ETV Bharat / state

IPH विभाग की लापरवाही से सड़कों पर बहती रही सीवरेज, बदबू से परेशान लोगों ने खुद साफ की गंदगी

ज्वालामुखी मार्ग पर सीवरेज ब्लॉक की शिकायत इलाके के दुकानदारों ने आईपीएच ऑफिस में कर्मियों को दी थी. शिकायत के बाद सीवरेज ब्लॉक साफ करने के बाद कर्मी सड़क पर फैली गंदगी को साफ किए बिना ही चले गए.

author img

By

Published : May 26, 2019, 6:24 AM IST

सीवरेज की मुरम्मत के दौरान सड़क पर फैली गंदगी

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी मार्ग पर आईपीएच विभाग की लापरवाही के चलते खुले में सीवरेज का पानी लीक होता रहा. सीवरेज की बदबू से इलाके के लोगों और मां ज्वालाजी के मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ी.

जानकारी के मुताबिक ज्वालामुखी मार्ग पर सीवरेज ब्लॉक की शिकायत इलाके के दुकानदारों ने आईपीएच ऑफिस में कर्मियों को दी थी. शिकायत के बाद सीवरेज ब्लॉक साफ करने के बाद कर्मी सड़क पर फैली गंदगी को साफ किए बिना ही चले गए. ब्लॉक खोलने के बाद सीवरेज का गंदा पानी और गंदगी से करीब डेढ़ घंटे तक खुले मार्ग में ही बहती रही.

sewerage over flow
सीवरेज की मुरम्मत के दौरान सड़क पर फैली गंदगी

गंदगी और बदबू से इलाके के दुकानदारों और ज्वालाजी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती रही. जिसके बाद दुकानदारों ने मिलकर सड़क की सफाई करने का जिम्मा उठाया और सड़क पर बहते सीवरेज के पानी और गंदगी को साफ किया. दुकानदारों ने आईपीएच विभाग के सुस्त रवैये की आलोचना की है.

पढ़ें- भाजपा समर्थकों से उलझे नीरज भारती, धारा 144 के उल्लंघन के लिए FIR दर्ज

पढ़ें- नशे में धुत बेटे और भतीजे ने पूर्व सैनिक को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी मार्ग पर आईपीएच विभाग की लापरवाही के चलते खुले में सीवरेज का पानी लीक होता रहा. सीवरेज की बदबू से इलाके के लोगों और मां ज्वालाजी के मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ी.

जानकारी के मुताबिक ज्वालामुखी मार्ग पर सीवरेज ब्लॉक की शिकायत इलाके के दुकानदारों ने आईपीएच ऑफिस में कर्मियों को दी थी. शिकायत के बाद सीवरेज ब्लॉक साफ करने के बाद कर्मी सड़क पर फैली गंदगी को साफ किए बिना ही चले गए. ब्लॉक खोलने के बाद सीवरेज का गंदा पानी और गंदगी से करीब डेढ़ घंटे तक खुले मार्ग में ही बहती रही.

sewerage over flow
सीवरेज की मुरम्मत के दौरान सड़क पर फैली गंदगी

गंदगी और बदबू से इलाके के दुकानदारों और ज्वालाजी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती रही. जिसके बाद दुकानदारों ने मिलकर सड़क की सफाई करने का जिम्मा उठाया और सड़क पर बहते सीवरेज के पानी और गंदगी को साफ किया. दुकानदारों ने आईपीएच विभाग के सुस्त रवैये की आलोचना की है.

पढ़ें- भाजपा समर्थकों से उलझे नीरज भारती, धारा 144 के उल्लंघन के लिए FIR दर्ज

पढ़ें- नशे में धुत बेटे और भतीजे ने पूर्व सैनिक को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार


---------- Forwarded message ---------
From: Nitesh Kumar <jminitesh@gmail.com>
Date: Sat, May 25, 2019, 5:36 PM
Subject:
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


ज्वालाजी मार्ग नम्बर 2 में डेढ़ घण्टे तक बहती रही सीवरेज, दुर्घ्न्ध से जनमानस हुआ परेशान

दुकानदारों ने खुद उठाया सफाई का जिम्मा, ब्लॉक खोलने के बाद गंदगी साफ किये बिना लौटे कर्मचारी
ज्वालामुखी, 25 मई (नितेश):  ज्वालामुखी मार्ग नम्बर 2 पर शनिवार डेढ़ घण्टे तक सीवरेज खुले में लीक होती रही जिस बजह से दुकानदारों, श्रद्धालुओं व स्थानीय आने जाने वालों को दुर्गंध का सामना करना पड़ा।
इस बीच दुकानदारो ने आई पी एच कार्यालय में कर्मियों को इस बाबत अवगत करवाया। हैरत की बात ये है कि काफी मशक्त करने के बाद सीवरेज को ठीक करने के बाद कर्मी यहां सड़क पर फैली गंदगी को बिना साफ किये ही चलते बने। आलम ये रहा कि ब्लॉक खोलने के बाद बहती हुई गन्दगी से दुकानदार काफी परेशान हुए। तब सभी दुकानदारों ने मिलकर सड़क की सफाई करने का जिम्मा उठाया ओर काफी देर तक सड़क पर बहाई गयी सीवरेज की सफाई की। इस बीच दुकानदारो ने आई पी एच के सुस्त रवैया की आलोचना की है। 
फ़ोटो कैप्शन
1. ज्वालाजी : ज्वालाजी मार्ग नम्बर 2 में सीवरेज की मुरम्मत के दौरान सड़क पर फैली सीवरेज की गंदगी। नितेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.