ETV Bharat / state

वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को लेकर सड़कों पर उतरे पूर्व सैनिक, PM-राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 5:04 PM IST

वन रैंक वन पेंशन पार्ट 2 मामले पर चल रहे पूर्व सैनिकों के संघर्ष को लगातार बल मिल रहा है. दिनों दिन बढ़ते इस संघर्ष में अधिक से अधिक संख्या में पूर्व सैनिक और उनके आश्रित लगातार जुड़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने रोष रैलियां निकाली और केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा.

वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को लेकर सड़कों पर उतरे पूर्व सैनिक
वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को लेकर सड़कों पर उतरे पूर्व सैनिक

मंडी/ऊना: देश भर में पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन के पार्ट-2 में चल रही विसंगतियों को लेकर अब सड़कों पर उतर आए हैं. आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने यूनाईटेड फ्रंट ऑफ एक्स-सर्विसमैन के बैनर तले रोष रैलियां निकाली और केंद्र सरकार को अपने ज्ञापन भेजे. मंडी जिला मुख्यालय पर यह रैली पड्डल मैदान से शुरू हुई जो शहर भर का चक्कर काटती हुई उपायुक्त कार्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई. यहां डीसी मंडी के माध्यम से पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति और केंद्र सरकार को अपना ज्ञापन भेजा.

यूनाईटेड फ्रंट ऑफ एक्स-सर्विसमैन के चेयरमैन कैप्टन जगदीश वर्मा ने बताया कि पूर्व सैनिक 2019 से अपनी इस मांग को केंद्र सरकार के समक्ष उठा रहे हैं. लेकिन अभी तक इसपर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. 2019 में पेंशन को लेकर जो टेबल जारी किया गया है, उसमें बहुत सारी विसंगतियां हैं. जिसका खामियाजा पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है. रक्षा मंत्रालय द्वारा निकाले गए पेंशन टेबल में सिपाही से लेकर हवलदार तक के रैंकों में मामूली वृद्धि की गई है. इसके अलावा नायब सूबेदार से ऑनरेरी कैप्टन तक की पेंशन में कटौती की गई है, जोकि अन्यायपूर्ण फैसला है.

सरकार द्वारा दिए गए 23 हजार करोड़ रुपए सिर्फ मेजर से लेकर लेफ्टिनेंट जनरल तक के अधिकारियों को 90 फीसदी राशि दे दी गई है. जिसका अधिकारी वर्ग के नीचे के सभी रैंकों के पूर्व सैनिकों की ओर से विरोध जताया जा रहा है. पूर्व सैनिकों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि ऐसे निर्णय लेने के लिए जो कमेटियां बनी हैं, उनमें जेसीओ को शामिल नहीं किया गया है. यूनाईटेड फ्रंट ऑफ एक्स-सर्विसमैन के वायर चेयरमैन कैप्टर हेत राम शर्मा ने बताया कि दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों से अभी तक केंद्र सरकार के किसी भी नुमाईंदे ने आकर मुलाकात नहीं की है. अभी यह प्रदर्शन जिला स्तर पर किए गए हैं और आने वाले समय में इसे बड़े स्तर पर सभी राज्यों की राजधानियों और फिर देश की राजधानी दिल्ली में किया जाएगा.

ऊना में भी गरजे पूर्व सैनिक: वन रैंक वन पेंशन मामले को लेकर संघर्ष के रास्ते पर उतरे पूर्व सैनिकों ने ऊना जिला मुख्यालय पर भी रोष जताया. शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने परिक्रमा करते हुए रोष रैली का आगाज किया. जिला मुख्यालय के एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक से शुरू हुई रोष रैली डीसी कार्यालय तक गई. पूर्व सैनिकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए वन रैंक वन पेंशन पर चल रही विसंगति को दूर करने की मांग उठाई और जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में पूर्व सैनिकों का हल्ला बोल, पेंशन में कटौती पर विरोध जताकर सौंपा ज्ञापन

मंडी/ऊना: देश भर में पूर्व सैनिक वन रैंक वन पेंशन के पार्ट-2 में चल रही विसंगतियों को लेकर अब सड़कों पर उतर आए हैं. आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने यूनाईटेड फ्रंट ऑफ एक्स-सर्विसमैन के बैनर तले रोष रैलियां निकाली और केंद्र सरकार को अपने ज्ञापन भेजे. मंडी जिला मुख्यालय पर यह रैली पड्डल मैदान से शुरू हुई जो शहर भर का चक्कर काटती हुई उपायुक्त कार्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई. यहां डीसी मंडी के माध्यम से पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति और केंद्र सरकार को अपना ज्ञापन भेजा.

यूनाईटेड फ्रंट ऑफ एक्स-सर्विसमैन के चेयरमैन कैप्टन जगदीश वर्मा ने बताया कि पूर्व सैनिक 2019 से अपनी इस मांग को केंद्र सरकार के समक्ष उठा रहे हैं. लेकिन अभी तक इसपर कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. 2019 में पेंशन को लेकर जो टेबल जारी किया गया है, उसमें बहुत सारी विसंगतियां हैं. जिसका खामियाजा पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को भुगतना पड़ रहा है. रक्षा मंत्रालय द्वारा निकाले गए पेंशन टेबल में सिपाही से लेकर हवलदार तक के रैंकों में मामूली वृद्धि की गई है. इसके अलावा नायब सूबेदार से ऑनरेरी कैप्टन तक की पेंशन में कटौती की गई है, जोकि अन्यायपूर्ण फैसला है.

सरकार द्वारा दिए गए 23 हजार करोड़ रुपए सिर्फ मेजर से लेकर लेफ्टिनेंट जनरल तक के अधिकारियों को 90 फीसदी राशि दे दी गई है. जिसका अधिकारी वर्ग के नीचे के सभी रैंकों के पूर्व सैनिकों की ओर से विरोध जताया जा रहा है. पूर्व सैनिकों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि ऐसे निर्णय लेने के लिए जो कमेटियां बनी हैं, उनमें जेसीओ को शामिल नहीं किया गया है. यूनाईटेड फ्रंट ऑफ एक्स-सर्विसमैन के वायर चेयरमैन कैप्टर हेत राम शर्मा ने बताया कि दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों से अभी तक केंद्र सरकार के किसी भी नुमाईंदे ने आकर मुलाकात नहीं की है. अभी यह प्रदर्शन जिला स्तर पर किए गए हैं और आने वाले समय में इसे बड़े स्तर पर सभी राज्यों की राजधानियों और फिर देश की राजधानी दिल्ली में किया जाएगा.

ऊना में भी गरजे पूर्व सैनिक: वन रैंक वन पेंशन मामले को लेकर संघर्ष के रास्ते पर उतरे पूर्व सैनिकों ने ऊना जिला मुख्यालय पर भी रोष जताया. शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने परिक्रमा करते हुए रोष रैली का आगाज किया. जिला मुख्यालय के एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक से शुरू हुई रोष रैली डीसी कार्यालय तक गई. पूर्व सैनिकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए वन रैंक वन पेंशन पर चल रही विसंगति को दूर करने की मांग उठाई और जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में पूर्व सैनिकों का हल्ला बोल, पेंशन में कटौती पर विरोध जताकर सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.