लाहौल-स्पीति: स्नो फेस्टिवल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत स्नो फेस्टिवल में सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई.
15 किलोमीटर लंबी थी साइकिल रैली
साइकिल रैली की उपायुक्त कार्यालय केलांग से हुई. साइकिल रैली का रूट 15 किलोमीटर लंबा था. उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय ने बताया कि स्नो फेस्टिवल का उद्देशय यहां की संस्कृति को जीवित रखने का है.
सड़क सुरक्षा को लेकर किया जागरुक
साइकिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि सड़क सुरक्षा जरूरी है ताकि दुर्घटना न हो. हमें अपने आप और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए सड़क सुरक्षा पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि साइकिल पर्यावरण की दृष्टि से भी उपयोगी है और शारिरिक दृष्टि से भी. इसलिए सभी को दिन में कम से कम एक बार साइकलिंग करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: एसओपी के साथ खुले कॉलेज, पहले दिन कम संख्या में पहुंचे छात्र