20 मार्च तक बहाल होगी समदो-ग्रांफू सड़क, बर्फ हटाने का काम जारी - समदो में तैनात बीआरओ की 108 टीम
मनाली से लाहौल स्पीति के काजा को जोड़ने वाली सड़क की बहाली 20 मार्च तक कर दी जाएगी. समदो में तैनात बीआरओ 108 के अधिकारी ओसी चंद्रमा प्रसाद ने कहा कि 211 किमी लंबी सड़क में से 148 किमी तक बर्फ हटाई गई है. उनका लक्ष्य है कि 20 मार्च तक समदो-काजा-ग्रांफू सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाए.
कुल्लू: मनाली से लाहौल स्पीति के काजा को जोड़ने वाली सड़क की बहाली 20 मार्च तक कर दी जाएगी. बीआरओ की मशीनरी सड़क से बर्फ हटाने में जुटी हुई है. इस सड़क के खुलते ही काजा उपमंडल के लोग अटल टनल रोहतांग के रास्ते मनाली, कुल्लू की ओर आवाजाही कर सकेंगे.
सड़क से बर्फ हटाने का कार्य जारी
बीआरओ की ओर से समदो छोर से दो डोजर के साथ एक जेसीबी मशीन बर्फ हटाने के कार्य में लगाई गई है. परिस्थितियां अनुकूल रहने पर टीम जल्द ही 4590 मीटर ऊंचा कुंजम दर्रा पार कर ग्रांफू की तरफ कूच करेगी. बीआरओ के लिए इस बार सड़क बहाल करने में राहत भरी बात यह भी है कि इस सर्दी में घाटी में कम बर्फबारी हुई है. स्पीति घाटी के व्यवसायी भी सड़क की बहाली का इंतजार कर रहे हैं.
148 किमी. तक सड़क यातायात के लिए बहाल
समदो में तैनात बीआरओ की 108 टीम ने 148 किमी. तक सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया है. अब संगठन की टीम के पास 63 किमी के दायरे में बर्फ हटाने का कार्य शेष बचा है. सड़क बहाली से स्पीति घाटी में भी पर्यटन व्यवसाय चमक उठेगा. मनाली से अटल टनल रोहतांग की ओर आने वाले पर्यटक इसी सड़क से होकर कम समय में स्पीति की वादियां निहार सकेंगे.
समदो में तैनात बीआरओ 108 के अधिकारी ओसी चंद्रमा प्रसाद ने कहा कि 211 किमी लंबी सड़क में से 148 किमी तक बर्फ हटाई गई है. उनका लक्ष्य है कि 20 मार्च तक समदो-काजा-ग्रांफू सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें: मंडी: सीएम आज करेंगे स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