ETV Bharat / state

लाहौल की सड़कों को बहाल करने में जुटा BRO, मनाली-लेह मार्ग बहाली का कार्य शुरू

author img

By

Published : Mar 13, 2019, 8:03 AM IST

लाहौल की सड़कों को बहाल करने में जुटा BRO मनाली-लेह मार्ग बहाली का कार्य शुरू गुलाबा पहुंचने पर ही लेह मार्ग बहाली सही ढंग से हो पाएगी शुरू

मनाली-लेह मार्ग बहाली का कार्य शुरू

कुल्लू: मौसम साफ होते ही बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग बहाली का कार्य शुरू कर दिया है. हालांकि मनाली की ओर से गुलाबा पहुंचने पर ही लेह मार्ग बहाली सही ढंग से शुरू हो पाएगी, लेकिन बीआरओ की टीम फिलहाल लाहौल घाटी से मार्ग की बहाली शुरू कर दी है.

kullu
मनाली-लेह मार्ग बहाली का कार्य शुरू

बीआरओ की माने तो लाहौल घाटी को बर्फ की कैद से निकालना उनकी प्राथमिकता रहेगी. साथ ही मनाली-लेह मार्ग बहाली को भी युद्धस्तर पर अंजाम दिया जाएगा. सर्दियों में हुई भारी बर्फबारी में दो दशक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है. लाहौल घाटी में दो महीनों से सड़कें बंद पड़ी है. मुख्य मार्गों सहित घाटी के सभी गांव के संपर्क मार्ग अवरूद्ध पड़े हैं.

kullu
मनाली-लेह मार्ग बहाली का कार्य शुरू

गुलाबा से रोहतांग व कोकसर से रोहतांग तक कहीं-कहीं 60 फीट तक बर्फ की मोटी दीवार काटकर बीआरओ को आगे बढ़ना है. लाहौल की पट्टन घाटी की मुख्य सड़क तांदी संसारी नाले तक सड़क बहाली काफी चुनौतीपूर्ण है. जगह-जगह हिमखंड गिरने से बीआरओ 94 आरसीसी की राह भी कम आसान नहीं है.

बीआरओ ने इस मार्ग को उदयपुर से तांदी व तांदी से उदयपुर की तरफ डोजर से बर्फ हटाने में लगा दिए हैं. मनाली लेह मार्ग में बर्फ हटाने जा रही 70 आरसीसी ने भी कई स्थानों से शुरुआत की है. बीआरओ ने शटिंगरी के साथ-साथ मनाली से भी गुलाबा की ओर सड़क बहाली शुरू कर दी है.

kullu
मनाली-लेह मार्ग बहाली का कार्य शुरू

सीमा सड़क संगठन के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल उमा शंकर ने बताया कि सड़क बहाली का कार्य शुरू कर दिया है. मौसम खुलते ही बीआरओ ने लाहौल घाटी में एक साथ कई स्थानों से मार्ग बहाली शुरू कर दी है, जबकि मनाली-लेह मार्ग पर भी शटिंगरी और मनाली से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. बीआरओ गुलाबा पहुंचने के बाद ही सही ढंग से मनाली-लेह मार्ग की बहाली शुरू कर पाएगा.

कुल्लू: मौसम साफ होते ही बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग बहाली का कार्य शुरू कर दिया है. हालांकि मनाली की ओर से गुलाबा पहुंचने पर ही लेह मार्ग बहाली सही ढंग से शुरू हो पाएगी, लेकिन बीआरओ की टीम फिलहाल लाहौल घाटी से मार्ग की बहाली शुरू कर दी है.

kullu
मनाली-लेह मार्ग बहाली का कार्य शुरू

बीआरओ की माने तो लाहौल घाटी को बर्फ की कैद से निकालना उनकी प्राथमिकता रहेगी. साथ ही मनाली-लेह मार्ग बहाली को भी युद्धस्तर पर अंजाम दिया जाएगा. सर्दियों में हुई भारी बर्फबारी में दो दशक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है. लाहौल घाटी में दो महीनों से सड़कें बंद पड़ी है. मुख्य मार्गों सहित घाटी के सभी गांव के संपर्क मार्ग अवरूद्ध पड़े हैं.

kullu
मनाली-लेह मार्ग बहाली का कार्य शुरू

गुलाबा से रोहतांग व कोकसर से रोहतांग तक कहीं-कहीं 60 फीट तक बर्फ की मोटी दीवार काटकर बीआरओ को आगे बढ़ना है. लाहौल की पट्टन घाटी की मुख्य सड़क तांदी संसारी नाले तक सड़क बहाली काफी चुनौतीपूर्ण है. जगह-जगह हिमखंड गिरने से बीआरओ 94 आरसीसी की राह भी कम आसान नहीं है.

