मंडी: जिले के करसोग में16 हज़ार एपीएल परिवारों को अगले महीने से डिपुओं में पहले से अधिक मात्रा में चावल मिलेंगे. प्रदेश सरकार ने चावल की मात्रा में आधा किलो की बढ़ोतरी की है. इस तरह से अगस्त महीने में एपीएल परिवारों को 6 किलो चावल प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा.
अभी एपीएल उपभोक्ताओं को 5.50 किलो चावल प्रति राशन कार्ड दिया जा रहा है. हालांकि डिपो सस्ते रेट पर दिए जाने वाले आटे की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. प्रदेश सहित करसोग के लिए सस्ते राशन का आवंटन कर दिया है. वहीं करसोग सहित चुराग गोदामों के तहत पड़ने वाले सभी 80 डिपो के लिए परमिट भी जारी कर दिए गए हैं.
डिपो में अगले महीने मिलेंगे आधा किलो ज्यादा चावल, APL परिवारों को मिलेगा लाभ - सरकार
डिपो में अगले महीने से आधा किलो ज्यादा चावल मिलेंगे, डिपो धारकों को परमिट जारी कर निर्देश जारी कर दिए है. मंडी जिले के करसोग में ही करीबन 16 हजार APL परिवार ऐसे है, जिन्हे इस निर्णय से फायदा मिलेगा.
मंडी: जिले के करसोग में16 हज़ार एपीएल परिवारों को अगले महीने से डिपुओं में पहले से अधिक मात्रा में चावल मिलेंगे. प्रदेश सरकार ने चावल की मात्रा में आधा किलो की बढ़ोतरी की है. इस तरह से अगस्त महीने में एपीएल परिवारों को 6 किलो चावल प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा.
अभी एपीएल उपभोक्ताओं को 5.50 किलो चावल प्रति राशन कार्ड दिया जा रहा है. हालांकि डिपो सस्ते रेट पर दिए जाने वाले आटे की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. प्रदेश सहित करसोग के लिए सस्ते राशन का आवंटन कर दिया है. वहीं करसोग सहित चुराग गोदामों के तहत पड़ने वाले सभी 80 डिपो के लिए परमिट भी जारी कर दिए गए हैं.
करसोग
करसोग के 16 हज़ार एपीएल परिवारों को अगले महीने डिपुओं में बढ़ी हुई मात्रा में चावल का कोटा मिलेगा। सरकार ने चावल की मात्रा में आधा किलो की बढ़ोतरी की है। इस तरह से अगस्त महीने में एपीएल परिवारों को 6 किलो चावल प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा। अभी एपीएल उपभोक्ताओं को 5.50 किलो चावल प्रति राशन कार्ड दिया जा रहा है। हालांकि डिपो सस्ते रेट पर दिए जाने वाले आटे की मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उपभोक्ताओं को पहले की तरह अगले महीने भी 12.50 किलो आटा प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा। प्रदेश सहित करसोग के लिए सस्ते राशन का आवंटन कर दिया है। वहीं करसोग सहित चुराग गोदामों के तहत पड़ने वाले सभी 80 डिपुओं के लिए परमिट भी जारी कर दिए हैं। ताकि उपभोक्ताओं को समय पर राशन का कोटा उपलब्ध हो सके। करसोग गोदाम के तहत कुल 51 डिपो पड़ते हैं। इसमें जंजैहली के तहत पड़ने वाले छतरी के भी 10 डिपो शामिल है। इसी तरह से चुराग गोदाम के तहत कुल 29 डिपो पड़ते हैं।
पहले सप्ताह तक उठाना होगा कोटा:
जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवम उपभोक्ता मामले विभाग ने माह के पहले सप्ताह तक राशन का पूरा कोटा उठाने के भी आदेश जारी किए हैं। ताकि उपभोक्ता समय पर राशन का कोटा उठा सके। डिपो में समय पर राशन उपलब्ध न होने की विभाग को कई शिकायतें प्राप्त हुई है। इसको देखते हुए विभाग ने ये आदेश जारी किए है। एपीएल परिवारों को डिपुओं में 10 रुपये किलो चावल और 8.60 रुपये किलो आटा दिया जाता है। ये राशन खुले बाजार के भाव की तुलना में काफी सस्ते रेट पर दिया जाता है। बाज़ार में परमल चावल का रेट 32 रुपये किलो और आटे का भाव 25 रुपये किलो है।
चावल के कोटे में आधा किलो को बढ़ोतरी: कनैट
मंडी जिला के खाद्य नियंत्रक लक्ष्मण सिंह कनैट का कहना है सरकार ने अगस्त माह के लिए सस्ते राशन का आवंटन कर दिया है। इसके मुताबिक अगले महीने एपीएल परिवारों को बढ़ी हुई मात्रा में चावल का कोटा दिया जाएगा। इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। Conclusion:मंडी जिला के खाद्य नियंत्रक लक्ष्मण सिंह कनैट का कहना है सरकार ने अगस्त माह के लिए सस्ते राशन का आवंटन कर दिया है। इसके मुताबिक अगले महीने एपीएल परिवारों को बढ़ी हुई मात्रा में चावल का कोटा दिया जाएगा। इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।