मंडीः प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी कही जाने वाली छोटी काशी मंडी में रियासत कालीन पंचवक्त्र मंदिर के सामने मिट्टी में दबा एक शिवलिंग मिला है. यह शिवलिंग सुकेती खड्ड और व्यास नदी के संगम स्थल के समीप मिला है. शिवलिंग एक शिला पर विराजमान है और कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि यह शिवलिंग सदियों पुराना है.
शिवलिंग के पास करवाई गई सफाई
जानकारी के मुताबिक शिवलिंग मिलने के बाद स्थानीय लोगों और हरे रामा, हरे कृष्णा मंडली कुल्लू के सौजन्य से यहां साफ-सफाई करवाई गई. मिट्टी हटाकर चट्टान को साफ किया, तो एक भव्य शिवलिंग मिला. शिवलिंग मिलने की खबर पता चलते ही मंडी शहर के लोगों का यहां पर आना-जाना लगा हुआ है. लोग शिवलिंग के दर्शनों के लिए यहां पहुंच रहे हैं.
एसडीएम कुल्लू को दी जानकारी
महादेव शिव रुद्र मंदिर कमेटी के प्रधान संदीप बहल ने बताया कि एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया से संपर्क साधा गया है. वह मंडी पहुंचे और विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कर शिवलिंग को पवित्र स्नान करवाया गया. प्रधान संदीप ने बताया कि इस स्थल को नई पहचान मिलने और साफ-सफाई के बाद सोमवार को आरती होगी. यह स्थल कई वर्षों से बाढ़ के कारण सुनसान और झाड़ियों से भरा था.
छोटी काशी के नाम से जानी जाती है मंडी
गौरतलब है कि मंडी में हर मोहल्ले हर गली में शिव मंदिर देखने को मिलता है. छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी शहर में शिवालयों के साथ ही अन्य भी कई देवी-देवताओं के मंदिर हैं, लेकिन अधिकतर मंदिर महादेव के ही हैं. इनमें कई रियासत कालीन और प्राचीन मंदिर शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल में खुलेगा विंटर स्पोर्ट्स सेंटर और नेशनल अकादमीः किरण रिजिजू