धर्मशाला: कोरोना वायरस हर दिन लोगों की आफत को बढ़ा रहा है. कोरोना वायरस को नियंत्रण करने के लिए दुनिया भर में लॉकडाउन किया गया. वहीं, अब प्रदेश में अनलॉक शुरू किया गया है, जिसके तहत छूट के दायरे को बढ़ाना शुरू किया गया है.
वहीं, केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में भी बुधवार को एमए हिंदी 4 समेस्टर, एमए संस्कृत 4 समेस्टर की एंड टर्म परीक्षा का आयोजन करवाया गया. इसमें केंद्रीय विश्वविद्यालय के 36 छात्रों ने भाग लिया था. ये परीक्षा सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े12 बजे तक चली.
वहीं, सीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि 36 छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 17 ने हिंदी विषय और 19 ने संस्कृत विषय की परीक्षा दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों का पूरी तरह से पालन किया गया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में अभिभावकों को राहत, केवल ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे निजी स्कूल
डॉ. संजीव शर्मा ने कहा कि कोविड 19 के चलते सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के तहत एक समय में विश्विद्यालय के अधिक छात्र इकट्ठे न हो सके इस के लिए विभिन्न अध्ययन कार्यक्रमों की परीक्षा अलग अलग आयोजित की गई है.
केंद्रीय विश्वविद्यालय में अन्य विषय की परीक्षा 20 जून के बाद होगी. केंद्रीय विश्वविद्यालय में एमए इतिहास और एमए राजनीति शास्त्र की 4 समेस्टर की परीक्षा 20 जून के बाद होगी. इसके अलावा अन्य अध्ययन कार्यक्रमों की परीक्षा 1 जुलाई से होगी.
ये भी पढ़ें: पुनर्मूल्यांकन करवाने के इच्छुक परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू