ETV Bharat / state

IPH मंत्री ने CM के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा, कहा- दो वर्षों में तीसरी बार धर्मपुर आ रहे हैं जयराम ठाकुर - धर्मपुर में सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा

महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर में सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. वह उन सभी स्थानों पर व्यक्तिगत रूप से गए जहां सीएम के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. महेंद्र सिंह ठाकुर ने तैयारियों को लेकर संतोष जताया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए.

cm tour preparation in mandi
IPH मंत्री ने CM के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 7:18 PM IST

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के धर्मपुर दौरे को लेकर आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कमर कस ली है. महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर में सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. वह उन सभी स्थानों पर व्यक्तिगत रूप से गए जहां सीएम के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. महेंद्र सिंह ठाकुर ने तैयारियों को लेकर संतोष जताया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि दो वर्षों के कार्यकाल में सीएम जयराम ठाकुर तीसरी मर्तबा धर्मपुर आ रहे हैं. जबकि इससे पहले के मुख्यमंत्री पांच वर्षों में सिर्फ एक बार धर्मपुर आते थे. उन्होंने कहा कि सीएम ने इससे पहले अपने दो दौरों के दौरान धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र को जो सौगातें दी थी उन्हें पूरा कर लिया गया.

वीडियो.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सीएम बरोटी में 93 करोड़ की लागत से बनने वाली बरोटी-मंडप-जोधन उठाऊ सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री लोक भवन, डिग्री कॉलेज धर्मपुर में आवासीय भवन और बरोटी स्कूल के साइंस ब्लॉक की आधारशिल रखेंगे.

इसके बाद सीएम ध्वाली में सेरी कल्चर डिवीजन संधोल और 62 करोड़ की लागत से 12 पंचायतों के लिए बनी बहरी-मढ़ी-ध्वाली उठाऊ सिंचाई योजना का उद्घाटन करेंगे. इस से पहले समौढ़ स्कूल के साइंस ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सीएम कमलाह में रख ढलौन मार्ग जनता को समर्पित करेंगे. यह सड़क 22 वर्षों के बाद बनकर तैयार हुई है और इससे टीहरा व संधोल क्षेत्र को आपस में जोड़ा जा सका है.

इसके बाद सीएम टीहरा में जल जीवन मिशन का शुभारंभ करेंगे और 112 करोड़ की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना टौरखोला का शिलान्यास करेंगे. वहीं, लौंगणी से बांदल चौक मार्ग के स्तरोन्नयन कार्य के अलावा सनौढ़-कपाही-अनसवाई मार्ग और छतरैना-सज्जाओ पिपलू मार्ग पर पुलों का शिलान्यास करेंगे.

वहीं, सीएम बरच्छवाड में 27 करोड़ की लागत से बनने वाले सैन्य प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास भी करेंगे. इससे पहले सीएम कमलाह के लिए बनने वाले रोप वे का शिलान्यास भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 410 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, नारकोटिक्स टीम को चकमा देकर की भागने की कोशिश

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के धर्मपुर दौरे को लेकर आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कमर कस ली है. महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर में सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. वह उन सभी स्थानों पर व्यक्तिगत रूप से गए जहां सीएम के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. महेंद्र सिंह ठाकुर ने तैयारियों को लेकर संतोष जताया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि दो वर्षों के कार्यकाल में सीएम जयराम ठाकुर तीसरी मर्तबा धर्मपुर आ रहे हैं. जबकि इससे पहले के मुख्यमंत्री पांच वर्षों में सिर्फ एक बार धर्मपुर आते थे. उन्होंने कहा कि सीएम ने इससे पहले अपने दो दौरों के दौरान धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र को जो सौगातें दी थी उन्हें पूरा कर लिया गया.

वीडियो.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सीएम बरोटी में 93 करोड़ की लागत से बनने वाली बरोटी-मंडप-जोधन उठाऊ सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री लोक भवन, डिग्री कॉलेज धर्मपुर में आवासीय भवन और बरोटी स्कूल के साइंस ब्लॉक की आधारशिल रखेंगे.

