पालमपुर : गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. वहीं, अब देशभर में चीन के प्रति गुस्सा भी लोगों में देखा जा रहा हैं. लोग अब चीनी सामान के बहिष्कार करने की भी अपील कर रहे हैं, ताकि चीन को आर्थिक रुप से कमजोर किया जा सके.
चीनी सामान का बहिष्कार
पालमपुर के मारंडा में भी आज स्थानीय युवाओं ने चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए और चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की. साथ में चीन के राष्ट्रपति का पुतला जला कर विरोध जताया. गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को मोमबत्ती जलाकर श्रदांजलि दी गई.
वहीं, युवा मंडल के सदस्य अनिल वर्मा ने कहा कि गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद भारतीय सैनिकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई. युवाओं ने सरकार ने अपील करते हुए कहा कि अगर चीन बॉर्डर पर जाने की जरूरत पड़ती है, तो सभी युवा वहां जाने को तैयार हैं. सेना और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चीन से हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.
रोज हो रहा विरोध
चीन से झड़प में शहीद हुए जवानों की शहादत के बाद प्रदेश में रोज लोग पुतला जलाकर चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब तक चीनी सामान का बहिष्कार कर उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर नहीं की जाएगी तब तक वह बाज नहीं आएगा.
ये भी पढ़ें :LAC पर चीन क्यों कर रहा है झड़प, 1962-2020 ड्रेगन की चाल 'डिकोड'