कांगड़ा: 18 जनवरी को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा प्रवास कार्यक्रम के तहत ज्वाली विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे. सीएम सुक्खू के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कार्यक्रम स्थल खेल मैदान ज्वाली का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
कृषि मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों को सीएम सुक्खू के दौरे के दौरान उपस्थित रहने और अपने-अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों और योजनाओं का ब्यौरा अपडेट रखने के निर्देश दिए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग, शिक्षा और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को शिलान्यास तथा उद्घाटन से संबंधित सभी तैयारियां समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.
कृषि मंत्री ने चंद्र कुमार ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के दौरे को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीएम सुक्खू 18 जनवरी को सुबह 11:30 बजे हरिपुर हेलीपैड पर पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री करीब 11:50 बजे बासा में ₹3.20 करोड़ से निर्मित वाइल्डलाइफ इन्फॉर्मेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे. 12:25 बजे मुख्यमंत्री जरोट में गज्ज खड्ड पर ₹86.34 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का भूमि पूजन करेंगे. मुख्यमंत्री 1:30 बजे ठंगर में ₹1.50 करोड़ से बनने वाले राजीव गांधी राजकीय डे बोर्डिंग स्कूल की आधारशिला रखेंगे.
वहीं, सीएम सुक्खू 3:00 बजे ज्वाली खेल मैदान में पहुंचकर अमृत 2.0 के अंतर्गत ₹15.76 करोड़ की लागत से निर्मित शहरी जलापूर्ति योजना का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही सीएम नगरोटा सूरियां की ₹36.55 करोड़ से बनने वाली जल निकासी योजना और ज्वाली में शहरी जलापूर्ति योजना की आधारशिला रखेंगे. इसी के साथ ₹7.26 करोड़ की राशि से विद्युत मंडल ज्वाली में नए ट्रांसफार्मर और विद्युत नेटवर्क के सुदृढ़ीकरण कार्य 4.90 करोड़ के अग्निशमन केंद्र एवं कार्यालय का शिलान्यास करेंगे.
इसके अलावा सीएम करोड़ों की लागत से बनी कई सड़कों का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री खेल मैदान ज्वाली में जनसभा को संबोधित करेंगे. कृषि मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसभा के बाद जल शक्ति भवन में जन समस्याओं को सुनेंगे. मुख्यमंत्री के ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में प्रवास कार्यक्रम से विकास कार्यों को और गति मिलेगी.