मंडी: हिमाचल प्रदेश में ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ठग आए दिए नए-नए पैंतरे अपनाकर लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं. ताजा मामले में जिला मंडी में ठगी का मामला सामने आया है. यहां पर ईपीएफ के नाम पर कर्मचारियों के साथ लाखों रुपए की ठगी हुई है. आरोपी व्यक्ति ईपीएफ अकाउंट खोलकर लाखों रुपए लेकर फरार हो गया है. मामला मंडी जिले के एक निजी अस्पताल का है.
ओरोपी ने कर्मचारियों के ईपीएफ के पैसे इधर-उधर कर दिए हैं. अब निजी अस्पताल के एमडी अरुण चंदेल ने जिले की तहसील सुंदरनगर गांव वोहाटी वार्ड नंबर 6 के निवासी पुष्पराज के खिलाफ बल्ह पुलिस थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस को दी शिकायत में डॉ. अरुण चंदेल ने बताया कि पुष्पराज ने खुद को ईपीएफ सलाहकार बताकर 2014 में इनके अस्पताल के कर्मचारियों के ईपीएफ खाते खोल दिए.
2014 से कर्मचारी ईपीएफ में पैसे जमा करवा रहे थे, लेकिन अब इन लोगों ने अपने पैसे निकालने चाहे थे वो नहीं मिले. पुष्पराज इन कर्मचारियों को कई दिनों से पैसे देने से आनाकानी कर रहा था. बाद में पुष्पराज ने इन कर्मचारियों को 45 लाख रुपए का अंडरटेकिंग चेक दे दिया, लेकिन अब यह चेक बैंक में नहीं लग रहा है. सहायक पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने मामले की पुष्टि की है.
सहायक पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि बल्ह थाना की टीम ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 व 406 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: परवाणू में चल रहे Sex Racket का भंडाफोड़, पुलिस ने होटल मालिक समेत युवती को हिरासत में लिया