इसके बाद सीएम ध्वाली में सेरी कल्चर डिवीजन संधोल और 62 करोड़ की लागत से 12 पंचायतों के लिए बनी बहरी-मढ़ी-ध्वाली उठाऊ सिंचाई योजना का उद्घाटन करेंगे. इस से पहले समौढ़ स्कूल के साइंस ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद सीएम कमलाह में रख ढलौन मार्ग जनता को समर्पित करेंगे. यह सड़क 22 वर्षों के बाद बनकर तैयार हुई है और इससे टीहरा व संधोल क्षेत्र को आपस में जोड़ा जा सका है.

इसके बाद सीएम टीहरा में जल जीवन मिशन का शुभारंभ करेंगे और 112 करोड़ की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना टौरखोला का शिलान्यास करेंगे. वहीं, लौंगणी से बांदल चौक मार्ग के स्तरोन्नयन कार्य के अलावा सनौढ़-कपाही-अनसवाई मार्ग और छतरैना-सज्जाओ पिपलू मार्ग पर पुलों का शिलान्यास करेंगे.

वहीं, सीएम बरच्छवाड में 27 करोड़ की लागत से बनने वाले सैन्य प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास भी करेंगे. इससे पहले सीएम कमलाह के लिए बनने वाले रोप वे का शिलान्यास भी करेंगे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में 410 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, नारकोटिक्स टीम को चकमा देकर की भागने की कोशिश

Intro:मंडी। सीएम जयराम ठाकुर के धर्मपुर दौरे को लेकर आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कमर कस ली है। आज महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर में सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। वह उन सभी स्थानों पर व्यक्तिगत रूप से गए जहां सीएम के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। महेंद्र सिंह ठाकुर ने तैयारियों को लेकर संतोष जताया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।


Body:मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि दो वर्षों के कार्यकाल में सीएम जयराम ठाकुर तीसरी मर्तबा धर्मपुर आ रहे हैं। जबकि इससे पहले के मुख्यमंत्री पांच वर्षों में सिर्फ एक बार धर्मपुर आते थे, वो भी पांचवे वर्ष में। उन्होंने कहा कि सीएम ने इससे पहले अपने दो दौरों के दौरान धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र को जो सौगातें दी थी उन्हें पूरा कर लिया गया है और जो बची हुई हैं उनका सीएम इस दौरे के दौरान शुभारंभ करेंगे। महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सीएम बरोटी में 93 करोड़ की लागत से बनने वाली बरोटी-मंडप-जोधन उठाऊ सिंचाई योजना, मुख्यमंत्री लोक भवन, डिग्री कॉलेज धर्मपुर में आवासीय भवन और बरोटी स्कूल के साईंस ब्लॉक की आधारशिल रखेंगे। इसके बाद सीएम ध्वाली में सेरी कल्चर डिवीजन संधोल और 62 करोड़ की लागत से 12 पंचायतों के लिए बनी बहरी-मढ़ी-ध्वाली उठाऊ सिंचाई योजना का उद्घाटन करेंगे। ततपश्चात समौढ़ स्कूल के साईंस ब्लॉक का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सीएम कमलाह में रख ढलौन मार्ग जनता को समर्पित करेंगे। यह सड़क 22 वर्षों के बाद बनकर तैयार हुई है और इससे टीहरा व संधोल क्षेत्र को आपस में जोड़ा जा सका है।


बाइट - महेंद्र सिंह ठाकुर, आईपीएच मंत्री




Conclusion:इसके बाद सीएम टीहरा में जल जीवन मिशन का शुभारंभ करेंगे और 112 करोड़ की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना टौरखोला का शिलान्यास करेंगे। वहीं लौंगणी से बांदल चौक मार्ग के स्तरोन्नयन कार्य के अलावा सनौढ़-कपाही-अनसवाई मार्ग और छतरैना-सज्जाओ पिपलू मार्ग पर पुलों का शिलान्यास करेंगे। वहीं सीएम शाम को बरच्छवाड में 27 करोड़ की लागत से बनने वाले सैन्य प्रशिक्षण केंद्र का शिलान्यास भी करेंगे। इससे पहले सीएम कमलाह के लिए बनने वाले रोप वे का शिलान्यास भी करेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.