ETV Bharat / state

BBMB जलाशय के किनारे शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर पुलिस ने धरे 4 युवक - violation of 144

सुंदरनगर थाना पुलिस ने बीबीएमबी जलाशय क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर चार युवकों को धरा है. युवकों का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा. चारों आरोपी बीबीएमबी कालोनी के रहने वाले हैं.

police
police
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:29 PM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला की सुंदरनगर थाना पुलिस ने बीबीएमबी जलाशय क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर चार युवकों को धरा है. मामले में पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर में मेडिकल करवा लिया है. आगामी कार्रवाई के बाद आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम एसएचओ कमलकांत के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त पर मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस टीम बीबीएमबी जलाशय क्षेत्र में अपनी कार को खड़ा कर बाहर बैठकर चार युवकों को शराब पीते हुए पाया और हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने आरोपियों का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में मेडिकल करवाया. मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ सुंदरनगर कमलकांत ने कहा कि पुलिस टीम ने शहर में गश्त के दौरान बीबीएमबी जलाशय क्षेत्र में चार युवकों को शराब पीते हुए पकड़ा है.

पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल सिविल अस्पताल में करवाने के बाद उनके खिलाफ धारा 114 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है. चारों आरोपी बीबीएमबी कालोनी क्षेत्र के रहने वाले हैं. कमलकांत ने कहा कि युवकों के चालान को कोर्ट में प्रेषित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में बिना मास्क घूमने पर 26 राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों के भी चालान काटे गए.

पढ़ें: कोरोना से कैसे जंग जीतेगा नाहन! नहीं मिल रहा जनता का सहयोग

सुंदरनगर: मंडी जिला की सुंदरनगर थाना पुलिस ने बीबीएमबी जलाशय क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंग मचाने पर चार युवकों को धरा है. मामले में पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर में मेडिकल करवा लिया है. आगामी कार्रवाई के बाद आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाएगा.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम एसएचओ कमलकांत के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त पर मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस टीम बीबीएमबी जलाशय क्षेत्र में अपनी कार को खड़ा कर बाहर बैठकर चार युवकों को शराब पीते हुए पाया और हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने आरोपियों का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में मेडिकल करवाया. मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ सुंदरनगर कमलकांत ने कहा कि पुलिस टीम ने शहर में गश्त के दौरान बीबीएमबी जलाशय क्षेत्र में चार युवकों को शराब पीते हुए पकड़ा है.

पुलिस ने आरोपियों का मेडिकल सिविल अस्पताल में करवाने के बाद उनके खिलाफ धारा 114 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है. चारों आरोपी बीबीएमबी कालोनी क्षेत्र के रहने वाले हैं. कमलकांत ने कहा कि युवकों के चालान को कोर्ट में प्रेषित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में बिना मास्क घूमने पर 26 राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों के भी चालान काटे गए.

पढ़ें: कोरोना से कैसे जंग जीतेगा नाहन! नहीं मिल रहा जनता का सहयोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.