बीआरओ ने इस मार्ग को उदयपुर से तांदी व तांदी से उदयपुर की तरफ डोजर से बर्फ हटाने में लगा दिए हैं. मनाली लेह मार्ग में बर्फ हटाने जा रही 70 आरसीसी ने भी कई स्थानों से शुरुआत की है. बीआरओ ने शटिंगरी के साथ-साथ मनाली से भी गुलाबा की ओर सड़क बहाली शुरू कर दी है.

kullu
मनाली-लेह मार्ग बहाली का कार्य शुरू

सीमा सड़क संगठन के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल उमा शंकर ने बताया कि सड़क बहाली का कार्य शुरू कर दिया है. मौसम खुलते ही बीआरओ ने लाहौल घाटी में एक साथ कई स्थानों से मार्ग बहाली शुरू कर दी है, जबकि मनाली-लेह मार्ग पर भी शटिंगरी और मनाली से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है. बीआरओ गुलाबा पहुंचने के बाद ही सही ढंग से मनाली-लेह मार्ग की बहाली शुरू कर पाएगा.

लाहुल की सड़कों को बहाल करने में जुटा बीआरओ
कुल्लू
मौसम साफ होते ही बीआरओ ने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग पर सड़क बहाली का कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि मनाली की ओर से गुलाबा पहुंचने पर ही लेह मार्ग बहाली विधिवत रूप से शुरू होगी। लेकिन बीआरओ ने इस मार्ग की बहाली लाहुल घाटी से शुरू कर दी है। बीआरओ की माने तो लाहुल घाटी को बर्फ की कैद से निकालना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही मनाली-लेह मार्ग बहाली को भी युद्धस्तर पर अंजाम दिया जाएगा। बीआरओ ने मौसम साफ होते ही लाहुल घाटी में सड़क बहाली शुरू कर दी। सर्दियों में हुई भारी बर्फबारी में दो दशक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है। लाहुल घाटी में दो महीनों से सड़कें बंद पड़ी हैं। मुख्य मार्गों सहित घाटी के सभी गांव के संपर्क मार्ग अवरूद्ध पड़े हैं। गुलाबा से रोहतांग व कोकसर से रोहतांग तक कहीं-कहीं 60 फीट तक बर्फ की मोटी दीवार काटकर बीआरओ को आगे बढऩा है। लाहुल की पट्टन घाटी की मुख्य सड़क तांदी संसारी नाले तक सड़क बहाली भी चुनौतीपूर्ण है। जगह-जगह हिमखंड गिरने से बीआरओ 94 आरसीसी की राह भी कम आसान नहीं है।

बीआरओ ने इस मार्ग को उदयपुर से तांदी व तांदी से उदयपुर की तरफ डोजर बर्फ हटाने में लगा दिए हैं। मनाली लेह मार्ग में बर्फ हटाने जा रही 70 आरसीसी ने भी कई स्थानों से शुरुआत की है। बीआरओ ने शटिंगरी के साथ-साथ मनाली से भी गुलाबा की ओर सड़क बहाली शुरू कर दी है। सीमा सड़क संगठन के कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल उमा शंकर ने बताया सड़क बहाली का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया मौसम खुलते ही बीआरओ ने लाहुल घाटी में एक साथ कई स्थानों से मार्ग बहाली शुरू कर दी है, जबकि मनाली-लेह मार्ग पर भी शटिंगरी और मनाली से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। बीआरओ गुलाबा पहुंचने के बाद ही विधिबत रूप से मनाली-लेह मार्ग की बहाली शुरू करेगा।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.