ETV Bharat / state

झमाझम बारिश से खिले बागवानों के चेहरे, सेब की फसल को रस्टिंग से मिलेगी निजात

किन्नौर में सोमवार को हुई बारिश बागवानों व किसानों की सभी नकदी फसलों के लिए भरपूर मानी जा रही है. बारिश न होने की वजह से सेब की फसल में रस्टिंग की बीमारी हो रही थी. अब बारिश के बाद सेब की फसल पर जहां सूखे की मार खत्म होगी. वहीं, रस्टिंग से भी निजात मिलेगी.

बारिश से खिले बागवानों के चेहरे.
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 11:51 PM IST

किन्नौर: जिला में शाम छह बजे के बाद शुरू हुई बारिश से बागवानों के चेहरे खिल उठे. जिला में पिछले कई दिनों से बारिश न होने से सेब की फसल पर सूखे की मार पड़ रही थी.

वीडियो.

बारिश न होने की वजह से जहां सूखे की मार से सेब में रस्टिंग नाम की बीमारी फैल रही थी. वहीं, ड्रॉपिंग भी जारी था. इसी के चलते सोमवार शाम हुई झमाझम बारिश से बागवानों के चेहरे पर खिल उठे.

बागवानों व किसानों की सभी नकदी फसलों के लिए ये बारिश भरपूर मानी जा रही है. ये बारिश किन्नौर के बागवानों के लिए बेहद लाभदायक मानी जा रही है.

किन्नौर: जिला में शाम छह बजे के बाद शुरू हुई बारिश से बागवानों के चेहरे खिल उठे. जिला में पिछले कई दिनों से बारिश न होने से सेब की फसल पर सूखे की मार पड़ रही थी.

वीडियो.

बारिश न होने की वजह से जहां सूखे की मार से सेब में रस्टिंग नाम की बीमारी फैल रही थी. वहीं, ड्रॉपिंग भी जारी था. इसी के चलते सोमवार शाम हुई झमाझम बारिश से बागवानों के चेहरे पर खिल उठे.

बागवानों व किसानों की सभी नकदी फसलों के लिए ये बारिश भरपूर मानी जा रही है. ये बारिश किन्नौर के बागवानों के लिए बेहद लाभदायक मानी जा रही है.


---------- Forwarded message ---------
From: ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Mon, Jun 24, 2019, 8:33 PM
Subject: अनिल कुमार नेगी किन्नौर 24 जून
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


किन्नौर में हुई बारिश से बागवानों खिले चेहरे,बिना बारिश के सेब की फसल में पनप रही थी बीमारियां,बारिश से ड्रॉपिंग की समस्या से मिलेगी निजात।

किन्नौर में आज छह बजे के बाद बारिश शुरू हुई जिसके चलते किन्नौर के बागवान किसानों के चेहरे खिल उठे है,पिछले कई दिनों से बारिश नही होने के कारण सेब की फसल पर भी सूखे की मार पड़ रही थी जिसके चलते किन्नौर में सेब की फसल में सूखे से सेब में रस्टिंग नाम की बीमारी फैल रही थी और ड्रॉपिंग भी जारी था लेकिन आज बारिश होने के कारण बागवानों व किसानों को सभी नकदी फसलों के लिए बारिश भरपूर हुई है,और सूखे से निजात मिली है। किन्नौर में जहां फसलों के लिए बारिश को अमृत रूपी देखा जा रहा है वही लोगो को गर्मी से भी निजात मिली है।



वीडियो---किन्नौर में बारिश होते हुए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.