कुल्लू: पूरे देश में कोरोना वायरस का खौफ लोगों में बढ़ता ही जा रहा है. देश के कई राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. वहीं, एहतियात के तौर हिमाचल प्रदेश में भी अगले आदेश तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
कोरोना वायरस के चलते बाजारों में सैनिटाइजर और हैंड वॉश की कीमतों में भी उछाल आया है और इसकी कमी भी देखी जा रही है. इस वजह से लोगों को सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं हो पार रहे हैं. महंगे होने के चलते गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लोग इसे खरीद भी नहीं पा रहे हैं.
इन सब चीजों को देखते हुए कुल्लू नगर परिषद ने ढालपुर चौक पर अपने कर्मचारियों के साथ एक स्टॉल लगाकार हर आने जाने वाले राहगीर को हैंड सेनेटाइज करवाए. नगर परिषद कुल्लू द्वारा लोगों के हाथ भी धुलवाए जा रहे हैं. इस दौरान नगर परिषद के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने लोगों को बीच मास्क वितरित किए.
नगर परिषद के उपाध्यक्ष ने आम जनता से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि इससे घबराने या डरने की जरूरत नहीं है. सावधानी बरतकर इस महामारी से बचाव किया जा सकता है.