ETV Bharat / bharat

31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, एक फरवरी को पेश होगा आम बजट - UNION BUDGET 2025

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होने की संभावना है. सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी के बीच हो सकता है.

Proceedings of Parliament
संसद की कार्यवाही (file photo-ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2025, 9:29 PM IST

नई दिल्ली : संसद का बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी के बीच हो सकता है. इस दौरान वित्त निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. वहीं बजट सत्र 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी. इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी अपना आठवां बजट
इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लगातार अपना आठवां बजट पेश करेंगी. बताया जाता है कि सत्र का दूसरा भाग मार्च के दूसरे सप्ताह और अप्रैल के पहले सप्ताह के मध्य होगा. इसकी संभावित अवधि 10 मार्च से 4 अप्रैल तक हो सकती है. हालांकि सत्र के पहले चरण में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों ही सदनों में बहस होती है और संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के जवाब के साथ यह समाप्त होता है.

दूसरी बजट पेश करने के दिन के पास आने के साथ ही वेतनभोगी व्यक्तियों के बीच आयकर की संभावित छूट को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है. संभावना जताई जा रही है कि इस वर्ष के बजट में आयकर में कुछ राहत मिल सकती है.

हंगामेदार था शीतकालीन सत्र
बता दें कि शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 21 दिसंबर 2024 तक चला था. इस दौरान 26 दिनों के सत्र में लोकसभा की 20 बैठक और राज्यसभा की कुल 19 बैठकें हुई थी. साथ ही सत्र के दौरान लोकसभा में 5 विधेयक पेश किए गए. हालांकि चार विधेयक लोकसभा द्वारा और तीन विधेयक राज्यसभा द्वारा पारित किए गए थे. कुल मिलाकर शीतकालीन सत्र विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के बीच हंगामे से भरा था और सदन की कार्यवाही के स्थगित होने का दौर चलता रहा. वहीं, बजट सत्र में सदन की कार्यवाही सही से चलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें - आम बजट 2025 से पहले नेशनल कैपिटल के लिए बुरी खबर! जानें क्यों सालाना बजट में दिल्ली की झोली रहेगी खाली

नई दिल्ली : संसद का बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी के बीच हो सकता है. इस दौरान वित्त निर्मला सीतारमण एक फरवरी को आम बजट पेश करेंगी. वहीं बजट सत्र 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी. इसके बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी अपना आठवां बजट
इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लगातार अपना आठवां बजट पेश करेंगी. बताया जाता है कि सत्र का दूसरा भाग मार्च के दूसरे सप्ताह और अप्रैल के पहले सप्ताह के मध्य होगा. इसकी संभावित अवधि 10 मार्च से 4 अप्रैल तक हो सकती है. हालांकि सत्र के पहले चरण में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों ही सदनों में बहस होती है और संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री के जवाब के साथ यह समाप्त होता है.

दूसरी बजट पेश करने के दिन के पास आने के साथ ही वेतनभोगी व्यक्तियों के बीच आयकर की संभावित छूट को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है. संभावना जताई जा रही है कि इस वर्ष के बजट में आयकर में कुछ राहत मिल सकती है.

हंगामेदार था शीतकालीन सत्र
बता दें कि शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 21 दिसंबर 2024 तक चला था. इस दौरान 26 दिनों के सत्र में लोकसभा की 20 बैठक और राज्यसभा की कुल 19 बैठकें हुई थी. साथ ही सत्र के दौरान लोकसभा में 5 विधेयक पेश किए गए. हालांकि चार विधेयक लोकसभा द्वारा और तीन विधेयक राज्यसभा द्वारा पारित किए गए थे. कुल मिलाकर शीतकालीन सत्र विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के बीच हंगामे से भरा था और सदन की कार्यवाही के स्थगित होने का दौर चलता रहा. वहीं, बजट सत्र में सदन की कार्यवाही सही से चलने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें - आम बजट 2025 से पहले नेशनल कैपिटल के लिए बुरी खबर! जानें क्यों सालाना बजट में दिल्ली की झोली रहेगी खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.