कुल्लू: जिला की बेटी अब स्विट्जरलैंड में पर्यटन को बढ़ावा देगी. इसके लिए स्विट्जरलैंड सरकार ने विंटर स्पोर्ट्स में लोहा मनवाने वाली आंचल ठाकुर को वहां आने का न्यौता दिया है. विंटर टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए भारत से आंचल का चयन हुआ है.
पिता रोशन ठाकुर ने कहा कि हाल ही में स्विट्जरलैंड सरकार के अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया. उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आंचल को स्विट्जरलैंड आने का न्यौता दिया है. इसके लिए ईमेल भी मिली है. आंचल ने वहां जाने की हामी भर दी है. उनके आने-जाने और रहने का खर्चा वहां की सरकार ही उठाएगी.
यही नहीं पर्यटन को बढ़ावा देने की एवज में आंचल को अच्छी फीस भी दी जाएगी. वह 3 मार्च को रवाना होंगी और 9 मार्च को वापस आएंगी. इस दौरान वहां के विभिन्न पर्यटक स्थलों को प्रमोट करेगी. वहीं, आंचल का कहना है कि स्विट्जरलैंड सरकार के आग्रह पर वह वहां जाएगी.
गौर रहे कि हाल ही में उत्तराखंड के औली में हुई विंटर स्पोर्ट्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी आंचल ने गोल्ड व सिल्वर मेडल हासिल कर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है.
ये भी पढ़ें: खबर का असर: 30 सालों से बिना बिजली के रह रही महिला को मिला बिजली कनेक्शन