किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह हल्की बर्फबारी हुई थी. जिससे समूचा जिला ठंड की चपेट में आ गया है. किन्नौर तापमान शून्य से नीचे लुढ़क गया है. तापमान में गिरावट के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
दिन में बर्फबारी थमने के बाद देर शाम एक बार फिर से मौसम खराब हुआ और लगातार बर्फबारी शुरू हुई है. बर्फबारी के कारण सांगला की तरफ जाने वाले वाहनों के पहिए थम चुके हैं, क्योंकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सड़कों पर काफी बर्फ जम चुकी है जिससे वाहनों के टायर फिसल रहे हैं.
बता दें कि जिला के छितकुल, कुनोचारनग, हांगो, नाको में देर शाम से लगातार हुई बर्फबारी से बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है जिससे कल सुबह तक जिला के कई क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही थम सकती है.
ये भी पढ़ें- युवक पर तलवार से हमला करने का मामला: सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस