किन्नौर: बुधवार को सीएम जयराम ठाकुर जिलेभर में विकासात्मक कार्यो का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. जिसके लिए प्रशासन ने रिकांगपिओ बचत भवन में तैयारी कर ली है.
इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव हारा ने पत्रकारों से बातचीच करते हुए बताया करीब 170 करोड़ के विकासात्मक कार्यो का उद्घाटन किया जाएगा. इसके साथ ही साथ कई कार्यों का शिलान्यास भी होगा.
उन्होंने बताया कि पिछले ढाई वर्षों में भाजपा सरकार ने करोड़ों का विकास का काम किया है. पिछली सरकार में रूके हुए सभी कार्यों को भी पूरा किया गया. साथ ही सरकार ने हंगरांग घाटी, कल्पा खंड और निचार खंड के कई क्षेत्रों में शिलान्यास किए गए कामों को पूरा किया.
उन्होंने कहा कि इस महत्वूवर्ण उद्घाटन में काफनु हेलीपैड, कटगांव में बाढ़ सुरक्षा के लिए बड़ी दीवार का निर्माण, बॉयज हॉस्टल निचार, सराय भवन भावागनगर, टापरी सेब मंडी इसके अलावा कई और कार्य जिनका उद्घाटन किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि रिकांगपिओ के बचत भवन में सभी भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी, चुने हुए प्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे उद्घाटन ऐतिहासिक बनने जा रहे हैं. जिसके लिए यहां की जनता और भाजपा सीएम जयराम का आभार मानती है.
ये भी पढ़ें :370 साल पुराना है अयोध्या और कुल्लू का रिश्ता, मंदिर निर्माण के लिए दिया जाएगा शगुन