मंडी: जिला मंडी के उपमंडल बल्ह के पाली में शुक्रवार रात बीएसएल नहर में गाड़ी के साथ डूबे दो युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. ये पहली बार नहीं है जब बीएसएल नहर में हादसा हुआ हो. आए दिन नहर में दर्दनाक हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं.
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मांहूनाग डाइविंग एशोसिएशन के गोताखोर श्याम लाल व तिलक राज ने लापता कार व उसमें सवार युवकों को ढूंढने के लिए सिंपल चौहान के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद ही बीएसएल नहर से बीबीएमबी प्रबंधन की क्रेन के जरिए कार को बाहर निकाला गया. वहीं, दोनों कार सवारों के शव गाड़ी में फंसे पाए गए. दोनों शवों को बीएसएल नहर से बाहर निकालने के बाद लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया. इस दौरान नहर के पास लोगों की भीड़ उमड़ गई और सड़क सुरक्षा इंतजामों में लापरवाही को लेकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई.
बता दें कि शुक्रवार देर शाम सुंदरनगर-बग्गी सड़क मार्ग पर 2 कार सवार गाड़ी सहित बीएसएल नहर में समाने के मामले ने लोगों को झकझोर के रख दिया है. मामले को लेकर जानकारी के अनुसार देर शाम एक कार नंबर एचपी-33डी-7331 सुंदरनगर-बग्गी मार्ग पर 2 सवारों सहित अनियंत्रित होकर नहर में समा गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय कार बग्गी से सुंदरनगर की ओर जा रही थी. घटना की सुचना मिलते ही बल्ह पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी थी.
मृतक युवकों की शिनाख्त 26 साल के देवेंद्र कुमार पुत्र तेज राम व 21 साल के विजय कुमार पुत्र शुक्करू राम निवासी चुनाहन तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए उपमंडल बल्ह पुलिस अधिकारी तरनजीत सिंह ने कहा कि बल्ह थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 304-ए में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.