कुल्लू: मनाली के पर्यटन स्थलों में रौनक छाने लगी है. रविवार को बर्फ से लदे पर्यटन स्थल सोलंगनाला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं, मॉल रोड दिनभर सैलानियों से चहकता रहा. लाहौल घाटी समेत मनाली में रविवार सुबह धूप खिलने से लोगों ने राहत को सांस ली.
बता दें कि खिली धूप के बीच पर्यटकों ने मनाली के पर्यटन स्थल सोलंगनाला का रुख किया. मनाली के नेहरुकुंड से सोलंगनाला तक काफी बर्फ जमी हुई है. पर्यटन स्थल सोलंगनाला की ढलानों समेत फातरु व अंजनीमहादेव में पांच फीट तक बर्फ के ढेर लगे हुए हैं. हालांकि, ज्यादातर पर्यटक पलचान के कलिग नामक स्थान में ही बर्फ की सफेदी का आनंद उठा रहे हैं. वहीं, कुछ फोर व्हील ड्राइव वाहनों में सोलंगनाला तक भी पहुंच रहे हैं.
स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि इस बार सर्दी में भी पर्यटकों की चहल-पहल रही है, जिससे उनका कारोबार बेहतर रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार सोलंगनाला में तीन से चार फीट तक बर्फ के ढेर लगे हैं. जिसके चलते सैलानी अप्रैल तक सोलंगनाला व अंजनी महादेव में ही बर्फ का दीदार कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि कारोबार मार्च में ही गति पकड़ने लगा है. पर्यटन स्थलों समेत मनाली के होटलों में भी पिछले सालों की अपेक्षा कारोबार ठीक रहा है.
प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों में पर्यटन गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. वहीं, मनाली के डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि पर्यटन स्थलों में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखी जा रही है.