नूरपुरः हिमाचल प्रदेश गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन ने जसूर आईपीएच विश्राम गृह में वार्षिक सम्मान समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया. समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सरदारी लाल गुप्ता ने की. इस मौके पर 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने बाले वरिष्ठ पेंशनर्स को सम्मानित किया गया. एस.एल. गुप्ता ने संगठन की ओर से पेंशनर्ज के हित में किए जा रहे कार्यों बारे जानकारी दी.
सरकार से की मांग
एस.एल. गुप्ता ने कहा कि एसोसिएशन लंबे समय से पेंशनर्ज के हित में कार्य कर रही है. एस.एल गुप्ता ने 65-70 और 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पेंशनर्ज को 5 से 15 प्रतिशत की पेंशन बढ़ोतरी और 2 साल के अंतराल में एक पेंशन यात्रा भत्ते के रूप में सरकार से देने की मांग की. वहीं, 1/1/2016 से रिवाइज्ड पे स्केल लागू करने के लिए भी सरकार से अनुरोध किया.
ये भी पढ़ेंः- पहाड़ों पर खतरनाक हुआ सफर, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से तांदी के बीच 6 जगह हिमस्खलन