ETV Bharat / state

दिल्ली से भुंतर हवाई सेवा 4 महीने बाद शुरू, हफ्ते में 3 दिन मिलेगी सुविधा - himachal News

करीब बीच चार माह बाद कुल्लू-मनाली स्थित भुंतर एयरपोर्ट से गुरुवार को हवाई सेवा शुरू हो गई है. हफ्ते के तीन दिन सोमवार, गुरुवार, एवं शनिवार को विमान दिल्ली-कुल्लू-दिल्ली उड़ान भरेगा. दिल्ली से सुबह 6:45 बजे उड़ान होगी और सुबह 8:05 बजे जहाज लैंड करेगा. यहां साढ़े आठ बजे दिल्ली के लिए जहाज रवाना होगा और 9:50 बजे दिल्ली लैंड करेगा.

kullu
kullu
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 5:23 PM IST

कुल्लू: कोरोना महामारी के बीच चार माह बाद कुल्लू-मनाली स्थित भुंतर एयरपोर्ट से गुरुवार को हवाई सेवा शुरू हो गई है. इस उड़ान में दिल्ली से कुल्लू 12 यात्री पहुंचे और कुल्लू से दिल्ली दो यात्रियों ने प्रस्थान किया.

हफ्ते के तीन दिन सोमवार, गुरुवार, एवं शनिवार को विमान दिल्ली-कुल्लू-दिल्ली उड़ान भरेगा. यात्रियों और कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सभी प्रकार के नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है.

बता दें कि दिल्ली से भुंतर का किराया करीब 6500 रुपये, जबकि भुंतर से दिल्ली का किराया करीब 14,000 रुपये तक है. दिल्ली से सुबह 6:45 बजे उड़ान होगी और सुबह 8:05 बजे जहाज लैंड करेगा. यहां साढ़े आठ बजे दिल्ली के लिए जहाज रवाना होगा और 9:50 बजे दिल्ली लैंड करेगा.

दिल्ली से फ्लाइट में 50-55 यात्री आ सकेंगे, जबकि भुंतर से मात्र 20 यात्री एक समय में जा सकेंगे. भुंतर एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि यह जनता के लिए अच्छी बात है कि दिल्ली से भुंतर एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा की सुविधा शुरू हुई है.

हालांकि एयरलाइंस की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए किराए में भी कटौती की गई है. दिल्ली से भुंतर के लिए साढ़े पांच हजार और भुंतर से दिल्ली के लिए 11 हजार किराया किया गया है.

भुंतर एयरपोर्ट में कोविड-19 के चलते सभी तरह की व्यवस्था की गई है. जहां कॉन्टेक्ट सुविधा भी दी जा रही है और प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य चेकअप केंद्र भी स्थापित किया गया है.

पढ़ें: वाहन चालकों पर कुल्लू पुलिस की रहेगी नजर, लगाए गए ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे

कुल्लू: कोरोना महामारी के बीच चार माह बाद कुल्लू-मनाली स्थित भुंतर एयरपोर्ट से गुरुवार को हवाई सेवा शुरू हो गई है. इस उड़ान में दिल्ली से कुल्लू 12 यात्री पहुंचे और कुल्लू से दिल्ली दो यात्रियों ने प्रस्थान किया.

हफ्ते के तीन दिन सोमवार, गुरुवार, एवं शनिवार को विमान दिल्ली-कुल्लू-दिल्ली उड़ान भरेगा. यात्रियों और कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सभी प्रकार के नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है.

बता दें कि दिल्ली से भुंतर का किराया करीब 6500 रुपये, जबकि भुंतर से दिल्ली का किराया करीब 14,000 रुपये तक है. दिल्ली से सुबह 6:45 बजे उड़ान होगी और सुबह 8:05 बजे जहाज लैंड करेगा. यहां साढ़े आठ बजे दिल्ली के लिए जहाज रवाना होगा और 9:50 बजे दिल्ली लैंड करेगा.

दिल्ली से फ्लाइट में 50-55 यात्री आ सकेंगे, जबकि भुंतर से मात्र 20 यात्री एक समय में जा सकेंगे. भुंतर एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि यह जनता के लिए अच्छी बात है कि दिल्ली से भुंतर एयरपोर्ट पर हवाई यात्रा की सुविधा शुरू हुई है.

हालांकि एयरलाइंस की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए किराए में भी कटौती की गई है. दिल्ली से भुंतर के लिए साढ़े पांच हजार और भुंतर से दिल्ली के लिए 11 हजार किराया किया गया है.

भुंतर एयरपोर्ट में कोविड-19 के चलते सभी तरह की व्यवस्था की गई है. जहां कॉन्टेक्ट सुविधा भी दी जा रही है और प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य चेकअप केंद्र भी स्थापित किया गया है.

पढ़ें: वाहन चालकों पर कुल्लू पुलिस की रहेगी नजर, लगाए गए ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरे

Last Updated : Jul 16, 2020, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.