ETV Bharat / state

काजा में आयोजित आइस हॉकी कप प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित - KAZA ICE HOCKEY CUP COMPETITION

काजा में 4 दिनों से चल रहे आइस हॉकी कप प्रतियोगिता का आज समापन हो गया. इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

आइस हॉकी कप प्रतियोगिता
आइस हॉकी कप प्रतियोगिता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 7:31 PM IST

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश का जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के काजा में आयोजित चार दिवसीय आइस हॉकी कप प्रतियोगिता का आज समापन हो गया. इस मौके पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. समापन समारोह की अध्यक्षता कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त काजा शिखा ने की. इस मौके पर अभय डोगरा और रॉयल एनफील्ड के शिंजोय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त काजा शिखा ने आइस हॉकी कप प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़े हर्ष का विषय है कि स्पीति के काजा में पिछले वर्ष से आइस हॉकी कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. खेल में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन इससे भी बड़ी बात है कि इन खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना.

उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से बच्चों एवं खिलाड़ियों को न केवल खेलने के लिए एक उचित मैदान उपलब्ध होता है, बल्कि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए भी एक सुनहरा मौका मिलता है. आप में से ही खिलाड़ी आने वाले समय में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेलो इंडिया और ओलंपिक में भाग लेकर अपने गांव, जिला व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.

काजा में आइस हॉकी कप प्रतियोगिता आयोजन
काजा में आइस हॉकी कप प्रतियोगिता आयोजन (Ice Hockey Cup competition)

कार्यकारी एडीएम शिखा ने कहा कि शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी प्रशासन द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी. कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त ने आइस हॉकी कप प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आइस हॉकी कप एसोसिएशन एवं रॉयल एनफील्ड का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया. सात ही आयोजक कमेटी को इसके सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी.

इस चार दिवसीय आइस हॉकी कप प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में शम जोन विजेता रहे. जबकि सेंटर जोन उपविजेता रहा. लड़कियों के वर्ग में सेंटर जोन विजेता और तोद जोन उपविजेता रहा. इसी प्रकार बॉयज के अंडर 18 आयु वर्ग में तोद जोन विजेता. जबकि सेंटर जोन उपविजेता रहा.

काजा में आयोजित आइस हॉकी कप प्रतियोगिता का हुआ समापन
काजा में आयोजित आइस हॉकी कप प्रतियोगिता का हुआ समापन (Ice Hockey Cup competition)

कार्यकारी एडीएम ने इस चार दिवसीय आइस हॉकी कप प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता रही टीम सहित सभी खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मुख्य कोच स्पीति अमित बेलवाल सहित सभी प्रशिक्षकों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि को आइस हॉकी एसोसिएशन लाहौल-स्पीति और रॉयल एनफील्ड की ओर से मंजूश्री की प्रतिमा व खतक देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट में युवाओं में दिखा जोश, 24 जनवरी तक चलेगी भर्ती

लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश का जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के काजा में आयोजित चार दिवसीय आइस हॉकी कप प्रतियोगिता का आज समापन हो गया. इस मौके पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. समापन समारोह की अध्यक्षता कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त काजा शिखा ने की. इस मौके पर अभय डोगरा और रॉयल एनफील्ड के शिंजोय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त काजा शिखा ने आइस हॉकी कप प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए बड़े हर्ष का विषय है कि स्पीति के काजा में पिछले वर्ष से आइस हॉकी कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. खेल में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन इससे भी बड़ी बात है कि इन खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना.

उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से बच्चों एवं खिलाड़ियों को न केवल खेलने के लिए एक उचित मैदान उपलब्ध होता है, बल्कि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए भी एक सुनहरा मौका मिलता है. आप में से ही खिलाड़ी आने वाले समय में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेलो इंडिया और ओलंपिक में भाग लेकर अपने गांव, जिला व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.

काजा में आइस हॉकी कप प्रतियोगिता आयोजन
काजा में आइस हॉकी कप प्रतियोगिता आयोजन (Ice Hockey Cup competition)

कार्यकारी एडीएम शिखा ने कहा कि शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी प्रशासन द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी. कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त ने आइस हॉकी कप प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आइस हॉकी कप एसोसिएशन एवं रॉयल एनफील्ड का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया. सात ही आयोजक कमेटी को इसके सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी.

इस चार दिवसीय आइस हॉकी कप प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में शम जोन विजेता रहे. जबकि सेंटर जोन उपविजेता रहा. लड़कियों के वर्ग में सेंटर जोन विजेता और तोद जोन उपविजेता रहा. इसी प्रकार बॉयज के अंडर 18 आयु वर्ग में तोद जोन विजेता. जबकि सेंटर जोन उपविजेता रहा.

काजा में आयोजित आइस हॉकी कप प्रतियोगिता का हुआ समापन
काजा में आयोजित आइस हॉकी कप प्रतियोगिता का हुआ समापन (Ice Hockey Cup competition)

कार्यकारी एडीएम ने इस चार दिवसीय आइस हॉकी कप प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता रही टीम सहित सभी खिलाड़ियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मुख्य कोच स्पीति अमित बेलवाल सहित सभी प्रशिक्षकों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि को आइस हॉकी एसोसिएशन लाहौल-स्पीति और रॉयल एनफील्ड की ओर से मंजूश्री की प्रतिमा व खतक देकर सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट में युवाओं में दिखा जोश, 24 जनवरी तक चलेगी भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.