किन्नौरः शुक्रवार देर शाम हुई बर्फबारी की वजह से कई सड़क मार्गों पर आवाजाही प्रभावित हुई है. लोगों की समस्या को देखते हुए ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग ने जेसीबी मशीनों और मजदूरों सड़क से बर्फ हटाने में लगाया है.
बता दें कि बीती रात हुई बर्फबारी के बाद जिला में 110 सड़क संपर्क मार्गों में से 20 संपर्क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, लेकिन बिजली सेवा सुचारू रूप से चल रही है. वहीं, पीने के पानी की समस्या से भी लोगों को कुछ राहत मिली है.
पीडब्ल्यूडी विभाग की नई तकनीक के जेसीबी मशीनों के ब्लेड भी बदले हैं. जिससे बर्फ हटाते समय सड़कों की मेटलिंग उखड़ने का भी खतरा काफी कम हो जाएगा.