ETV Bharat / state

कुल्लू की सैंज घाटी में बारिश से किसान बागवानों की मुश्किलें बढ़ी, घरों में भी घुसा पानी - सेब सीजन

सैंज घाटी के शैंशर में भारी बारिश के कारण घरों और दुकानों में घुसा पानी. स्थानीय लोगों को फल व सब्जियां पीठ पर ढोकर सब्जी मंडी में पहुंचानी पड़ रही हैं.

sainj Valley
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 11:34 AM IST

कुल्लूः जिला की सैंज घाटी के शैंशर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शैंशर में भारी बरसात की वजह से पानी घरों, दुकानों में घुस गया है और साथ ही बारिश के कारण एक घराट भी बह गया है. वहीं देहुरीधार पंचायत में भी लोगों के घरों में पानी घुस आया.

इसके अलावा बारिश के कारण सेब सीजन के चलते किसानों, बागवानों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. सड़क बंद होने से दर्जनों गाड़ियां भी इस सड़क में फंसी हुई हैं. जिसके चलते लोगों को टमाटर, सेब और नाशपाती आदि फल व सब्जियां पीठ पर ढोकर सब्जी मंडी में पहुंचानी पड़ रही हैं.

ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास

स्थानीय लोगों ने उपायुक्त से मांग की है कि सड़क दुरुस्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएं, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े. अगर समय पर सड़क को बहाल नहीं किया गया तो क्षेत्र के किसानों, बागवानों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि स्थानीय पंचायत के प्रधानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. बरसात में हुए भूस्खलन से बिहाली-शैंशर-तलैहरा सड़क पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. बिहाली के जी-जाखड़ में भूस्खलन होने से सड़क पिछले 24 घंटों से बंद है.

ये भी पढे़ें - अनोखा है भगवान शिव का ये मंदिर, हर 12 साल में यहां गिरती है आकाशीय बिजली

कुल्लूः जिला की सैंज घाटी के शैंशर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शैंशर में भारी बरसात की वजह से पानी घरों, दुकानों में घुस गया है और साथ ही बारिश के कारण एक घराट भी बह गया है. वहीं देहुरीधार पंचायत में भी लोगों के घरों में पानी घुस आया.

इसके अलावा बारिश के कारण सेब सीजन के चलते किसानों, बागवानों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. सड़क बंद होने से दर्जनों गाड़ियां भी इस सड़क में फंसी हुई हैं. जिसके चलते लोगों को टमाटर, सेब और नाशपाती आदि फल व सब्जियां पीठ पर ढोकर सब्जी मंडी में पहुंचानी पड़ रही हैं.

ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास

स्थानीय लोगों ने उपायुक्त से मांग की है कि सड़क दुरुस्त करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाएं, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े. अगर समय पर सड़क को बहाल नहीं किया गया तो क्षेत्र के किसानों, बागवानों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि स्थानीय पंचायत के प्रधानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. बरसात में हुए भूस्खलन से बिहाली-शैंशर-तलैहरा सड़क पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. बिहाली के जी-जाखड़ में भूस्खलन होने से सड़क पिछले 24 घंटों से बंद है.

ये भी पढे़ें - अनोखा है भगवान शिव का ये मंदिर, हर 12 साल में यहां गिरती है आकाशीय बिजली

Intro:कुल्लू
शेंशर में भारी बारिश से घराट बहा, दुकान में घुसा पानीBody:

जिला कुल्लू की सैंज घाटी के शैंशर में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शैंशर में बरसात का पानी एक दुकान में घुस गया है और एक घराट भी बह गया है। इसके अलावा देहुरीधार पंचायत में आलम चंद के मकान में भी पानी भर गया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि स्थानीय पंचायत के प्रधानों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। बरसात में भूस्खलन से बिहाली-शैशर-तलैहरा सड़क पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। बिहाली के साथ लगते जी-जाखड़ नामक स्थान पर भूस्खलन होने से सड़क पिछले 24 घंटों से बंद है। इससे लोगों को आवाजाही में मुश्किल आ रही है। सेब सीजन के चलते किसानों, बागवानों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। सड़क बंद होने से दस गाड़ियां भी इस सड़क में फंसी हुई हैं। अगर समय पर सड़क को बहाल नहीं किया गया तो क्षेत्र के किसानों, बागवानों को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है। सैंज जल विद्युत परियोजना ने पांच वर्ष पूर्व ग्रामीणों को सड़क सुविधा की सौगात दी है। लेकिन सड़क की हालत बहुत खराब है। स्थानीय निवासी राकेश कुमार, ठाकुर दत्त, आलम चंद, कहान सिंह, मीराबाई, गिरधारी लाल, उत्तम चंद, मोती राम, प्रेम सिंह, निमत राम ने कहा कि सड़क बंद है। इससे लोगों को टमाटर, सेब और नाशपाती आदि फल व सब्जियां पीठ पर ढोकर बिहाली पहुंचानी पड़ रही है। Conclusion:आपात स्थिति में एंबुलेंस भी बिहाली से आगे नहीं जा पा रही है। उन्होंने उपायुुक्त से मांग की है कि सड़क दुरुस्त करने के लिए विभागीय अधिकारियोें को दिशा-निर्देश दिए जाएं, जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना न करना पड़े।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.