ETV Bharat / state

आजादी के बाद पहली बार पहुंची बस तो ड्राइवर-कंडक्टर का फूल मालाओं के साथ हुआ स्वागत - first bus service after independence in himachal

सोचिये किसी इलाके में आजादी के बाद से पहली बार कोई सरकारी बस पहुंची हो. उस इलाके के लोगों की खुशी क्या होगी, हिमाचल के भी एक इलाके में आजादी के 7 दशक बाद बस पहुंची तो मानो उत्सव का माहौल था. बस के पहुंचने पर बकायदा ड्राइवर और कंडक्टर का स्वागत माला पहनाकर किया गया. पूरी ख़बर पढ़ें

बस ड्राइवर और कंडक्टर का हुआ स्वागत
बस ड्राइवर और कंडक्टर का हुआ स्वागत
author img

By

Published : Apr 6, 2023, 1:44 PM IST

करसोग : देश को आजाद हुए 75 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन देश के कई हिस्से अभी भी विकास तो छोड़िये मूलभूत सुविधाओं की पहुंच से भी दूर है. ऐसा ही एक दुर्गम क्षेत्र है हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का तलैहन, जहां आजादी के बाद से पहली बार बस सुविधा मिली है.

ड्राइवर कंडक्टर का स्वागत- तलैहन मंडी जिले का दुर्गम क्षेत्र है जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पहली बार पहुंची है. बुधवार को जैसे ही बस इस इलाके में पहुंची तो क्षेत्र के लोगों ने बस ड्राइवर और कंडक्टर का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. HRTC प्रबंध निदेशक ने कुछ दिन पहले ही तत्तापानी से बिंदला तक की बस सेवा का विस्तार तलैहन तक करने के आदेश दिए थे. अब इस क्षेत्र के लोगों को नियमित रूप से बस सुविधा मिलेगी.

बस की टाइमिंग- ये बस तत्तापानी से दोपहर 3 बजे चलेगी. बस थली, शाकरा और विंदला से होते हुए तलैहन पहुंचेगी. ये गांव बिंदला पंचायत के तहत आता है. ये पंचायत साल भर पहले ही सड़क सुविधा से जुड़ी है. जिसके बाद से स्थानीय जनता विभिन्न मंचों के माध्यम से लगातार बस चलाने की मांग कर रहे थे. बस सेवा की मांग को लेकर स्थानीय लोग फरवरी में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से भी मिले थे.

तलेहन में है प्रसिद्ध देव बड़ेयोगी का मंदिर- तलेहन गांव में प्रसिद्ध देव बड़ेयोगी का मंदिर भी है. जहां श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं. बस सुविधा न होने के कारण श्रद्धालुओं को विंदला में बस से उतरने के बाद मंदिर तक पैदल ही करीब 5 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था लेकिन अब बस सेवा के विस्तार से श्रद्धालुओं के लिए भी सफर आसान हो जाएगा. इस बस सेवा विस्तार से इलाके में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

सरकार का जताया आभार- इस बस सेवा के शुरू होने से कई गांवों को फायदा होगा. बिंदला पंचायत प्रधान रोशनी देवी ने हिमाचल सरकार का आभार जताया है. हिमाचल पथ परिवहन निगम करसोग डिपो के आरएम हुमेश कुमार का कहना है कि तत्तापानी-विंदला बस को अब तलैहन तक एक्सटेंड किए गया है और अब ये बस सुविधा नियमित रूप से क्षेत्र के लोगों को मिलेगी.

ये भी पढ़ें : HRTC में ड्राइवर बनने के लिए 10 हजार से ज्यादा आवेदन, इस बार हुआ है ये बदलाव

करसोग : देश को आजाद हुए 75 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन देश के कई हिस्से अभी भी विकास तो छोड़िये मूलभूत सुविधाओं की पहुंच से भी दूर है. ऐसा ही एक दुर्गम क्षेत्र है हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का तलैहन, जहां आजादी के बाद से पहली बार बस सुविधा मिली है.

ड्राइवर कंडक्टर का स्वागत- तलैहन मंडी जिले का दुर्गम क्षेत्र है जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पहली बार पहुंची है. बुधवार को जैसे ही बस इस इलाके में पहुंची तो क्षेत्र के लोगों ने बस ड्राइवर और कंडक्टर का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. HRTC प्रबंध निदेशक ने कुछ दिन पहले ही तत्तापानी से बिंदला तक की बस सेवा का विस्तार तलैहन तक करने के आदेश दिए थे. अब इस क्षेत्र के लोगों को नियमित रूप से बस सुविधा मिलेगी.

बस की टाइमिंग- ये बस तत्तापानी से दोपहर 3 बजे चलेगी. बस थली, शाकरा और विंदला से होते हुए तलैहन पहुंचेगी. ये गांव बिंदला पंचायत के तहत आता है. ये पंचायत साल भर पहले ही सड़क सुविधा से जुड़ी है. जिसके बाद से स्थानीय जनता विभिन्न मंचों के माध्यम से लगातार बस चलाने की मांग कर रहे थे. बस सेवा की मांग को लेकर स्थानीय लोग फरवरी में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से भी मिले थे.

तलेहन में है प्रसिद्ध देव बड़ेयोगी का मंदिर- तलेहन गांव में प्रसिद्ध देव बड़ेयोगी का मंदिर भी है. जहां श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं. बस सुविधा न होने के कारण श्रद्धालुओं को विंदला में बस से उतरने के बाद मंदिर तक पैदल ही करीब 5 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था लेकिन अब बस सेवा के विस्तार से श्रद्धालुओं के लिए भी सफर आसान हो जाएगा. इस बस सेवा विस्तार से इलाके में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

सरकार का जताया आभार- इस बस सेवा के शुरू होने से कई गांवों को फायदा होगा. बिंदला पंचायत प्रधान रोशनी देवी ने हिमाचल सरकार का आभार जताया है. हिमाचल पथ परिवहन निगम करसोग डिपो के आरएम हुमेश कुमार का कहना है कि तत्तापानी-विंदला बस को अब तलैहन तक एक्सटेंड किए गया है और अब ये बस सुविधा नियमित रूप से क्षेत्र के लोगों को मिलेगी.

ये भी पढ़ें : HRTC में ड्राइवर बनने के लिए 10 हजार से ज्यादा आवेदन, इस बार हुआ है ये बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.