धर्मशाला: निजी बस ऑपरेटर्स ने अपनी मांगें पूरी न होने पर बसों को खड़ी करके रोष जताने की चेतावनी दी है. उन्होंने परिवहन विभाग पर उन्हें गेम प्लान के तहत रोड से बाहर करने के प्रयास करने का आरोप लगाया है.
दरअसल निजी बस ऑपरेटर्स यूनियन जिला कांगड़ा की बैठक जिला परिषद सभागार धर्मशाला में जिलाध्यक्ष हैप्पी अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में जेएनएनयूआरएम की बसों को स्टे के बावजूद चलाने, पूर्व सरकार द्वारा बनाई गई गर्वनमेंट अंडरटेकिंग स्कीम, रूट परमिट ट्रांसफर जो कि बंद किया गया है, उसे बहाल करने पर चर्चा की गई. बैठक में जिला भर के निजी बस ऑपरेटर्स ने भाग लेकर प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग पर उनकी मांगों और हितों की अनदेखी का आरोप लगाया.
निजी बस ऑपरेटर यूनियन जिला कांगड़ा के अध्यक्ष हैप्पी अवस्थी ने कहा कि परिवहन विभाग ने गेम प्लान के तहत निजी बस ऑपरेटर्स को रोड से बाहर करने के लिए जेएनएनयूआरएम की बसें चलाई हैं. गर्वनमेंट अंडरटेकिंग स्कीम को लेकर निजी बस आपरेटर्स ने रणनीति बनाई है कि लड़ाई को किस तरह लड़ा जाए. रूट परमिट ट्रांसफर करने पर विभाग ने प्रतिबंध लगा रखा है, उसे हटाने को लेकर भी निजी बस ऑपरेटर्स ने बैठक में चर्चा की. सरकार और परिवहन विभाग ने जल्द हमारी मांगों को नहीं माना तो निजी बस ऑपरेटर्स अपनी गाड़ियां खड़ी करके शांतिपूर्वक रोष जताएंगे.
ये भी पढे़ं - नैक और NIRF की रैंकिंग में सुधार के लिए HPU ने की कवायद तेज, एक्सपर्ट कमेटी करेगी प्री विजिट