ETV Bharat / state

हिमाचल निर्माता YS परमार के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे मनसाराम भी अपने बूथ पर नहीं रोक सके मोदी की सुनामी - booth vise voting percentage

करसोग की बात इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार सहित रामलाल ठाकुर, वीरभद्र सिंह और प्रेमकुमार धूमल के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे रिकॉर्डधारी नेता मनसाराम अपने बूथ पर ही भाजपा की बढ़त को नहीं रोक पाए.

रामस्वरूप शर्मा व आश्रय शर्मा (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : May 26, 2019, 6:31 AM IST

करसोग: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एकजुट हुए कांग्रेस के दो पूर्व विधायक करसोग में अपने ही बूथों पर मोदी की सुनामी से धराशाही हो गए. ये रहा करसोग के वर्तमान विधायक हीरालाल सहित कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक के बूथों का रिपोर्ट कार्ड.

23 मई को आए चुनावी नतीजों में करसोग के 103 पोलिंग स्टेशनों पर कांग्रेस लीड लेने में पूरी तरह से पिछड़ गई. यहां सिर्फ एकमात्र मावन बूथ में कांग्रेस के आश्रय शर्मा 18 वोटों की लीड लेने में कामयाबी मिली.

mansa ram
मनसा राम (फाइल फोटो)
पूर्व मंत्री मनसाराम की बात करें उनके बूथ नंबर 57 करसोग 2 में कांग्रेस को सिर्फ 24.84 फीसदी ही वोट पड़े. इसी तरह से लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व विधायक मस्तराम अपने बूथ नंबर 55 लोअर करसोग में आश्रय शर्मा को 17.80 फीसदी वोट दिला पाए.

भाजपा विधायक हीरालाल को मोदी की सुनामी का जबरदस्त लाभ मिला, उनके पोलिंग बूथ नंबर 53 लालग में भाजपा उम्मीदवार राम स्वरूप शर्मा को 81.57 फीसदी वोट पड़े. वहीं, मनसाराम का कहना है कि भाजपा को मोदी के नाम पर वोट पड़े हैं, जबकि प्रदेश की भाजपा सरकार ने करसोग में कोई काम नहीं किया है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सरकार के समय में विकास हुआ है.

design photo
रामस्वरूप शर्मा व आश्रय शर्मा (डिजाइन फोटो)

मोदी के नाम पर मिली 26,860 की लीड
करसोग में मोदी के नाम पर भाजपा को 26,860 वोटों की लीड मिली. यहां कांग्रेस उम्मीदवार आश्रय शर्मा को 12,175 वोट मिले. वहीं, भाजपा उम्मीदवार राम स्वरूप शर्मा को 39,035 वोट पड़े. विधानसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा के हीरा लाल यहां 4830 मतों के अंतर से चुनाव जीते थे. हीरालाल को कुल 22,102 मत हासिल हुए थे. वहीं, दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी मनसाराम को 17,272 वोट पड़े थे.

करसोग: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एकजुट हुए कांग्रेस के दो पूर्व विधायक करसोग में अपने ही बूथों पर मोदी की सुनामी से धराशाही हो गए. ये रहा करसोग के वर्तमान विधायक हीरालाल सहित कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक के बूथों का रिपोर्ट कार्ड.

23 मई को आए चुनावी नतीजों में करसोग के 103 पोलिंग स्टेशनों पर कांग्रेस लीड लेने में पूरी तरह से पिछड़ गई. यहां सिर्फ एकमात्र मावन बूथ में कांग्रेस के आश्रय शर्मा 18 वोटों की लीड लेने में कामयाबी मिली.

mansa ram
मनसा राम (फाइल फोटो)
पूर्व मंत्री मनसाराम की बात करें उनके बूथ नंबर 57 करसोग 2 में कांग्रेस को सिर्फ 24.84 फीसदी ही वोट पड़े. इसी तरह से लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व विधायक मस्तराम अपने बूथ नंबर 55 लोअर करसोग में आश्रय शर्मा को 17.80 फीसदी वोट दिला पाए.

भाजपा विधायक हीरालाल को मोदी की सुनामी का जबरदस्त लाभ मिला, उनके पोलिंग बूथ नंबर 53 लालग में भाजपा उम्मीदवार राम स्वरूप शर्मा को 81.57 फीसदी वोट पड़े. वहीं, मनसाराम का कहना है कि भाजपा को मोदी के नाम पर वोट पड़े हैं, जबकि प्रदेश की भाजपा सरकार ने करसोग में कोई काम नहीं किया है. यहां पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सरकार के समय में विकास हुआ है.

design photo
रामस्वरूप शर्मा व आश्रय शर्मा (डिजाइन फोटो)

मोदी के नाम पर मिली 26,860 की लीड
करसोग में मोदी के नाम पर भाजपा को 26,860 वोटों की लीड मिली. यहां कांग्रेस उम्मीदवार आश्रय शर्मा को 12,175 वोट मिले. वहीं, भाजपा उम्मीदवार राम स्वरूप शर्मा को 39,035 वोट पड़े. विधानसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा के हीरा लाल यहां 4830 मतों के अंतर से चुनाव जीते थे. हीरालाल को कुल 22,102 मत हासिल हुए थे. वहीं, दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी मनसाराम को 17,272 वोट पड़े थे.

Intro:Body:

shimla


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.