कांगड़ा: जिला में देहरा उपमंडल के रक्कड स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में बाहरी राज्यों के ठहराए गए करीब 50 लोगों ने प्रशासन और सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. युवकों ने क्वारंटाइन सेंटर पेश आ रही परेशानियों का वीडियों बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बता दें कि दो दिन पहले बेंगलुरु से लौटें कांगड़ा के लोगों को प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर रक्कड में ठहरने का बंदोबस्त किया है. रक्कड स्कूल में आधार भूत सुविधाओं की कमी को लेकर वहां मौजूद लोगों ने वीडियो वायरल कर दी. जिसके बाद सरकार और प्रशासन पर कई सवाल उठने शुरू हो गए.
वायरल वीडियो में लोगों का कहना है कि वह बेंगलुरु आदि इलाकों में कोरोना वायरस जैसी बिमारी से बिलकुल सुरक्षित थे, लेकिन रकक्ड क्वारंटाइन सैंटर में की गई व्यवस्थाओं को देखकर लगता है कि वह सब यहां सुरक्षित नहीं हैं.
लोगों का आरोप है कि क्वारंटाइन किए गए पचास लोगों के नहाने के लिए सिर्फ दो खुले आसमान के नीचे नल और दो बाल्टियां मुहैया करवाई गई है. यहां पर सभी लोगों के लिए केवल चार शौचालय हैं. जिनकी हालत बेहद खस्ताहाल है. उक्त लोगों ने डीसी कांगड़ा से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां स्थिति जायजा लेकर उनकी परेशानी का हल निकालें.
ये भी पढ़ें: यहां सड़क के लिए वर्षों से तरस रहे ग्रामीण, मरीजों को चारपाई पर लेकर जाना पड़ता है अस्पताल