मंडीः सोशल मीडिया पर फेक अश्लील वीडियो के साथ परिवार के फोटोज को वायरल करने के मामले में सुंदरनगर पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने वीडियो के साथ परिवार के फोटो वायरल करने के मामले में 4 आरोपियों को पूछताछ के लिए को थाने में तलब किया है.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले सुंदरनगर थाना में एक परिवार ने अश्लील वीडियो के साथ परिवार के फोटोज वायरल करने की शिकायत दी थी. उन्होंने कहा कि मामले की प्रारंभिक जांच में अभी तक वीडियो काफी पुराना और किसी अन्य लोगों का पाया गया है. इस वीडियो और फोटोज को किसी शरारती तत्व ने परिवार को बदनाम करने की साजिश के तहत वायरल किया है.
गुरबचन सिंह ने कहा कि मामले में जिन लोगों ने इस वीडियो और फोटो को वायरल किया गया है, वह सभी कानून के तहत अपराधी हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस अश्लील वीडियो या अन्य किसी भी वीडियो को अगर कोई वायरल करता है तो उसके खिलाफ भी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस फेक वायरल वीडियो मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता को लेकर भी जांच जारी है.
बता दें कि जिला मंडी में सोशल मीडिया पर फेक अश्लील वीडियो के साथ एक परिवार के फोटो शेयर करने का मामला सामने आया था. इस झूठे वीडियो और फोटो को शेयर करने से पीड़ित परिवार मानसिक प्रताड़ना का शिकार बन गया है.
वहीं, वायरल किए गए फोटो के साथ पीड़ितों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की गई है. पीड़ित व्यक्ति ने आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत पत्र पुलिस थाना सुंदरनगर को दिया था. पुलिस ने मामले में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और परिवार के फोटोज शेयर करने की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी.