करसोग: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एकजुट हुए कांग्रेस के दो पूर्व विधायक करसोग में अपने ही बूथों पर मोदी की सुनामी से धराशाही हो गए. ये रहा करसोग के वर्तमान विधायक हीरालाल सहित कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक के बूथों का रिपोर्ट कार्ड.
23 मई को आए चुनावी नतीजों में करसोग के 103 पोलिंग स्टेशनों पर कांग्रेस लीड लेने में पूरी तरह से पिछड़ गई. यहां सिर्फ एकमात्र मावन बूथ में कांग्रेस के आश्रय शर्मा 18 वोटों की लीड लेने में कामयाबी मिली.
भाजपा विधायक हीरालाल को मोदी की सुनामी का जबरदस्त लाभ मिला, उनके पोलिंग बूथ नंबर 53 लालग में भाजपा उम्मीदवार राम स्वरूप शर्मा को 81.57 फीसदी वोट पड़े. वहीं, मनसाराम का कहना है कि भाजपा को मोदी के नाम पर वोट पड़े हैं, जबकि प्रदेश की भाजपा सरकार ने करसोग में कोई काम नहीं किया है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सरकार के समय में विकास हुआ है.
मोदी के नाम पर मिली 26,860 की लीड
करसोग में मोदी के नाम पर भाजपा को 26,860 वोटों की लीड मिली. यहां कांग्रेस उम्मीदवार आश्रय शर्मा को 12,175 वोट मिले. वहीं, भाजपा उम्मीदवार राम स्वरूप शर्मा को 39,035 वोट पड़े. विधानसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा के हीरा लाल यहां 4830 मतों के अंतर से चुनाव जीते थे. हीरालाल को कुल 22,102 मत हासिल हुए थे. वहीं, दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी मनसाराम को 17,272 वोट पड़े थे.