ETV Bharat / state

सतलुज में आया उफान, खतरे में लोगों की जान - hpcl

न दिनों गर्मी के चलते ग्लेशियरों से पिघल रही बर्फ के कारण सतलुज का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने के कारण पोवारी के समीप छोटा बाजार में एचपीपीसीएल परियोजना की निर्माणाधीन साइट पर एक बार फिर भूस्खलन हुआ है.

सतलुज नदी
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 12:18 PM IST

किन्नौर: पिछले दो दिनों से किन्नौर में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से किन्नौर जिला में पोवारी समेत सतलुज के साथ लगते गावों के लौगों में दहशत का माहौल है. बढ़ते जलस्तर के कारण एचपीसीएल की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है.

इन दिनों गर्मी के चलते ग्लेशियरों से पिघल रही बर्फ के कारण सतलुज का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने के कारण पोवारी के समीप छोटा बाजार में एचपीपीसीएल परियोजना की निर्माणाधीन साइट पर एक बार फिर भूस्खलन हुआ है. जलस्तर बढ़ने के कारण यहां पहले भी भूस्खलन हो चुका है.

वीडियो

पिछले वर्ष एचपीपीसीएल ने इस स्थान रिसाव को देखते हुए दीवार भी लगाई थी, लेकिन लगाई गई दीवार भी सतलुज नदी के पानी में डूब चुकी है. फिल्हाल बढ़ते हुए जलस्तर के कारण एचपीपीसीएल प्रबंधन की तरफ से दो दिन पहले रेड अलर्ट दिया गया है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डैम के फलड गेट भी खोले जा सकते हैं लोगों को नदी के आसपास न जाने की सलाह देने के साथ-साथ जगह जगह चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं.

किन्नौर: पिछले दो दिनों से किन्नौर में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने से किन्नौर जिला में पोवारी समेत सतलुज के साथ लगते गावों के लौगों में दहशत का माहौल है. बढ़ते जलस्तर के कारण एचपीसीएल की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है.

इन दिनों गर्मी के चलते ग्लेशियरों से पिघल रही बर्फ के कारण सतलुज का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने के कारण पोवारी के समीप छोटा बाजार में एचपीपीसीएल परियोजना की निर्माणाधीन साइट पर एक बार फिर भूस्खलन हुआ है. जलस्तर बढ़ने के कारण यहां पहले भी भूस्खलन हो चुका है.

वीडियो

पिछले वर्ष एचपीपीसीएल ने इस स्थान रिसाव को देखते हुए दीवार भी लगाई थी, लेकिन लगाई गई दीवार भी सतलुज नदी के पानी में डूब चुकी है. फिल्हाल बढ़ते हुए जलस्तर के कारण एचपीपीसीएल प्रबंधन की तरफ से दो दिन पहले रेड अलर्ट दिया गया है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए डैम के फलड गेट भी खोले जा सकते हैं लोगों को नदी के आसपास न जाने की सलाह देने के साथ-साथ जगह जगह चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं.

Intro:पिछले दो दिनों से सतलुज नदी के जलस्तर बढ़ने से किन्नौर के पोवारी समेत अन्य सतलुज के आसपास गाँव के लोगो मे खोफ का मंजर छाया हुआ है,इन दिनों गर्मी के चलते पहाड़ियों से बर्फ़ व ग्लेशियर के पिघलने से किन्नौर के छोटे छोटे नदियों व नालों में पानी बढ़ने से सतलुज में इन नदियों का विलय होने के बाद सतलुज का जलस्तर बढ़ गया है Body:जिसकारण पोवारी बाज़ार के समीप छोटा बाज़ार जहां पहले भी सतलुज के जलस्तर बढ़ने से भूस्खलन हुआ था ठीक उसी स्थान पर जहां एचपीपीसीएल के परियोजना निर्माणाधीन का कार्य चला है वहाँ पर एक बार फिर जलस्तर के बढ़ने से भूस्खलन हो रहा है हालांकि पिछले वर्ष एचपीपीसीएल द्वारा इस स्थान पर एनएच पांच के रिसाव को देखते हुए दीवार भी लगाई गई थी लेकिन उस दीवार को भी सतलुज का पानी अपने आगोश के ले चुका है एचपीपीसीएल प्रबंधन की तरफ से पिछले दो दिन पहले रेड लाइट का सायरन दे दिया गया है और नदी के आसपास न जाने की सूचना भी जारी कर जगह जगह खतरे के साइन बोर्ड भी लगाए गए है। Conclusion:वहीं सतलुज नदी के आसपास बसे हुए गाँव के लोगो को भी नदी के आसपास न जाने के निर्देश दिए गए है। और सतलुज के जलस्तर का प्रभाव इसी तरह तेज़ रहा तो कभी भी सतलुज पर स्थित परियोजना निर्माणाधीन कम्पनी डेम्ब के फट्टे खोल सकते है फिलहाल अभी जिला प्रशासन द्वारा डेम्ब के फट्टे खोंलने की सूचना जारी नही किया गया है।



वीडियो------पोवारी समीप सतलुज का बड़ा जलस्तर ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.