ETV Bharat / state

कोरोना का कहरः पिछले 2 महीनों में मंडी में 15,000 लोग हुए संक्रमित, 220 की मौत

पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिला में पिछले 2 महीने में 15,000 लोग संक्रमित हुए हैं और 220 लोगों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मार्च 2021 तक जिला में 10,200 मामले सामने आए थे, वहीं 120 लोगों की मौत हुई थी.

15000-people-infected-with-corona-in-mandi-in-last-two-months
15000-people-infected-with-corona-in-mandi-in-last-two-months
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 5:23 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 5:34 PM IST

मंडीः पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिला में पिछले 2 महीने में 15,000 लोग संक्रमित हुए हैं और 220 लोगों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मार्च 2021 तक जिला में 10,200 मामले सामने आए थे, वहीं 120 लोगों की मौत हुई थी.

'जिला में कोरोना संक्रमण की मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत'

जोनल अस्पताल मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला में अब तक 2 लाख के करीब लोगों की सैंपलिंग की गई है. उन्होंने बताया कि जिला में आज दिन तक कोरोना संक्रमण के 25,392 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 15,000 मामले पिछले 2 महीनों के ही हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण की मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत है, जोकि प्रदेश के अन्य जिलों से कम है.

वीडियो.

लोगों से की ये अपील

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला में रोजाना 1200 से 1500 कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर उन्हें नजरअंदाज ना करें, लापरवाही ना बरतें बल्कि तुरंत टेस्ट करवा कर अपनी पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें.

प्रदेश में अब तक 1 लाख 90 हजार 330 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 43 हजार 413 मामलों के साथ कांगड़ा जिला पहले व 25 हजार 392 मामलों के साथ मंडी जिला दूसरे स्थान पर है. जिला में अभी 1,140 मामले एक्टिव चले हुए हैं. वहीं, 23,911 लोगों ने कोरोना महामारी को मात दी है.

ये भी पढ़ेंः- कोरोना के जख्म: अकेले मई महीने में ही गई 1643 की जान, मार्च 2020 से अप्रैल 2021 तक हुई थी 1484 की मौत

मंडीः पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिला में पिछले 2 महीने में 15,000 लोग संक्रमित हुए हैं और 220 लोगों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मार्च 2021 तक जिला में 10,200 मामले सामने आए थे, वहीं 120 लोगों की मौत हुई थी.

'जिला में कोरोना संक्रमण की मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत'

जोनल अस्पताल मंडी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला में अब तक 2 लाख के करीब लोगों की सैंपलिंग की गई है. उन्होंने बताया कि जिला में आज दिन तक कोरोना संक्रमण के 25,392 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 15,000 मामले पिछले 2 महीनों के ही हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण की मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत है, जोकि प्रदेश के अन्य जिलों से कम है.

वीडियो.

लोगों से की ये अपील

वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला में रोजाना 1200 से 1500 कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर उन्हें नजरअंदाज ना करें, लापरवाही ना बरतें बल्कि तुरंत टेस्ट करवा कर अपनी पारिवारिक और सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें.

प्रदेश में अब तक 1 लाख 90 हजार 330 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 43 हजार 413 मामलों के साथ कांगड़ा जिला पहले व 25 हजार 392 मामलों के साथ मंडी जिला दूसरे स्थान पर है. जिला में अभी 1,140 मामले एक्टिव चले हुए हैं. वहीं, 23,911 लोगों ने कोरोना महामारी को मात दी है.

ये भी पढ़ेंः- कोरोना के जख्म: अकेले मई महीने में ही गई 1643 की जान, मार्च 2020 से अप्रैल 2021 तक हुई थी 1484 की मौत

Last Updated : Jun 1, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.