ETV Bharat / state

मंडी में पुलिस पर मारपीट का आरोप, HRTC कंडक्टर ने की DIG से शिकायत - HRTC conductor complained to Mandi DIG

एचआरटीसी मंडी डिपो में बतौर कंडक्टर सेवाएं दे रहे ललित कुमार ने पतलीकुहल थाने की टीम पर थाने में बुलाकर बेवजह पीटने का आरोप (Mandi police accused of assault)लगाया. ललित कुमार का कहना है कि पतलीकूहल थाने में बुलाकर पुलिस कर्मियों ने पूछताछ के नाम पर मारपीट की सारी घटना थाने के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज निकालकर थाना कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ललित कुमार ने आज डीआईजी मंडी से मिलकर उन्हें लिखित में शिकायत (Victim Lalit meet with DIG Mandi )सौंपी.

एचआरटीसी कंडक्टर ने पतलीकूहल थाने के कर्मियों पर लगाए बेवजह पीटने के आरोप
HRTC conductor complained to Mandi DIG
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 9:24 PM IST

मंडी: एचआरटीसी मंडी डिपो में बतौर कंडक्टर सेवाएं दे रहे ललित कुमार ने पतलीकुहल थाने की टीम पर थाने में बुलाकर बेवजह पीटने का आरोप (Mandi police accused of assault)लगाया. ललित कुमार का कहना है कि पतलीकूहल थाने में बुलाकर पुलिस कर्मियों ने पूछताछ के नाम पर मारपीट की सारी घटना थाने के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज निकालकर थाना कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ललित कुमार ने आज डीआईजी मंडी से मिलकर उन्हें लिखित में शिकायत (Victim Lalit meet with DIG Mandi )सौंपी. ललित कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले जब वो केलांग डिपो में तैनात था तो उस समय मनाली के पास टोल प्लाजा पर टोल को लेकर एक विवाद हुआ था.

यहां पर तैनात एक महीला कर्मचारी ने इसके खिलाफ पतलीकूहल थाने में शिकायत दी थी. हालांकि ललित कुमार ने भी शिकायत दी थी, लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. 3 फरवरी को ललित कुमार को पतलीकूहल थाने में बुलाया गया. ललित कुमार का आरोप है कि जब वो फोन सुनने के लिए थाने से बाहर आया तो कुछ कर्मियों ने उसका फोन छीन लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया. थाना प्रभारी ने भी अपने कर्मियों का ही साथ दिया और कोई कार्रवाई नहीं की. ललित कुमार का कहना है कि पुलिस ने जब पूछताछ के लिए बुलाया था तो फिर मारपीट क्यों की गई. उन्होंने डीआईजी मंडी से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई

मंडी: एचआरटीसी मंडी डिपो में बतौर कंडक्टर सेवाएं दे रहे ललित कुमार ने पतलीकुहल थाने की टीम पर थाने में बुलाकर बेवजह पीटने का आरोप (Mandi police accused of assault)लगाया. ललित कुमार का कहना है कि पतलीकूहल थाने में बुलाकर पुलिस कर्मियों ने पूछताछ के नाम पर मारपीट की सारी घटना थाने के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज निकालकर थाना कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. ललित कुमार ने आज डीआईजी मंडी से मिलकर उन्हें लिखित में शिकायत (Victim Lalit meet with DIG Mandi )सौंपी. ललित कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले जब वो केलांग डिपो में तैनात था तो उस समय मनाली के पास टोल प्लाजा पर टोल को लेकर एक विवाद हुआ था.

यहां पर तैनात एक महीला कर्मचारी ने इसके खिलाफ पतलीकूहल थाने में शिकायत दी थी. हालांकि ललित कुमार ने भी शिकायत दी थी, लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. 3 फरवरी को ललित कुमार को पतलीकूहल थाने में बुलाया गया. ललित कुमार का आरोप है कि जब वो फोन सुनने के लिए थाने से बाहर आया तो कुछ कर्मियों ने उसका फोन छीन लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया. थाना प्रभारी ने भी अपने कर्मियों का ही साथ दिया और कोई कार्रवाई नहीं की. ललित कुमार का कहना है कि पुलिस ने जब पूछताछ के लिए बुलाया था तो फिर मारपीट क्यों की गई. उन्होंने डीआईजी मंडी से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई

ये भी पढ़ें :हिमाचल में फर्जी आईजी ने कई उद्योगपतियों को लगाया करोड़ों का चूना, CID ने दर्ज किया मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.