सरकाघाट/मंडीः सरकाघाट की रोपड़ी पंचायत में नौनू के राशन डिपो से राशन ले जा रहे ग्रामीणों की जीप दुर्घटनाग्रस्त होने से 12 लोग घायल हो गए हैं. इनमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. इन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया. अन्य सभी घायलों को नागरिक अस्पताल सरकाघाट में उपचार दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया अपना बेड़ा
100 फीट गहरी खाई में गिरी जीप
रोपड़ी गांव के 12 लोग सहकारी समिति के राशन डिपो से राशन लाने गए थे, लेकिन वापसी पर राशन ले जाते समय जीप से चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप करीब 100 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई. जीप गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को उठाया और 108 में सरकाघाट नागरिक अस्पताल पहुंचाया.
यहां से दो घायल सुमन देवी और बलवंत सिंह को तत्काल मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है. घायलों में शीला देवी, कांता देवी, बलवंत सिंह, शीला, राजो देवी, सोना देवी, रीता, मीना, बसंती, पवना देवी और जीप ड्राइवर नरोत्तम सिंह शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना का दूसरा स्ट्रेन