ETV Bharat / state

MANDI: औट पुलिस ने 21 दिन में 30 कैमरे खंगालकर ढूंढ निकाली फॉर्चुनर कार, आरोपियों की ऐसे हुई पहचान

सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आखिरकार औट थाना पुलिस की टीम ने चोरी की गई फॉर्चुनर कार (Fortuner car recovered from Bhiwani in Haryana) को ढूंढ निकाला. औट थाना पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की तो उन्हें हर कैमरे में चुराई गई कार के साथ-साथ एक और फॉर्चुनर कार भी नजर आई. पुलिस को इसपर शक हुआ और इसकी जांच पड़ताल शुरू की. एएसपी मंडी विवेक चैहल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि औट से चुराई गई फॉर्चुनर कार हरियाणा के भिवानी से बरामद कर लिया गया है.

Fortuner car recovered from Bhiwani in Haryana
औट से चोरी की गई फॉर्चुनर कार बरामद
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 6:30 PM IST

मंडी: 21 दिन में 30 से भी ज्यादा कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आखिरकार औट थाना पुलिस की टीम ने चोरी की गई फॉर्चुनर कार को ढूंढ (Fortuner car recovered from Bhiwani in Haryana) निकाला. औट से चुराई गई कार हरियाणा के भिवानी से बरामद की गई है. बता दें कि 7 फरवरी की रात को औट पंचायत के प्रधान भूषण वर्मा के घर के बाहर खड़ी फॉर्चुनर कार को दो चोर चुराकर ले गए थे. 8 फरवरी को इस संदर्भ में औट थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी. औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत अपनी टीम के साथ मामले की तह तक पहुंचे. साथ ही 30 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद इस मामले में तह तक पहुंची.

सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों तक पहुंची पुलिस: औट थाना पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की तो उन्हें हर कैमरे में चुराई गई कार के साथ-साथ एक और फॉर्चुनर कार भी नजर आई. पुलिस को इसपर शक हुआ और इसकी जांच पड़ताल शुरू की. मनाली के पास लगे टोल नाके से इसकी डिटेल खंगाली गई तो पता चला कि इसका फास्टैग हाथ में पकड़कर स्कैन करवाया गया था, जबकि यह फास्टैग किसी दूसरी गाड़ी का है जोकि एक अन्य मामले में दिल्ली पुलिस ने पकड़ी हुई है. जिसके नाम पर फास्टैग था, पुलिस उसके पास पहुंची तो उसने ही इन शातिरों के बारे में जानकारी दी.

Fortuner car recovered from Bhiwani in Haryana
औट से चोरी की गई फॉर्चुनर कार बरामद

चोरों के गिरोह तक पहुंचने में सीआईए जिंद, रोहतक और भिवानी की टीमों ने अपनी अहम भूमिका निभाई. चोरों से हरियाणा से चुराई गई अन्य लग्जरी कारें भी बरामद की गई हैं. औट थाना से एएसआई नीरत सिंह की अगुवाई में गई टीम में हैड कांस्टेबल यशपाल, कांस्टेबल धर्म सिंह और आईटीएमएस से योगेश शामिल हैं. यह टीम बीते करीब दो सप्ताह से वहीं पर डेरा डालकर चोरों की तलाश में थी.

ऐसे हुई कार की पहचान: चोरों ने कार को चुराने के बाद उसकी नंबर प्लेट गायब कर दी थी. कार के साथ और भी छेड़छाड़ (Auto police recovered stolen Fortuner car) हुई है. कार का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है, क्योंकि इसके बाद ही उसे चुराने में मदद मिली, लेकिन कार का फ्रंट शीशा जोकि पत्थर गिरने के कारण टूट गया था, इस कार को पहचानने में सबसे बड़ा मददगार बना.

Fortuner car recovered from Bhiwani in Haryana
औट से चोरी की गई फॉर्चुनर कार बरामद

एएसपी ने की पुष्टि: एएसपी मंडी विवेक चैहल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि औट से चुराई गई फॉर्चुनर कार हरियाणा के भिवानी से बरामद कर लिया गया है. इस मामले में चार लोगों की पहचान की गई है, जिनमें विजय उर्फ फौजी, नवीन, सतीश और राहुल उर्फ बच्ची शामिल हैं. इन लोगों के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं औट पंचायत प्रधान भूषण वर्मा ने कार को ढूंढ निकालने के लिए पुलिस का आभार जताया है.

