गत शनिवार को अवैध तरीके से चलाई जा रही पत्थर स्लेट की खान में ब्लास्टिंग के लिए बारूद को डाला जा रहा था. तभी अचानक धमाका हो गया. धमाके की चपेट में वहां काम कर रहे तीन मजदूर आ गए. इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हालांकि, सूचना मिलते ही जंजैहली से पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं, प्रशासन और पुलिस ने संज्ञान लेते हुए विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल करने वालों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

जंजैहली थाना की ओर से मामले की जांच कर रहे एएसआई मोहन जोशी ने बताया कि दो घायलों का उपचार सिविल अस्पताल बगस्याड में चल रहा है, जबकि एक घायल को मंडी रेफर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल करने पर तीनों लोगों के खिलाफ भारतीय विस्फोटक अधिनियम के तहत विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल करने में की गई लापरवाही पर अधिनियम की धारा 286 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना जंजैहली में इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: यूपी व बिहार के मजदूरों ने प्रशासन से लगाई गुहार, घर भेजने का प्रबंध करे सरकार

सुंदरनगर: जिला मंडी में पुलिस थाना जंजैहली बगाचनोगी के कमिश्रर धार क्षेत्र में पत्थर स्लेट खदान में ब्लास्टिंग होने से तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों हुए मजदूरों को पीएचसी बगाचनोगी ले जाया गया, जहां से उन्हें बगस्याड़ रेफर कर दिया. दो घायलों का उपचार बगस्याड़ जबकि एक व्यक्ति जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया गया है. मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

घटना में घायलों की पहचान बलदेव राज (31), कादसु राम (41) और रमेश कुमार (55) के तौर पर हुई है. सभी स्थानीय मजदूर बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार बगाचनोगी के अंतर्गत शनिवार को अवैध तरीके से चलाई जा रही पत्थर स्लेट की खान में ब्लास्टिंग के लिए बारूद को डाला जा रहा था. तभी अचानक धमाका हो गया. धमाके की चपेट में वहां काम कर रहे तीन मजदूर आ गए. इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हालांकि, सूचना मिलते ही जंजैहली से पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं, प्रशासन और पुलिस ने संज्ञान लेते हुए विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल करने वालों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

जंजैहली थाना की ओर से मामले की जांच कर रहे एएसआई मोहन जोशी ने बताया कि दो घायलों का उपचार सिविल अस्पताल बगस्याड में चल रहा है, जबकि एक घायल को मंडी रेफर कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल करने पर तीनों लोगों के खिलाफ भारतीय विस्फोटक अधिनियम के तहत विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल करने में की गई लापरवाही पर अधिनियम की धारा 286 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना जंजैहली में इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें: यूपी व बिहार के मजदूरों ने प्रशासन से लगाई गुहार, घर भेजने का प्रबंध करे सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.