शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उद्योग विभाग में असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों को भरने के लिए आयोजित डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुक्रवार को अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें 8 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में मुनीष कुमार, शम्मी कश्यप, अमित चंदेल, कार्तिक कश्यप, रोनित वर्मा, जगत सिंह, पीयूष कुमार और अनु बाला शामिल हैं. विस्तृत परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के नाम नियुक्ति के लिए प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर दिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आगामी फरवरी माह में विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट एप्टीट्यूड टेस्ट (एसएटी) का टेंटेटिव शेड्यूल जारी कर दिया है. स्वास्थ्य शिक्षा एवं रिसर्च विभाग में नेरचौक मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर एनेस्थीसिया के पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट एप्टीट्यूड टेस्ट टेंटेटिव तौर पर 10 फरवरी को होगा. जबकि आईजीएमसी शिमला में असिस्टेंट प्रोफेसर एनेस्थीसिया के पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट एप्टीट्यूड टेस्ट 11 फरवरी को और एचपी स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड में सचिव पद के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट और सब्जेक्ट एप्टीट्यूड टेस्ट 16 फरवरी को होगा.
उद्योग विभाग के अंतर्गत एचपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में डिप्टी मैनेजर (जनरल) के पदों के लिए आए आवेदनों में से 7 उम्मीदवारों के आवेदन रिजेक्ट हुए हैं. इसके अलावा कंपनी सचिव के पदों के लिए आए आवेदनों में से 9 उम्मीदवारों के आवेदन रिजेक्ट हुए हैं. इसकी विस्तृत जानकारी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है.