Fortuner car recovered from Bhiwani in Haryana
औट से चोरी की गई फॉर्चुनर कार बरामद

ये भी पढ़ें: शिमला में करुणामूलक संघ का अनशन 215 दिन से जारी, शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ

मंडी: 21 दिन में 30 से भी ज्यादा कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आखिरकार औट थाना पुलिस की टीम ने चोरी की गई फॉर्चुनर कार को ढूंढ (Fortuner car recovered from Bhiwani in Haryana) निकाला. औट से चुराई गई कार हरियाणा के भिवानी से बरामद की गई है. बता दें कि 7 फरवरी की रात को औट पंचायत के प्रधान भूषण वर्मा के घर के बाहर खड़ी फॉर्चुनर कार को दो चोर चुराकर ले गए थे. 8 फरवरी को इस संदर्भ में औट थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू की थी. औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत अपनी टीम के साथ मामले की तह तक पहुंचे. साथ ही 30 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद इस मामले में तह तक पहुंची.

सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपियों तक पहुंची पुलिस: औट थाना पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की तो उन्हें हर कैमरे में चुराई गई कार के साथ-साथ एक और फॉर्चुनर कार भी नजर आई. पुलिस को इसपर शक हुआ और इसकी जांच पड़ताल शुरू की. मनाली के पास लगे टोल नाके से इसकी डिटेल खंगाली गई तो पता चला कि इसका फास्टैग हाथ में पकड़कर स्कैन करवाया गया था, जबकि यह फास्टैग किसी दूसरी गाड़ी का है जोकि एक अन्य मामले में दिल्ली पुलिस ने पकड़ी हुई है. जिसके नाम पर फास्टैग था, पुलिस उसके पास पहुंची तो उसने ही इन शातिरों के बारे में जानकारी दी.

Fortuner car recovered from Bhiwani in Haryana
औट से चोरी की गई फॉर्चुनर कार बरामद

चोरों के गिरोह तक पहुंचने में सीआईए जिंद, रोहतक और भिवानी की टीमों ने अपनी अहम भूमिका निभाई. चोरों से हरियाणा से चुराई गई अन्य लग्जरी कारें भी बरामद की गई हैं. औट थाना से एएसआई नीरत सिंह की अगुवाई में गई टीम में हैड कांस्टेबल यशपाल, कांस्टेबल धर्म सिंह और आईटीएमएस से योगेश शामिल हैं. यह टीम बीते करीब दो सप्ताह से वहीं पर डेरा डालकर चोरों की तलाश में थी.

ऐसे हुई कार की पहचान: चोरों ने कार को चुराने के बाद उसकी नंबर प्लेट गायब कर दी थी. कार के साथ और भी छेड़छाड़ (Auto police recovered stolen Fortuner car) हुई है. कार का इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया है, क्योंकि इसके बाद ही उसे चुराने में मदद मिली, लेकिन कार का फ्रंट शीशा जोकि पत्थर गिरने के कारण टूट गया था, इस कार को पहचानने में सबसे बड़ा मददगार बना.

Fortuner car recovered from Bhiwani in Haryana
औट से चोरी की गई फॉर्चुनर कार बरामद

एएसपी ने की पुष्टि: एएसपी मंडी विवेक चैहल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि औट से चुराई गई फॉर्चुनर कार हरियाणा के भिवानी से बरामद कर लिया गया है. इस मामले में चार लोगों की पहचान की गई है, जिनमें विजय उर्फ फौजी, नवीन, सतीश और राहुल उर्फ बच्ची शामिल हैं. इन लोगों के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल में पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं औट पंचायत प्रधान भूषण वर्मा ने कार को ढूंढ निकालने के लिए पुलिस का आभार जताया है.

Fortuner car recovered from Bhiwani in Haryana
औट से चोरी की गई फॉर्चुनर कार बरामद

ये भी पढ़ें: शिमला में करुणामूलक संघ का अनशन 215 दिन से जारी, शहरी मंत्री सुरेश भारद्वाज के लिए किया सद्बुद्धि यज्ञ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.