ETV Bharat / state

कुल्लू के सोलंगनाला में उमड़ने लगा सैलानियों का सैलाब, बर्फबारी से पर्यटन व्यवसायियों के खिले चेहरे - ईटीवी भारत

मनाली के पर्यटन स्थलों में रौनक छाने लगी है. रविवार को बर्फ से लदे पर्यटन स्थल सोलंगनाला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं, मॉल रोड दिनभर सैलानियों से चहकता रहा. लाहौल घाटी समेत मनाली में रविवार सुबह धूप खिलने से लोगों ने राहत को सांस ली.

सोलंगनाला में बर्फबारी का आनंद लेते पर्यटक
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 9:12 AM IST

कुल्लू: मनाली के पर्यटन स्थलों में रौनक छाने लगी है. रविवार को बर्फ से लदे पर्यटन स्थल सोलंगनाला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं, मॉल रोड दिनभर सैलानियों से चहकता रहा. लाहौल घाटी समेत मनाली में रविवार सुबह धूप खिलने से लोगों ने राहत को सांस ली.

बता दें कि खिली धूप के बीच पर्यटकों ने मनाली के पर्यटन स्थल सोलंगनाला का रुख किया. मनाली के नेहरुकुंड से सोलंगनाला तक काफी बर्फ जमी हुई है. पर्यटन स्थल सोलंगनाला की ढलानों समेत फातरु व अंजनीमहादेव में पांच फीट तक बर्फ के ढेर लगे हुए हैं. हालांकि, ज्यादातर पर्यटक पलचान के कलिग नामक स्थान में ही बर्फ की सफेदी का आनंद उठा रहे हैं. वहीं, कुछ फोर व्हील ड्राइव वाहनों में सोलंगनाला तक भी पहुंच रहे हैं.

tourist enjoy snowfall in solangnala
सोलंगनाला में बर्फबारी का आनंद लेते पर्यटक

स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि इस बार सर्दी में भी पर्यटकों की चहल-पहल रही है, जिससे उनका कारोबार बेहतर रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार सोलंगनाला में तीन से चार फीट तक बर्फ के ढेर लगे हैं. जिसके चलते सैलानी अप्रैल तक सोलंगनाला व अंजनी महादेव में ही बर्फ का दीदार कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि कारोबार मार्च में ही गति पकड़ने लगा है. पर्यटन स्थलों समेत मनाली के होटलों में भी पिछले सालों की अपेक्षा कारोबार ठीक रहा है.

प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों में पर्यटन गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. वहीं, मनाली के डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि पर्यटन स्थलों में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखी जा रही है.

कुल्लू: मनाली के पर्यटन स्थलों में रौनक छाने लगी है. रविवार को बर्फ से लदे पर्यटन स्थल सोलंगनाला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं, मॉल रोड दिनभर सैलानियों से चहकता रहा. लाहौल घाटी समेत मनाली में रविवार सुबह धूप खिलने से लोगों ने राहत को सांस ली.

बता दें कि खिली धूप के बीच पर्यटकों ने मनाली के पर्यटन स्थल सोलंगनाला का रुख किया. मनाली के नेहरुकुंड से सोलंगनाला तक काफी बर्फ जमी हुई है. पर्यटन स्थल सोलंगनाला की ढलानों समेत फातरु व अंजनीमहादेव में पांच फीट तक बर्फ के ढेर लगे हुए हैं. हालांकि, ज्यादातर पर्यटक पलचान के कलिग नामक स्थान में ही बर्फ की सफेदी का आनंद उठा रहे हैं. वहीं, कुछ फोर व्हील ड्राइव वाहनों में सोलंगनाला तक भी पहुंच रहे हैं.

tourist enjoy snowfall in solangnala
सोलंगनाला में बर्फबारी का आनंद लेते पर्यटक

स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि इस बार सर्दी में भी पर्यटकों की चहल-पहल रही है, जिससे उनका कारोबार बेहतर रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार सोलंगनाला में तीन से चार फीट तक बर्फ के ढेर लगे हैं. जिसके चलते सैलानी अप्रैल तक सोलंगनाला व अंजनी महादेव में ही बर्फ का दीदार कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि कारोबार मार्च में ही गति पकड़ने लगा है. पर्यटन स्थलों समेत मनाली के होटलों में भी पिछले सालों की अपेक्षा कारोबार ठीक रहा है.

प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों में पर्यटन गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. वहीं, मनाली के डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि पर्यटन स्थलों में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखी जा रही है.

ताज़ा बर्फबारी से सोलंग में उमड़ने लगे सैलानी
कुल्लू

मनाली के पर्यटन स्थलों में रौनक छाने लगी है। रविवार को बर्फ से लदे पर्यटन स्थल सोलंगनाला में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। लाहुल घाटी सहित मनाली में सुबह जैसे ही धूप खिली तो लोगों ने राहत को सांस ली। रविवार की छुट्टी होने के चलते लोगों ने खिली धूप का आनंद लिया। मॉल रोड दिनभर सैलानियों से चहकता रहा। खिली धूप के बीच पर्यटकों ने मनाली के पर्यटन स्थल सोलंगनाला का रुख किया। मनाली के नेहरुकुंड से सोलंगनाला तक काफी बर्फ जमा है। पर्यटन स्थल सोलंगनाला की ढलानों सहित फातरु व अंजनीमहादेव में पांच फीट तक बर्फ के ढेर लगे हुए है। हालांकि अधिकतर पर्यटक पलचान के कलिग नामक स्थान में ही बर्फ की सफेदी का आनंद उठा रहे हैं लेकिन कुछ फॉर व्हील ड्राइव वाहनो में सोलंगनाला तक भी पहुंच रहे हैं। स्थानीय व्यवसायी का कहना है कि इस बार सर्दी में भी पर्यटकों की चहल पहल रही है, जिससे उनका कारोबार बेहतर रहा है। पर्यटन व्यवसायी पूर्ण, प्रकाश व रूप लाल ने बताया कि इस बार सोलंगनाला में तीन से चार फीट तक बर्फ के ढेर लगे हैं। इस बार सैलानी अप्रैल तक सोलंगनाला व अंजनी महादेव में ही बर्फ का दीदार कर सकेंगे। मार्च में कारोबार भी गति पकड़ने लगा है। पर्यटन स्थलों सहित मनाली के होटलों में भी पिछले सालों की अपेक्षा कारोबार ठीक रहा है।

फोटोग्राफर यूनियन के अध्यक्ष दुर्गा और स्नो स्कूटर यूनियन के अध्यक्ष भूमि चंद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों में पर्यटन गतिविधियों को आजम दिया जा रहा है। पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। मनाली के डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि पर्यटन स्थलों में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए है। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखी जा रही है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.