किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. गुरूवार रात को जिला में हल्की बर्फबारी देखने को मिली है. इसके बाद किन्नौर की पहाड़ियों समेत किन्नौर के निचले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है.
ऐसे में अब एक बार फिर से बर्फबारी से सेब बागवानों के काम प्रभावित हुए है. वहीं, रिकांगपिओ क्षेत्र में फिलहाल वाहनों की आवाजाही थम गई है. सड़कें बंद होने से लोगों को पैदल ही मंजिल तक पहुंचना पड़ा, लेकिन हल्की बर्फबारी के बाद एनएच-5 पर वाहन सुचारू रूप से चल रहे हैं.
बताते चलें कि जिला किन्नौर में चार दिन मौसम बिल्कुल खुशमिजाज था और इस बीच लोगों ने अपने रुके हुए सारे काम करना शुरू कर दिए थे. वहीं, बागवानों ने भी सेब के बगीचों में प्रूनिंग, पेस्टिंग और खाद डालने का काम काफी हद तक पूरा कर लिया है.
जिला में इस वर्ष बर्फबारी ने करीब दस से अधिक बार दस्तक दे दी है. इस सीजन के दौरान जिला का तापमान माइनस 10 डिग्री से 18 डिग्री के बीच रहा है. जिससे पानी की सारी पाइपलाइनें जम गई हैं.
बता दें कि बीती रात हुई बर्फबारी के बाद बिजली सेवा सुचारू रूप से चली रही है. बर्फबारी के बाद अबतक प्रशासन और पुलिस की तरफ से किसी के जानमाल की नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि अभी भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं, जो बर्फबारी के संकेत दे रहे हैं और पहाड़ों पर हल्की हल्की बर्फबारी जारी है.