कांगड़ा: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी मार्ग पर आईपीएच विभाग की लापरवाही के चलते खुले में सीवरेज का पानी लीक होता रहा. सीवरेज की बदबू से इलाके के लोगों और मां ज्वालाजी के मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ी.
जानकारी के मुताबिक ज्वालामुखी मार्ग पर सीवरेज ब्लॉक की शिकायत इलाके के दुकानदारों ने आईपीएच ऑफिस में कर्मियों को दी थी. शिकायत के बाद सीवरेज ब्लॉक साफ करने के बाद कर्मी सड़क पर फैली गंदगी को साफ किए बिना ही चले गए. ब्लॉक खोलने के बाद सीवरेज का गंदा पानी और गंदगी से करीब डेढ़ घंटे तक खुले मार्ग में ही बहती रही.
गंदगी और बदबू से इलाके के दुकानदारों और ज्वालाजी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती रही. जिसके बाद दुकानदारों ने मिलकर सड़क की सफाई करने का जिम्मा उठाया और सड़क पर बहते सीवरेज के पानी और गंदगी को साफ किया. दुकानदारों ने आईपीएच विभाग के सुस्त रवैये की आलोचना की है.
पढ़ें- भाजपा समर्थकों से उलझे नीरज भारती, धारा 144 के उल्लंघन के लिए FIR दर्ज
पढ़ें- नशे में धुत बेटे और भतीजे ने पूर्व सैनिक को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार