ETV Bharat / state

किसानों के नुकसान की सरकार करेगी भरपाई! कृषि मंत्री बोले- CM से करेंगे चर्चा - kullu farmers

कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने किसानों को हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही किसानों के सब्जियों में हुए नुकसान को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी और मुख्यमंत्री के इस बारे चर्चा की जाएगी.

किसानों के नुकसान की सरकार करेगी भरपाई
किसानों के नुकसान की सरकार करेगी भरपाई
author img

By

Published : May 2, 2020, 3:37 PM IST

कुल्लू:प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते किसानों व बागवानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने किसानों को हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करने की भी बात कही है.

प्रदेश के विभिन्न जिलों में इन दिनों फूल व विदेशी सब्जियों का कारोबार भी चरम पर होता था. इन सब्जियों का उत्पादन प्रदेश के कई जिलों में किया जाता है और इन्हें बिक्री के लिए देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भेजा जाता है. इनकी खरीद बड़े-बड़े व्यापारियों व होटल कारोबारियों द्वारा की जाती है.

वीडियो

कर्फ्यू के चलते सभी बॉर्डर बंद होने और दिल्ली की बड़ी मंडियों के बंद रहने के चलते खेतों में ही विदेशी सब्जियां खराब हो रही है, जिसके चलते प्रदेश के किसानों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, कुछ जगह पर तो किसानों को खुद ही अपनी फसलों को नष्ट कर रहे हैं.

कुल्लू में भी किसानों द्वारा ब्रोकली, आईसबर्ग सहित अन्य कई विदेशी सब्जियों की खेती की जाती है और बड़े-बड़े होटलों को भेजा जाता है, लेकिन कर्फ्यू के चलते सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई.

कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडे ने कहा कि उन्हें भी इस बात की जानकारी मिली है और किसानों के हितों के लिए प्रदेश सरकार प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है. जल्द ही किसानों के सब्जियों में हुए नुकसान को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी और मुख्यमंत्री के इस बारे चर्चा की जाएगी.

कुल्लू:प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते किसानों व बागवानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने किसानों को हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करने की भी बात कही है.

प्रदेश के विभिन्न जिलों में इन दिनों फूल व विदेशी सब्जियों का कारोबार भी चरम पर होता था. इन सब्जियों का उत्पादन प्रदेश के कई जिलों में किया जाता है और इन्हें बिक्री के लिए देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भेजा जाता है. इनकी खरीद बड़े-बड़े व्यापारियों व होटल कारोबारियों द्वारा की जाती है.

वीडियो

कर्फ्यू के चलते सभी बॉर्डर बंद होने और दिल्ली की बड़ी मंडियों के बंद रहने के चलते खेतों में ही विदेशी सब्जियां खराब हो रही है, जिसके चलते प्रदेश के किसानों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, कुछ जगह पर तो किसानों को खुद ही अपनी फसलों को नष्ट कर रहे हैं.

कुल्लू में भी किसानों द्वारा ब्रोकली, आईसबर्ग सहित अन्य कई विदेशी सब्जियों की खेती की जाती है और बड़े-बड़े होटलों को भेजा जाता है, लेकिन कर्फ्यू के चलते सब्जियां खेतों में ही खराब हो गई.

कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडे ने कहा कि उन्हें भी इस बात की जानकारी मिली है और किसानों के हितों के लिए प्रदेश सरकार प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है. जल्द ही किसानों के सब्जियों में हुए नुकसान को लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी और मुख्यमंत्री के इस बारे चर्चा की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.