कुल्लू: जिला कुल्लू के सरवरी में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को बसों में जगह न मिलने के चलते स्कूल व कॉलेज के छात्रों ने मुख्य सड़क मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. छात्रों को बसों में न बिठाए जाने पर सभी छात्र सड़कों पर उतर गए और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
बसें न मिलने तक छात्रों ने चक्का जाम किया. करीब 2 घंटे तक लगे जाम के चलते 15 किलोमीटर तक वाहनों का लंबा जाम लग गया. हालांकि मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची, लेकिन छात्रों ने जाम को खोलने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस जवानों ने एसपी कुल्लू को सूचित करना पड़ा.
सूचना मिलते ही एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री मौके पर पहुंची और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात की. एसपी कुल्लू शालिनी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि सभी छात्रों को बसों में बैठाकर घर की ओर रवाना किया जाएगा. वहीं, एसपी से मिले आश्वासन के बाद छात्रों ने जाम खोला. एसपी ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि एचआरटीसी के अधिकारियों साथ मिलकर जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा.