ETV Bharat / state

किन्नौर में बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, 20 संपर्क मार्गों पर वाहनों के थमे पहिए - road restoreration started in kinnaur

किन्नौर में बीती रात हुई बर्फबारी के बाद जिला में 110 सड़क संपर्क मार्गों में से 20 संपर्क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, लेकिन बिजली सेवा सुचारू रूप से चल रही है. वहीं, पीने के पानी की समस्या से भी लोगों को कुछ राहत मिली है.

road restoreration started in kinnaur
किन्नौर में ताजा बर्फबारी
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 1:25 PM IST

किन्नौरः शुक्रवार देर शाम हुई बर्फबारी की वजह से कई सड़क मार्गों पर आवाजाही प्रभावित हुई है. लोगों की समस्या को देखते हुए ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग ने जेसीबी मशीनों और मजदूरों सड़क से बर्फ हटाने में लगाया है.

बता दें कि बीती रात हुई बर्फबारी के बाद जिला में 110 सड़क संपर्क मार्गों में से 20 संपर्क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, लेकिन बिजली सेवा सुचारू रूप से चल रही है. वहीं, पीने के पानी की समस्या से भी लोगों को कुछ राहत मिली है.

वीडियो.

पीडब्ल्यूडी विभाग की नई तकनीक के जेसीबी मशीनों के ब्लेड भी बदले हैं. जिससे बर्फ हटाते समय सड़कों की मेटलिंग उखड़ने का भी खतरा काफी कम हो जाएगा.

किन्नौरः शुक्रवार देर शाम हुई बर्फबारी की वजह से कई सड़क मार्गों पर आवाजाही प्रभावित हुई है. लोगों की समस्या को देखते हुए ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग ने जेसीबी मशीनों और मजदूरों सड़क से बर्फ हटाने में लगाया है.

बता दें कि बीती रात हुई बर्फबारी के बाद जिला में 110 सड़क संपर्क मार्गों में से 20 संपर्क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं, लेकिन बिजली सेवा सुचारू रूप से चल रही है. वहीं, पीने के पानी की समस्या से भी लोगों को कुछ राहत मिली है.

वीडियो.

पीडब्ल्यूडी विभाग की नई तकनीक के जेसीबी मशीनों के ब्लेड भी बदले हैं. जिससे बर्फ हटाते समय सड़कों की मेटलिंग उखड़ने का भी खतरा काफी कम हो जाएगा.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

बर्फभारी के बाद सड़को पर उतरी पीडब्ल्यूडी विभाग की मशीनें व मजदूर,दुर्घम क्षेत्रो में बर्फभारी से थमी जनजीवन की पटरी।

किन्नौर-जिला किंन्नौर में पिछले कई दिनों से बर्फभारी के बीच कुछ दिन मौसम साफ रहा था लेकिन देर शाम हुई बर्फभारी ने सड़को समेत पैदल मार्गो पर सफेद चादर बिछा दी है जिसके बाद अब रिकांगपिओ में वाहनो की आवाजाही प्रभावित हुई है ऐसे में जल्द ही पीडब्ल्यूडी विभाग ने जेसीबी मशीनों को व मजदूरों को सड़कों पर उतार दिया है और सड़कों से बर्फ़ हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है।




Body:बता दे कि बीते रात हुई बर्फभारी के बाद जिला में 110 सड़क सम्पर्क मार्गो में से 20 सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हुए है लेकिन बिजली,सुचारू रूप से चली हुई है वही पीने के पानी की समस्यासे भी अब निजात मिली है जिला में आज सभी सड़को पर पीडब्ल्यूडी विभाग की नई तकनीकी के जेसीबी मशीनो के ब्लेड भी बदले गए है जिससे बर्फ़ हटाते हुए सड़को के ब्लेक मेटलिंग के उखड़ने की कम उम्मीद है।


Conclusion:वही इस बर्फभारी के बाद सुबह 11 बजे के करीब जिला में हल्की धूप खिलने के बाद जिला के लोगो ने भी अब अपने मकानों के छतों से बर्फ़ को हटाना शुरू कर दिया है बता दे कि फरवरी माह में बर्फ़ काफी भारी व पानी से भरा होता है जो काफी वजनदार भी होता हैं जिसे हटाने में काफी दिक्कते भी आती है वही बीते रात हुई बर्फ़भारी से फिलहाल जिला में कोई नुकसान की सूचना प्रशासन की तरफ से नही आई है वही जिला के दुर्घम क्षेत्रों में जनजीवन अस्तव्यस्त चला हुआ है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.