ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: किन्नौर की सुनीला नेगी ने CM राहत कोष में दिए 1 लाख - kinnaur news

सोमवार को सांगला तहसील की कुमारी सुनीला नेगी ने कोविड-19 से जंग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख 111 रुपये का अंशदान उपायुक्त किन्नौर के माध्यम से भेजा है. उन्होंने अपने पेंशन से प्रदेश में कर्फ्यू के दौरान भूखे मजदूरों और कोरोना वीरों को सहायता के लिए दान दीया है.

Chief Minister Relief Fund
डीसी किन्नौर को सहायता राशि भेंट करती कुमारी सुनीला नेगी.
author img

By

Published : May 4, 2020, 9:07 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण के बाद किन्नौर के कई लोग, संस्थाएं, संगठन सहायता के लिए सामने आ रहे है. इसी तरह सोमवार सांगला तहसील की कुमारी सुनीला नेगी ने कोविड-19 से जंग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1 लाख 111 रुपये का अंशदान उपायुक्त किन्नौर के माध्यम से भेजा है.

कुमारी सुनीला नेगी का कहना है कि वे एक पढ़ी लिखी महिला है और उन्होंने बहुत अपना समय शिक्षा के क्षेत्र में बतौर उपनिदेशक के तौर पर काम किया है.

रिटायरमेंट के बाद वह अपने घर पर सामाजिक कार्यो में व्यस्त रहती है, लेकिन देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के बाद से लोग हर क्षेत्र में कोरोना की जंग को जितने के लिए अपनी सहभागिता निभा रहे हैं.

इसको देखते हुए उन्होंने ने अपने पेंशन से 1 लाख 111 रुपये का अंशदान मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेजा है, जिससे प्रदेश में कर्फ्यू के दौरान भूखे मजदूरों और कोरोना वीरों को सहायता मिल सके. उन्होंने कहा कि आज देश कोरोना संक्रमण से झूझ रहा है.

ऐसे में हर व्यक्ति को इस जंग में सहायता के लिए सामने आना चाहिए.बता दें कि जिला किन्नौर में अबतक कई देवी-देवताओं व स्थानीय लोगों ने कोरोना संक्रमण से लड़ रहे वीरो व गरीबों के लिए अंशदान दिया है, जिसमें सबसे खास कुमारी सुनीला नेगी ने मिसाल कायम की है.

इन्होंने अपने पेंशन से 1 लाख 111 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेजे हैं. यह किन्नौर में अबतक का व्यक्तिगत रुप से सबसे अधिक अंशदान है.

किन्नौर: जिला किन्नौर में कोरोना संक्रमण के बाद किन्नौर के कई लोग, संस्थाएं, संगठन सहायता के लिए सामने आ रहे है. इसी तरह सोमवार सांगला तहसील की कुमारी सुनीला नेगी ने कोविड-19 से जंग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 1 लाख 111 रुपये का अंशदान उपायुक्त किन्नौर के माध्यम से भेजा है.

कुमारी सुनीला नेगी का कहना है कि वे एक पढ़ी लिखी महिला है और उन्होंने बहुत अपना समय शिक्षा के क्षेत्र में बतौर उपनिदेशक के तौर पर काम किया है.

रिटायरमेंट के बाद वह अपने घर पर सामाजिक कार्यो में व्यस्त रहती है, लेकिन देश व प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के बाद से लोग हर क्षेत्र में कोरोना की जंग को जितने के लिए अपनी सहभागिता निभा रहे हैं.

इसको देखते हुए उन्होंने ने अपने पेंशन से 1 लाख 111 रुपये का अंशदान मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेजा है, जिससे प्रदेश में कर्फ्यू के दौरान भूखे मजदूरों और कोरोना वीरों को सहायता मिल सके. उन्होंने कहा कि आज देश कोरोना संक्रमण से झूझ रहा है.

ऐसे में हर व्यक्ति को इस जंग में सहायता के लिए सामने आना चाहिए.बता दें कि जिला किन्नौर में अबतक कई देवी-देवताओं व स्थानीय लोगों ने कोरोना संक्रमण से लड़ रहे वीरो व गरीबों के लिए अंशदान दिया है, जिसमें सबसे खास कुमारी सुनीला नेगी ने मिसाल कायम की है.

इन्होंने अपने पेंशन से 1 लाख 111 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेजे हैं. यह किन्नौर में अबतक का व्यक्तिगत रुप से सबसे अधिक अंशदान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.